चेहरे पर दाग-धब्बों के कई कारण होते हैं। इसमें प्रदूषण और गलत खानपान सबसे प्रमुख कारण माने जाते हैं। अगर हमारे चेहरे पर दाग-धब्बे और झाइयों की परेशानी होने लगे, तो यह चेहरे की खूबसूरती पर बुरा असर डालती है। ऐसे में कई लोग स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए कई तरह के फेसमास्क और स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है। हालांकि, कुछ लोगों को इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स से साइड-इफेक्ट होने का भी डर रहता है। ऐसे में स्किन की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप नैचुरल चीजों पर अपना रुख कर सकती हैं। इन नैचुरल प्रोडक्ट्स में बैंगन फेसमास्क (benefits of eggplant mask) आपके लिए बहुत ही प्रभावी हो सकता है। जी हां, सुनने में थोड़ा अजीब लगे, लेकिन बैंगन से तैयार फेसमास्क को चेहरे पर लगाने से स्किन की खूबसूरती बढ़ सकती है। साथ ही यह झाइयों और दाग-धब्बों को दूर करने में प्रभावी हो सकता है। आइए जानते हैं स्किन पर बैंगन फेसमास्क कैसे (Can we apply Brinjal face Pack on Face) लगाएं और फेसमास्क बनाने की विधि क्या है?
बैंगन से स्किन को होने वाले फायदे (skin benefits from brinjal)
बैंगन के एंटी एजिंग गुण
बैंगन एंटी ऑक्सीडेंट का एक समृद्ध स्रोत (is brinjal good for skin) होता है, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में स्किन की मदद करता है। इसके अलावा यह विटामिन सी का भी अच्छा स्त्रोत माना जाता है, जो स्किन को हेल्दी, यंग और चमकदार बनाने में आपकी मदद कर सकता है।
इसे भी पढ़ें - स्किन और बालों की कई समस्याएं दूर करते हैं आम के पत्ते, जानें इस्तेमाल का तरीका और फायदे
टॉप स्टोरीज़
स्किन को सूर्य की हानिकारक किरणों से रखे सुरक्षित
स्किन हमारे शरीर के लिए बहुत ही जरूरी होता है, लेकिन यह हमारे स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकता है। अधिक समय तक या बार-बार धूप में रहने से स्किन पर लालिमा और जलन की परेशानी हो सकती है। ऐसी समस्या को दूर करने के लिए बैंगन के रस का इस्तेमाल किया जाता है। बैंगन के रस में फाइटोन्यूट्रिएंट्स होता है, जो स्किन की लालिमा और जलन को शांत करने में आपकी मदद कर सकता है।
कोमल और सॉफ्ट स्किन के लिए बैंगन
स्किन को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए बैंगन का इस्तेमाल किया जा सकता है। बैंगन में पानी की मात्रा अधिक होती है, जो स्किन को मुलायम और हाइड्रेटेड रखने में आपकी मदद करती है। बैंगन में लगभग 92% पानी होता है, जो न केवल हमारी त्वचा, बल्कि बालों के साथ-साथ हमारे पूरे शरीर को भी अच्छी तरह से हाइड्रेट रखने के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
स्किन पर कैसे करें बैंगन का इस्तेमाल (How to use brinjal on Face)
एंटी एजिंग के लिए बैंगन का उपयोग कैसे करें ? (How to use eggplants for anti aging)
बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम करने के लिए बैंगन टोनर का उपयोग किया जा सकता है। इसके लिए एक बैंगन का रस निकाल लें और उसमें विच हेजल की कुछ बूंदें मिला लें। दोनों सामग्री को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसे एक बोतल में पैक भरकर रख लें। इसके बाद इसे फ्रिज में रख दें। अब इस टोनर को जरूरत के हिसाब से अपने चेहरे पर लगाएं।
धूप से डैमेज स्किन पर कैसे करें बैंगन का इस्तेमाल (How to use eggplant for sun damaged skin)
इसके लिए 1 कप बैंगन को अच्छी तरह से पीसकर लें। अब इसमें डेढ़ कप एप्पल साइडर विनेगर डालें। इसके बाद इस एक जार में भरकर रख दें। जार को 3-4 दिनों के लिए फ्रिज में रख दें जब तक कि सेब का सिरका अपना रंग न बदल ले और काला न हो जाए। इसके बाद इसे कॉटन बॉल की मदद से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। रोजाना कई बार इसे प्रभावित क्षेत्र पर लगाने से काफी लाभ मिलेगा।
सॉफ्ट स्किन के लिए बैंगन का कैसे करें इस्तेमाल (How to use eggplant for soft skin)
सॉफ्ट स्किन के लिए सबसे पहले 1 बैंगन के टुकड़े को काट लें। अब इसमें दो बड़े चम्मच एलोवेरा जूस और एक चम्मच ऑर्गेनिक शहद में मिलाएं। अब इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें। बाद में 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें। सप्ताह में 2 बार इस फेसमास्क के इस्तेमाल से स्किन पर चमक बढ़ेगी।
इसे भी पढ़ें - बैंगन खाने के इन 5 नुकसानों से बचना है तो, जानें इसे बनाने और खाने का बेस्ट तरीका
पिगमेंटेशन के लिए बैंगन फेसमास्क (Eggplant Facemask for Pigmentation)
पिगमेंटेशन के लिए बैंगन से फेसमास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले बैंगन को काटकर अच्छी तरह से पीस लें। अब इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल मिक्स कर लें। इसके बाद इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं। करीब 15 मिनट तक इस मास्क को लगा हुआ छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इससे स्किन की झाइयां और दाग-धब्बों की परेशानी दूर होगी।
स्किन पर बैंगन से तैयार फेसमास्क का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। हालांकि, ध्यान रखें कि इन फेसमास्क का इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।