Doctor Verified

क्या प्रदूषण की वजह से हो सकती है नाक की एलर्जी? डॉक्टर से जानें

Can Pollution Increase The Risk Of Nose Allergy: बढ़ते प्रदूषण की वजह से आपको सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इस लेख में आगे जानते हैं कि क्या प्रदूषण की वजह से आपको नाक में एलर्जी की समस्या हो सकती है?
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या प्रदूषण की वजह से हो सकती है नाक की एलर्जी? डॉक्टर से जानें


Can Pollution Increase The Risk Of Nose Allergy: शहर हो या गांव सभी जगह पर प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। देश में वाहनों और कारखानों की बढ़ती संख्या से प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। प्रदूषण की वजह से लोगों को सांस, नाक और फेफड़ों से जुड़ी समस्याओं का जोखिम बढ़ जाता है। वहीं इस मौसम में बदलाव की वजह से लोगों को सर्दी, जुकाम और संक्रमण होने की संभावना अधिक रहती है। प्रदूषण में मौजूद कैमिकल्स और डस्ट पार्टिकल्स नाक में जाकर एलर्जी और अन्य समस्या का कारण बन सकते हैं। इसके अलावा, जिन लोगों को साइनस की समस्या (Sinus) है उनको भी प्रदूषण की वजह से ज्यादा परेशानी हो सकती है। इस लेख में यशोदा अस्पताल के इंटरनल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ, एसपी सिंह से जानते हैं कि क्या प्रदूषण से नाक की एलर्जी का जोखिम बढ़ (Can Pollution Increase The Risk Of Nasal Allergy) सकता है?

प्रदूषण की वजह से नाक की एलर्जी हो सकती है? - Can Pollution Increase The Risk Of Nasal Allergy in Hindi

एक्सपर्ट्स के अनुसार नाक की प्रदूषण की वजह से व्यक्ति को नाक की एलर्जी होने की संभावना अधिक होती है। दरअसल, नाक की एलर्जी को मुख्य रूप राइनाइटिस (Rhinitis) भी कहा जाता है। जब व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली किसी बाहरी कारक, जैसे धूल, प्रदूषण का धुआं, या पराग कण (Pollen), आदि हानिकारक तत्वों से बचने के लिए प्रतिक्रिया करती है तो नाक में एलर्जी हो सकती है। इस एलर्जी के कारण व्यक्ति को नाक में जलन, सूजन, और छींक आने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं।

can-pollution-increase-risk-of-nose-allergy-in

प्रदूषण की वजह से नाक में एलर्जी होने के कारण - Causes Of Nose Allergy Due To Pollution In Hindi

  • वायु प्रदूषण में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट को प्रभावित कर सकते हैं।
  • वाहनों, कारखानों और फैक्ट्रियों से निकलने वाला धुआं और प्रदूषण नाक के अंदर जलन पैदा कर सकता है।
  • वहीं, वाहनों और अन्य फैक्ट्रियों से निकलने वाली ओजोन गैस भी नाक में एलर्जी को बढ़ा सकती है।

इसे भी पढ़ें : प्रदूषण की वजह से बच्चों को हो सकती है साइनसाइटिस की समस्या, जानें लक्षण और बचाव का तरीका

Can Pollution Increase The Risk Of Nasal Allergy: प्रदूषण नाक की अंदुरुनी झिल्ली को नुकसान पहुंचा सकता है, जिससे साइनस संक्रमण हो सकता है। प्रदूषण की वजह से नाक में एलर्जी होने पर व्यक्ति को लगातार छींक आना, नाक बहना, नाक बंद होना, आंखों से लगातार पानी आना और जलन होने की समस्या हो सकती है। गले में खराश, थकान और सिरदर्द भी हो सकता है। प्रदूषण की वजह से किसी भी तरह की समस्या महसूस होने पर आप तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

Read Next

क्या मीठा खाने से कफ और खांसी की समस्या बढ़ती है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer