क्‍या स्‍क्रब से चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकते हैं? जानें फेशियल हेयर रिमूवल का सही तरीका

अगर आप अनचाहे बाल हटाने के ल‍िए स्‍क्रबिंग का तरीका इस्‍तेमाल कर रहे हैं तो आपको कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाह‍िए, जानने के ल‍िए पढ़ें पूरा लेख
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या स्‍क्रब से चेहरे के अनचाहे बाल हटा सकते हैं? जानें फेशियल हेयर रिमूवल का सही तरीका

क्‍या स्‍क्रबिंग के जर‍िए अनचाहे बाल हटा सकते हैं? हां आप स्‍क्रबिंग मेथड से अनचाहे बालों से छुटकारा पा सकते हैं पर ये एक लंबा पर सेफ प्रोसेस है। पुराने वक्‍त में अनचाहे बाल हटाने के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िए जाने वाले नैचुरल उपाय में स्‍क्रबिंग का तरीका अपनाया जाता था। अगर आप स्‍क्रबिंग के जर‍िए अनचाहे बाल हटाने का सोच रहे हैं तो होममेड स्‍क्रब का ही इस्‍तेमाल करें क्‍योंक‍ि बाजार में मौजूद प्रोडक्‍ट्स से आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंच सकता है। इस लेख में हम हेयर र‍िमूविंग के ल‍िए इस्‍तेमाल क‍िए जाने वाले स्‍क्रबिंग मेथड और उससे जुड़ी सावधानियों के बारे में चर्चा करेंगे।

scrubing method

image source:beautyblog.com 

क्‍या स्‍क्रबिंग करने से हेयर र‍िमूव होते हैं? (Does scrubbing remove hair)

स्‍क्रबिंग करने से डेड स्‍क‍िन सेल्‍स न‍िकल जाते हैं और आप आसानी से अनचाहे बाल हटा पाते हैं। स्‍क्रबिंग, हेयर र‍िमूव करने का सबसे सुरक्ष‍ित तरीका है। आपको हेयर र‍िमूव करने के ल‍िए स्‍क्रबिंग ट्राय करना है तो डीआईवाई स्‍क्रब को ट्राय कर सकते हैं। घर पर बने स्‍क्रब से स्‍क्रबिंग करना एक सेफ मेथड है। घर के बने स्‍क्रब से स्‍क‍िन पर साइड इफेक्‍ट होने का खतरा भी नहीं रहता है। स्‍क्रबिंग के जर‍िए अनचाहे बाल हट जाते हैं पर ये अनचाहे बाल हटाने का एक स्‍टेप है, अगर आप लंबे समय तक स्‍क्रबिंग करेंगे तो धीरे-धीरे जगह स्‍क‍िन पर बाल आना कम हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- सोने से पहले चेहरे पर क्या लगाना चाहिए? जानें 6 घरेलू चीजें, जिन्हें लगाने से बढ़ता है स्किन ग्लो 

स्‍क्रबिंग के जरिए अनचाहे बाल हटाने के नुकसान 

अगर आप कम समय में या इंसटेंट तरीके से हेयर र‍िमूव करना चाहते हैं तो आपको स्‍क्रबिंग का तरीका नहीं अपनाना चाह‍िए। स्‍क्रब‍िंग, अनचाहे बाल हटाने का स्‍लो मेथड है, आप अचानक से स्‍क्रब करके अनचाहे बाल हट जाने के धोके में न रहें। हालांक‍ि अगर आप स्‍क‍िन पर जोर लगाकर स्‍क्रब करेंगे तो आपकी स्‍क‍िन पर दाने या रैशेज आद‍ि की समस्‍या हो सकती है।

स्‍क्रबिंग के जर‍िए हेयर र‍िमूव करने के फायदे (Benefits of removing hair with scrubing)

  • स्‍क्रबिंग के जर‍िए आप हेयर र‍िमूव कर रहे हैं तो आपको साइड इफेक्‍ट्स होने की आशंका कम होगी क्‍योंक‍ि ये एक सेफ मेथड है। 
  • स्‍क्रबिंग के जर‍िए हेयर र‍िमूव करने से आपकी त्‍वचा रेजर या शेव‍िंग के मुकाबले सख्‍त नहीं होती है।

होममेड स्‍क्रब से अनचाहे बाल कैसे हटाएं? (Homemade scrub to remove unwanted hair) 

scrubing technique

image source:google

  • होममेड स्‍क्रब को चेहरे पर लगाकर हल्‍के हाथ से सर्कुलर मोशन में चलाएं, ज‍िस एर‍िया में ज्‍यादा बाल है उस जगह पर हल्‍के हाथ से मसाज करें।
  • आप हफ्ते में 2 बार स्‍क्रब कर सकते हैं, उससे ज्‍यादा स्‍क्रब करने से बचना चाह‍िए।
  • होममेड स्‍क्रब बनाने के ल‍िए आप एक चम्‍मच चीनी, नींबू का रस और शहद म‍िलाएं।
  • तीनों चीजों को म‍िलाकर आप हल्‍की परत चेहरे पर लगाएं।
  • जब स्‍क्रब गाढ़ा हो जाए तो उसे सूखने दें फ‍िर चेहरे को हल्‍के हाथ से मसाज करें, फ‍िर ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
  • अगर आपको नींबू के रस से एलर्जी है तो उसे अवॉइड करें।

इसे भी पढ़ें- न्यू ईयर पार्टी में दिखना है खूबसूरत? 7 दिनों में स्किन पर लगाएं ये 7 इंग्रीडिएंट्स, खिल उठेगा चेहरा

अनचाहे बाल हटाने के ल‍िए क‍िन बातों का ध्‍यान रखें? (Precautions while removing unwanted hair)

  • आप अगर हेयर र‍िमूव करने के ल‍िए स्‍क्रब‍िंग का तरीका अपना रहे हैं तो आपको स्‍क्रब करने के बाद त्‍वचा को ठंडे पानी से धोना चाह‍िए या कपड़े में बर्फ लपेटकर त्‍वचा पर लगाना चाह‍िए ताक‍ि जो पोर्स खुले हैं उन्‍हें बंद क‍िया जा सके। 
  • अगर आपकी त्‍वचा संवेदनशील है या अगर त्‍वचा पर रैशेज या दाने हैं तो स्‍क्रब करना अवॉइड करें।
  • स्‍क्रब में कोई ऐसा इंग्रीड‍िएंट है जो आपको सूट नहीं करता है तो भी आपको स्‍क्रबिंग के दौरान उसे अवॉइड करना चाह‍िए क्‍योंक‍ि इससे स्‍क‍िन संबंध‍ित समस्‍याएं हो सकती हैं। 

हमारी त्‍वचा बेहद सेंस‍िट‍िव होती है, अगर आप डॉक्‍टर या एक्‍सपर्ट की सलाह लेकर हेयर र‍िमूव म‍ेथड अपनाएंगे तो वो आपके ल‍िए ज्‍यादा सेफ होगा।

main image source:google 

Read Next

न्यू ईयर पार्टी में दिखना है खूबसूरत? 7 दिनों में स्किन पर लगाएं ये 7 इंग्रीडिएंट्स, खिल उठेगा चेहरा

Disclaimer