सिर के दाहिने हिस्से में दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के उपाय

सिर में दर्द होना एक आम समस्या है, लेकिन कुछ लोगों को सिर के दाईं ओर दर्द होने लगता हैं। डॉक्टर से जानें ऐसे में आपको क्या करना चाहिए? 

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Mar 11, 2023 07:30 IST
सिर के दाहिने हिस्से में दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कारण और बचाव के उपाय

3rd Edition of HealthCare Heroes Awards 2023

Headache On Right Side In Hindi : जब आपको सिर के हिस्से में दर्द महसूस होता है तो इसे सिर दर्द कहते हैं। ये दर्द सिर के किसी खास हिस्से पर भी हो सकता है। जबकि कुछ लोगों को पूरे सिर में दर्द महसूस होता है। व्यक्ति किसी न किसी खास स्थिति में इस तरह की समस्या का सामना करता है। सिर में तेज दर्द व हल्का दर्द भी होता है। सिर दर्द होने पर व्यक्ति किसी भी काम को करने में अहसजता होती है। इस समस्या में व्यक्ति को सिर में भारीपन लगता है। हालांकि ये समस्या कुछ समय के बाद अपने आप ही ठीक हो जाती है। जबकि कुछ घरेलू उपायों से भी सिर दर्द को आसानी से कम किया जा सकता है। इस लेख में हम आपको सिर दर्द होने के दाईं तरफ दर्द होने के कारण और बचाव उपायों के  बारे में बता रहे हैं। इस विषय पर हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल न्यूरोलॉ,वरिष्ठ सलाहकार डॉ. पी.एन. रेनजेन से बात की तो उन्होंने दाईं ओर होने वाले सिरदर्द के कारण और बचाव को विस्तार से बताया।  

सिर के दाईं तरफ दर्द होने के कारण - Causes Of Headache On Right Side Of Head In Hindi  

तनाव सिरदर्द  

यह सिरदर्द का सबसे आम प्रकार है और अक्सर गर्दन और कंधों में तनाव या मस्तिष्क में तनाव के कारण इस तरह का दर्द होता है। 

इसे भी पढ़ें : सुबह उठने के बाद स‍िर दर्द होने के क्या कारण हो सकते हैं? जानें इलाज 

headache on right side in hindi

माइग्रेन की वजह से सिर दर्द   

माइग्रेन में तीव्र सिरदर्द होता है, जो सिर के एक तरफ दर्द के साथ-साथ अन्य लक्षणों का कारण भी बन सकता है। 

क्लस्टर सिरदर्द   

ये सिरदर्द साइकिल पैटर्न या कुछ समय के बाद बार-बार हो सकता है। इसमें व्यक्ति को अक्सर गंभीर रूप से सिर दर्द होता और ये दर्द सिर की एक तरफ होता है। 

साइनस सिरदर्द 

यदि आपको साइनस की समस्या है, तो यह आपके माथे और आपकी आंखों के पीछे दर्द और दबाव पैदा कर सकता है, जो आपके दाईं ओर सिर में दर्द की मुख्य वजह हो सकता है।  

टेम्पोरल आर्टेराइटिस  

यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें कान के पीछे के हिस्से की धमनियां फूल जाती हैं, जिससे सिर के एक या दोनों तरफ सिरदर्द होने लगता है। 

इसके आलावा भी सिर के दाईं तरफ दर्द के अन्य कारण हो सकते हैं - 

  • जीवनशैली कारक जैसे चिंता, थकान, किसी समय का आहार न खाना, गर्दन की मांसपेशियों में दर्द आदि।  
  • इंफेक्शन और एलर्जी  
  • दवाओं की वजह से सिर दर्द  

इसे भी पढ़ें : रोजाना सिर दर्द क्‍यों होता है? डॉक्‍टर से जानें कारण और इलाज 

दाईं तरफ सिर में दर्द का इलाज कैसे करें? How To Treat Headache On Right Side In The Head In Hindi 

सिर दर्द के कारण के आधार पर डॉक्टर इस समस्या का इलाज करते हैं। इसमें डॉक्टर निम्न तरह के इलाज का सुझाव देते हैं।  

  • दर्द निवारक दवाओं से इलाज करना,  
  • ऑक्सीजन थेरेपी,  
  • योग,  
  • एक्सरसाइज,   
  • एक्यूपंक्चर आदि।

यदि आपका सिरदर्द लंबे समय तक रहता है और बुखार, मतली, उल्टी, या दृष्टि में परिवर्तन जैसे अन्य लक्षणों के साथ हो रहा है तो इस समस्या में तुरंत नजदीकी डॉक्टर से मिलकर इसके कारणों और इलाज कराएं।  

 

Disclaimer