Can Body Pain Cause High Blood Pressure In Hindi: ब्लड प्रेशर एक गंभीर समस्या है, यह बात हम सभी जानते हैं। ब्लड प्रेशर के बढ़ना या घटना, दोनों ही स्थिति सही नहीं होती है। ब्लड प्रेशर बढ़ने के कारा कई तरह जानेलवा बीमारियों का जोखिम बढ़ जाता है। इसमें हार्ट से जुड़ी समस्याएं, स्ट्रोक, किडनी संबंधित बीमारियां, सेक्सुअल डिसफंक्शन, डिमेंशिया आदि शामिल हैं। इन्हीं बीमारियों की सूची से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्लड प्रेशर को संतुलित बनाए रखना कितना आवश्यक है। इसके बावजूद, अक्सर देखने में आता है लोग इसे कंट्रोल करने के लिए विशेष कुछ नहीं करते हैं। जबकि, हेल्दी जीवनशैली और खानपान की अच्छी आदतों को अपनाकर आप इस ब्लड प्रेशर को बढ़ने के जोखिम को कम किया जा सकता है। बहरहाल, ब्लड प्रेशर बढ़ने का कारण सिर्फ डाइट और लाइफस्टाइल ही नहीं, बल्कि कई अन्य कारण भी हैं। माना जाता है कि शरीर में दर्द के कारण भी ब्लड प्रेशर स्पाइक कर सकता है। सवाल है, क्या यह वाकई सच है? या यह महज भ्रम है? जानने के लिए इस लेख को पूरा पढ़ें।
क्या वाकई शरीर में दर्द के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ता है- Can Body Pain Cause High Blood Pressure In Hindi
यूं तो शरीर में दर्द होने के कई कारण हो सकते हैं। अलग-अलग कारणों पर गौर करते हुए इस समस्या को कम किया जा सकता है। लेकिन, सवाल यह है कि क्या वाकई शरीर में दर्द के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है? इस संबंध में एक्सपर्ट का कहना है, ‘हां, यह सच है कि शरीर में दर्द के कारण ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ सकता है।’ क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है? इस बारे में एक्सपर्ट का कहना है कि दर्द नर्वस सिस्टम के बैरोरिसेप्टर रिफ्लेक्स के कारण ब्लड प्रेशर हाई हो सकता है। यह रिफ्लेक्स शरीर को रक्त प्रवाह को सीमित करने को कहता है, जिससे ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ने लगता है। ध्यान रखें कि दर्द किसी भी तरह का क्यों न हो, पुराना या नया, हर स्थिति में नर्वस सिस्टम तक प्रतिक्रिया पहुंचती है, जिससे मस्तिष्क अपने आप इस दर्द को महसूस करेगा और यह शरीर को बिना नुकसान पहुंचाए दर्द को कम करने की कोशिश करता है। रक्तचाप में तब तक बदलाव जारी रहेगा, जब तक दर्द का पता नहीं चलता। ऐसा तब होता है कि जब ब्लड वेसल्स शिथिल हो जाती हैं और रक्तचाप सामान्य स्तर पर आ जाता है।
इसे भी पढ़ें: हाई बीपी में क्यों होता हैं पैरों में दर्द? जानें इसके कारण और उपाय
टॉप स्टोरीज़
ब्लड प्रेशर और दर्द के बीच संबंध
शोधकर्ताओं की मानें ब्लड प्रेशर और दर्द का आपस में गहरा संबंध है। असल में, जब तीव्र दर्द होता है या व्यक्ति आराम करता है, तो दोनों ही स्थितियों में ब्लड प्रेशर का स्तर अलग-अगल हो सकता है। एक्यूट पेन के कारण अक्सर ब्लड प्रेशर का स्तर बढ़ जाता है, क्योंकि व्यक्ति दर्द के कारण तनाव से घिर जाता है। यही नहीं, अगर किसी मरीज का रेस्टिंग के समय भी ब्लड प्रेशर हाई रहता है, तो ऐसे लोगों को अक्सर सडेन पेन यानी अचानक दर्द का अहसास होता है। अगर मरीज का दर्द की वजह से ब्लड प्रेशर हाई हो रहा है, तो ऐसी कंडीशन में जरूरी है कि व्यक्ति का ब्लड प्रेशर जल्द से जल्द सामान्य स्थिति में लौट आए। इसी तरह, क्रॉनिक पेन के लिए भी कहा जा सकता है। सबसे पहले जानें कि आखिर क्रॉनिक पेन क्या होता है और क्यों होता है? क्रॉनिक पेन यानी लंबे समय से दर्द हो रहा है। इस तरह का दर्द संक्रमण और किसी तरह की मेडिकल कंडीशन के कारण हो सकता है। ध्यान रखें कि मांसपेशियों की स्थिति, न्यूरोपैथी और माइग्रेन से संबंधित प्रकार के पुराने दर्द के कारण ब्लड प्रेशर में लगातार वृद्धि होती है। यही नहीं, समय के साथ-साथ दर्द के प्रति संवेदनशीलता में भी कमी देखी गई है।
इसे भी पढ़े: सिर के दाहिने हिस्से में दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के उपाय
दर्द के कारण ब्लड प्रेशर हाई होने के लक्षण
दर्द के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ रहा है, तो ऐसे में आपको कई तरह के लक्षण नजर आ सकते हैं, जैसे- गर्दन में दर्दए सिरदर्दए चक्कर आनाए दृष्टि संबंधी समस्याएं, नाक से खून आना, थकान, भ्रम, सीने में दर्द, सांस लेने में परेशानीए अनियमित दिल की धड़कन औरहेमट्यूरिया (मूत्र में खून आना)।
All Image Credit: Freepik