Can thyroid cause low blood pressure: आजकल लोगों में थायरॉइड की समस्या तेजी से बढ़ रही है। थायरॉइड आमतौर पर खराब जीवनशैली फॉलो करने से होता है। अगर आप एक तनावपूर्ण जीवन जी रहे हैं तो संभव है कि आप थायरॉइड के शिकार हो जाएं। इसके अलावा आपका खान-पान भी काफी हद तक थायरॉइड के लिए जिम्मादार माना जाता है। थायरॉइड के मरीजों में अक्सर यह कंफ्यूजन रहती है कि थायरॉइड होने पर ब्लड प्रेशर कम हो जाता है या नहीं? अगर आप भी इस कंफ्यूजन को लेकर परेशान हैं तो ऐसे में इस लेख को जरूर पढ़ें।
देखा जाए तो थायरॉइड कहीं न कहीं आपके ब्लड प्रेशर पर भी असर डालता है। अगर आपको थायरॉइड की समस्या है तो ऐसे में हो सकता है कि आपका ब्लड प्रेशर कम हो जाए। इसलिए थायरॉइड के मरीजों को यह ध्यान रखना चाहिए कि थायरॉइड को नियंत्रित रखें। इस बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए हमने यशोदा हॉस्पिटल के इंटरनल मेडिसिन के सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एपी सिंह से बातचीत की। (Kya Thyroid Hone Par Blood Pressure Kam Hota Hai) -
क्या थायरॉइड होने पर ब्लड प्रेशर कम हो जाता है?
डॉक्टर के मुताबिक थायरॉइड न केवल ब्लड प्रेशर पर बल्कि, आपके हार्ट को भी कुछ मामलों में प्रभावित कर सकता है। अगर आप थायरॉइड से परेशान हैं तो ऐसे में ब्लड प्रेशर कम हो सकता है। आमतौर पर थायरॉइड ग्रंथि या हार्मोन ब्लड प्रेशर और कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम को नियंत्रित (How to Keep Cardiovascular System Healthy) रखने में काफी मददगार होता है।
लेकिन, जब थायरॉइड हार्मोन सुचारू रूप से काम नहीं करता है या अनियंत्रित हो जाता है तो इसका असर आपके ब्लड प्रेशर पर इस तरह पड़ता है कि ऐसे में धमनियां कम लचीली हो जाती हैं और ऐसे में ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। कुछ मामलों में ब्लड प्रेशर कम भी हो सकता है।
थायरॉइड में कैसे पड़ता है ब्लड प्रेशर पर असर?
थायरॉइड में ब्लड प्रेशर पर असर पड़ने के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। आमतौर पर जब आप हाइपोथायरॉइड्जम यानि अंडरएक्टिव थायरॉइड से ग्रसित होते हैं तो ऐसे में थायरॉइड ग्रंथि शरीर में पर्याप्त थायरॉइड हार्मोन का उत्पादन नहीं कर पाती है। इसके चलते शरीर में सुस्ती, थकान आदि होने लगता है।
इससे कई बार हार्ट के फंक्शन्स सुचारू रूप से काम नहीं करते हैं, जिसका नतीजा आपका ब्लड प्रेशर कम (Low BP Causes) होने लगता है। थायरॉइड हार्मोन सीधेतौर पर आपके हार्ट रेट पर असर डालता है। जब थायरॉइड हार्मोन लो होता है तो ऐसे में हार्ट ठीक तरह से पंप नहीं कर पाता है और रक्त वाहिलाओं में संकुचन आ जाता है। इससे आपका ब्लड प्रेशर कम हो सकता है।
थायरॉइड के मरीज ब्लड प्रेशर को कैसे नियंत्रित रखें?
- थायरॉइड के मरीज ब्लड प्रेशर को कई तरीकों से मैनेज रख सकते हैं।
- इसके लिए आपको अपना वजन कम करने के साथ-साथ शारीरिक गतिविधियों को बढ़ाने की जरूरत है।
- थायरॉइड के मरीजों को ब्लड प्रेशर नियंत्रित रखने के लिए स्ट्रेस कम करने के साथ ही शराब पीने और धूम्रपान करने से बचना चाहिए।
- इसके लिए आपको एक अच्छी और हेल्दी डाइट लेनी चाहिए, जिसमें फल, सब्जियों और साबुत अनाज की मात्रा हो।
- ऐसे में आपको दिनभर में कम से कम 6 से 8 घंटे की नींद जरूर पूरी करनी चाहिए।
- ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखने के लिए आपकी नियमिततौर पर ब्लड प्रेशर चेक करते रहना चाहिए।
थायरॉइड के शुरुआती लक्षण क्या होते हैं?
- थायरॉइड होने पर शुरूआत में ही कई लक्षण देखने को मिल सकते हैं।
- थायरॉइड होने पर शुरूआत में आपको थकान और कमजोरी जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
- ऐसे में महिलाओं का मासिक धर्म प्रभावित हो सकता है।
- कुछ मामलों में थायरॉइड की शुरूआत में बाल झड़ने और ड्राई स्किन जैसी समस्या हो सकती है।
- ऐसे में आपको नींद नहीं आने में समस्या होने के साथ ही एंग्जाइटी भी हो सकती है।
FAQ
क्या थायराइड में घबराहट होती है?
जी हां, थायरॉइड होने पर शरीर में सुस्ती और थकान हो सकती है, जिसके चलते कुछ मामलों में आपको घबराहट भी हो सकती है। इसलिए, घबराहट होने पर आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।थायरॉइड बढ़ने पर कौन-कौन से अंग प्रभावित होते हैं?
थायरॉइड बढ़ने पर आमतौर पर हार्ट, ब्लड प्रेशर और आपके कोलेस्ट्रॉल पर असर पड़ सकता है। ऐसे में कई बार आपको अन्य शारीरिक समस्याओं का भी सामना करना पड़ सकता है।क्या थायरॉइड में चक्कर आते हैं?
जी हां, थायरॉइ होने पर कई बार आपको चक्कर आ सकते हैं साथ ही साथ हार्ट पर भी असर पड़ सकता है। इसलिए ऐसी समस्या होने पर आपको डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।