क्‍या सिक्‍कों या नोटों के लेन-देन से भी फैल सकता है कोरोनावायरस? रहें जरूरत से ज्‍यादा सर्तक : WHO

क्‍या कोरोनावायरस जूतों, कपड़ों के अलावा, पैसों के लेनदेन से भी फैल सकता है? आइए जानिए कि WHO क्‍या कहता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
क्‍या सिक्‍कों या नोटों के लेन-देन से भी फैल सकता है कोरोनावायरस? रहें जरूरत से ज्‍यादा सर्तक : WHO

कोरोनावायरस वैश्विक महामारी अपने रौद्र रूप में है, जहां दिन-प्रति दिन कोरोना की चपेट में आने वालों की संख्‍या में इजाफा होता ही जा रहा है। ऐसे में जरूरत से ज्‍यादा सावधानी और घर पर रहना ही इससे बचने का एक तरीका है। हाल में बुधवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने कहा है कि कोरोनॉयरस या COVID-19 लंबे समय तक रह सकता है। इसके साथ ही WHO ने यह भी चेतावनी दी है कि अधिकांश देश अभी भी महामारी से निपटने के शुरुआती चरण में थे। भारत की बात की जाए, तो यहां अब भी कोरोना की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि हम हर उस सावधानी को अपनाएं और उस खतरे को पहचाने ,जो हमें कोरोना वायरस की चपेट में ला सकता है। जैसे- किसी भी जगह को छूने के बाद मास्क पहनने या फिर मुं‍ह में हाथ लगाने और हाथ धोने में अत्यधिक सावधानी बरतें।

इसे भी पढ़ें: WHO की चेतावनी- यह बीमारी इतनी जल्दी पीछा नहीं छोड़ने वाली, लॉकडाउन खोलने के बाद दोबारा बढ़ेगा खतरा

 
 
 
View this post on Instagram

Q: Can #COVID19 be spread through coins and banknotes? #coronavirus #KnowTheFacts

A post shared by World Health Organization (@who) onApr 17, 2020 at 1:49pm PDT

डब्ल्यूएचओ के अनुसार, कोरोनोवायरस सतहों पर कुछ समय तक जीवित रह सकता है। डब्ल्यूएचओ और कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि कोरोना वायरस कुछ घंटों या कई दिनों तक सतहों पर जिंदा रह सकता है। यह जगह की स्थिति पर निर्भर करता है जैसे- जगह का तापमान, वातावरण आदि। इसलिए आप किसी भी जगह या चीज को छूने के बाद तुरंत हाथों को धोएं या फिर सैनिटाइज करें और अपनी आंखों, मुंह और नाक को छूने से बचें।

क्‍या पैसों से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? 

Corona virus spread through money

हाल में ही डब्ल्यूएचओ ने इंस्टाग्राम में कहा है, "वर्तमान में इस बात की पुष्टि का कोई सबूत नहीं है कि कोरोना वायरस (COVID-19) को सिक्कों या नोटों के माध्यम से फैल सकता है।'' हालांकि, एक संक्रमित व्यक्ति की श्वसन बूंदें सतहों पर दूषित बना सकती हैं। इसलिए, जरूरत से ज्‍यादा सावधानी बरतना जरूरी है। 

इसे भी पढ़ें: भारत में कोरोना वायरस के हर 100 में से 20 मरीज हुए ठीक और सिर्फ 3 की मौत, जानें ताजा आंकड़े

खुद की कोरोना वायरस से सुरक्षा कैसे करें?

आप सिक्कों और बैंक नोटों सहित किसी भी बार-बार छूने वाली जगहों या वस्तुओं को छूने के बाद अपने हाथों को अच्छी तरह से धोंए। 

अगर आपके हाथ साफ नहीं हैं, तो अपनी आंखों, मुंह और नाक को छूने से बचें।

घर के अंदर रहें और सभी को सुरक्षित रखें। 

कोई भी गंभीर लक्षण महसूस होने पर घर के अंदर भी मास्‍क पहने और खुद को बाकी लोगों से अलग रखें। 

Read More Article On Health News In Hindi

Read Next

Coronavirus: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में कारगार उपाय हो सकता है 'हर्ड इम्यूनिटी', जानें क्या है ये

Disclaimer