
पेशाब के बाद जलन महसूस होना एक आम समस्या है। लोगों को जीवन में किसी न किसी समय इस समस्या का सामना करना पड़ता है। इस दौरान लोगों को पेशाब के बाद पेट के निचले हिस्से में दर्द महसूस हो सकता है। इस तरह की समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं में अधिक देखने को मिलती है। इस समस्या में व्यक्ति को कई बार पेशाब रुक-रुककर आना, पेशाब में जलन (Urine Irritation) होना या पेशाब कम आने के लक्षण हो सकते हैं। वैसे तो इस समस्या को मुख्य रुप से यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन का लक्षण माना जाता है, लेकिन कुछ लोगों को ये समस्या बिना इंफेक्शन भी हो सकती है। इस समस्या पर हमने पुणे के खराड़ी स्थित मणिपाल अस्पताल के यूरोलॉजी और एनर्डोलॉजी विभाग के कंसलटेंट डॉ. भूपत सिंह भाटी से बात की तो उन्होंने इस विषय को विस्तार से समझाया। आगे जानते हैं पेशाब के बाद जलन होने के कारण और इसके इलाज के बारे में।
बिना इंफेक्शन पेशाब के बाद क्यों होती है जलन? Causes Of Burning Sensation After Urination In Hindi
अगर आपको इंफेक्शन न होने के बावजूद पेशाब में जलन महसूस हो रही है, तो इसके मुख्य कारणों को आगे बताए गए हैं।
- खाने की कुछ आदतों की वजह से पेशाब आना,
- किडनी से निकलने वाली पेशाब की नली का सिकुड़ना,
- पेनफुल ब्लैडर सिंड्रोम, (एक तरह की मेडिकल स्थिति)
- किडनी या ब्लैडर में स्टोन होना,
- प्रोस्टेटाइटिस,
- ब्लैडर में टीबी होना, आदि।
व्यक्ति को इंफेक्शन न होने पर भी पेशाब के बाद जलन महसूस हो सकती है। रोगी की मौजूदा स्थिति को समझने के लिए डॉक्टर अल्ट्रासाउंड व ब्लड टेस्ट आदि टेस्ट की सलाह दे सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : UTI इंफेक्शन क्या है? जानें महिलाओं में इसके लक्षण और बचाव के उपाय
बिना इंफेक्शन पेशाब के बाद जलन होने पर क्या लक्षण महसूस होते हैं? Symptoms Of Burning Sensation After Urination In Hindi
इस समस्या में मरीज को कुछ लक्षण महसूस हो सकते हैं। इन लक्षणों को आगे बताया गया है।
- पेट के निचले हिस्से में दर्द,
- बार-बार पेशाब आना,
- पेशाब के बाद जलन,
- पेशाब में दुर्गंध आना,
- पेशाब के साथ खून आना, आदि।
इस समस्या के मुख्य कारण की पहचान के लिए डॉक्टर कुछ टेस्ट की सलाह देते हैं। इसके साथ ही मरीज की मेडिकल हिस्ट्री को भी देखा जाता है। इलाज से पहले रोगी को 48 घंटों तक हाइड्रेटेड रहने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें : महिलाओं में यूरिन इंफेक्शन होने पर दिखते हैं ये 5 लक्षण, न करें नजरअंदाज
बिना इंफेक्शन पेशाब के बाद जलन होने का इलाज और बचाव कैसे किया जाता है? Treatment And Prevention Tips Of Burning Sensation After Urination In Hindi
डॉक्टर के अनुसार मरीज की समस्या के मुख्य कारण को जानने के बाद उसका इलाज किया जाता है। इसमें मरीज का इलाज दवाओं से किया जा सकता है। लेकिन यदि समस्या गंभीर हो तो उस स्थिति में डॉक्टर सर्जरी की मदद भी ले सकते हैं।
इस समस्या में मरीज को कुछ बचाव टिप्स अपनाने चाहिए। जैसे -
- ज्यादा देर तक पेशाब को नहीं रोकना चाहिए,
- थोड़ी-थोड़ी देर में पानी पीते रहना,
- कैफीन और शराब का सेवन कम करना,
- कॉटन के अंडरवियर पहनना,
- सोडियम बाइकार्बोनेट या पोटेशियम साइट्रेट युक्त ड्रिंक्स पीना, आदि।
पेशाब के बाद जलन होने की समस्या को डॉक्टर पहले दवाओं से दूर करने की कोशिश करते हैं। यदि मरीज को अधिक समस्या हो तो उन्हें डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।