Can Diabetes Causes Peripheral Artery Disease In Hindi: आज के समय में ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के रोगियों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। डायबिटीज होने पर व्यक्ति की नसों को नुकसान होने का खतरा अधिक होता है। साथ ही, डायबिटीज के कारण व्यक्ति को बार-बार यूरिन जाना, जख्म धीमी गति से भरना व अन्य हमेशा आलस बने रहने की समस्या का सामना करना पड़ता है। डायबिटीज (Diabetes) को यदि कंट्रोल में न रखा जाए तो यह गंभीर स्वास्थ्य स्थिति बन सकती है। इसमें व्यक्ति का ब्लड शुगर (Blood Sugar) का स्तर बढ़ जाता है और यह शरीर के अन्य अंगों और प्रणालियों पर भी प्रभावित करती है। इस लेख में आगे यशोदा सुपरस्पेशिलिटी अस्पताल के इंटनरल मेडिसिन सीनियर कंसल्टेंट डॉ. एस पी सिंह से जानते हैं कि क्या डायबिटीज के कारण पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (Peripheral Artery Disease या PAD) होने का जोखिम बढ़ जाता है। साथ ही, पेरिफेरल आर्टरी डिजीज किन अंगों को प्रभावित करता है।
क्या डायबिटीज के रोगियों को पेरिफेरियल आर्टरी रोग हो सकता है?
डॉक्टर्स के अनुसार डायबिटीज की वजह से धमनियां प्रभावित हो सकती है। जिसकी वजह से पेरिफेरल आर्टरी डिजीज होने की संभावना अधिक होती है। यह स्थिति तब होती है जब धमनियों में रक्त प्रवाह बाधित हो जाता है, जिससे पैरों और अन्य अंगों में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति कम हो जाती है। ब्लड शुगर का लेवल बढ़ने से धमनियों को नुकसान पहुंचता है और कोलेस्ट्रॉल व फैट से बनी चिपचिपी प्लाक धमनी की दीवारों पर जम जाती है। इससे हृदय, मस्तिष्क, हाथ और पैरों प्रभावित हो सकते हैं। जब नसों में जमा प्लाक नसों के मार्ग को कम कर देता है तो इसे एथेरोस्केलेरोसिस (Atherosclerosis) कहा जाता है, जो PAD का मुख्य कारण है।
डायबिटीज और पेरिफेरल आर्टरी डिजीज के बीच कनेक्शन - Connection Between Diabetes And Peripheral Artery Disease in Hindi
नसों को नुकसान पहुंचाना
डायबिटीज के कारण रक्त में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है, जिससे नसों को नुकसान होता है। यह नुकसान धीरे-धीरे धमनियों को मोटा और कठोर बना देता है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट आती है।
मांसपेशियों में ऐंठन और दर्द
डायबिटीज की वजह से उत्पन्न पेरिफेरल आर्टरी डिजीज (PAD) के कारण पैरों और तलवों में ब्लड सर्कुलेशन सही तरह से नहीं हो पात है। ऐसे में पैरों और हाथों की मांसपेशियों में दर्द, ऐंठन और कमजोरी होती है।
शुगर के कारण नसों का ब्लड सर्कुलेशन धीमा होना
डायबिटीज की वजह से ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो सकता है, जिसकी वजह से धमनियों में फैट जमा होने की संभावना बढ़ जाती है। डायबिटीज अधिक होने से यह प्रक्रिया तेज हो सकती है, जिसकी वजह से पेरिफेरल आर्टरी डिजीज की समस्या हो सकती है।
ब्लड शुगर को नियंत्रित करने के उपाय - Prevention Tips To Control Blood Sugar Level in Hindi
- डायबिटीज होने पर व्यक्ति को चीनी या चीनी से बनी चीजों से दूरी बनानी चाहिए।
- डाइट में फाइबर युक्त आहार को शामिल करें।
- धूम्रपान और शराब का सेवन डायबिटीज से अन्य जोखिम को बढ़ा सकते हैं।
- लाइफस्टाइल में नियमित रूप से एक्सरसाइज करें।
- डॉक्टर द्वारा सुझाई गई दवाइयों का नियमित सेवन करें, जो ब्लड शुगर, कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करती हैं।
इसे भी पढ़ें : डायबिटीज भी बन सकती है जोड़ों में दर्द का कारण, डॉक्टर से जानें दोनों में संबंध
Can Diabetes Causes Peripheral Artery Disease In Hindi : डायबिटीज में मरीजों को पेरिफेरल आर्टरी डिजीज होने का जोखिम अधिक होता है। डाइट और लाइफस्टाइल में बदलाव कर डायबिटीज की वजह से होने वाले रोगों से बचाव किया जा सकता है। यदि आपको हाथ-पैरों में दर्द या ऐंठन महसूस हो तो ऐसे में तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।