Breakfast Mistakes: सुबह के नाश्ते में अक्सर ये 7 गलतियां करते हैं लोग, सेहत पर पड़ता है बुरा असर

सुबह के नाश्ते में इन गलतियों के कारण आप बीमार पड़ सकते है या अचानक आपका वजन बढ़ सकता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Breakfast Mistakes: सुबह के नाश्ते में अक्सर ये 7 गलतियां करते हैं लोग, सेहत पर पड़ता है बुरा असर


कई बार अपने लोगों को ये कहते सुना होगा कि हम कितना भी कम खाते है लेकिन पतले नहीं होते है या फिर लोग ये भी कहते नजर आ सकते है कि कितना भी खाते है लेकिन शरीर को लगता नहीं उल्टे कई तरह के रोग और बीमारियों से पीड़ित है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण आपके खानपान में संतुलन हो सकता है। कई बार पौष्टिक आहार की कमी के कारण आपका शरीर का सही विकास नहीं हो पाता है या वजन बढ़ नहीं पाता है। इसके अलावा गलत तरीके के डाइट लेने के कारण भी आपका मोटापा कम नहीं होता है। इससे कई तरह की बीमारियां या क्रोनिक समस्याएं हो सकती है। जैसे हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है। आइए आपको बताते है कि सुबह के नाश्ते के दौरान आप ऐसी कौन-कौन सी गलतियां कर रहे है, जिससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है।। 

नाश्ते के दौरान होने वाली गलतियां (Common Breakfast Mistakes)

1. बैलेंस डाइट

सुबह के नाश्ते में आपको अपनी प्लेट में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, स्वस्थ वसा, सब्जियां और साबुत अनाज जरूर लेना चाहिए। अगर आप पतले होने या किसी अन्य कारण सुबह के समय का नाश्ता कम ले रहे है, तो इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है और आप कमजोरी महसूस कर सकते है। इसके लिए नाश्ते में सभी अवयवों को शामिल करें। 

breakfast-mistake

Image Credit- Freepik

2. समय पर नाश्ता न करना

कई लोग काम की जल्दी में या देर से उठने के कारण समय से नाश्ता नहीं कर पाते है और लंच के समय उनके नाश्ते का समय होता है। ऐसे लोगों में गैस और अपच की समस्या हो सकती है। नाश्ते में देरी के कारण आप अधिक खाना खा लेते है इसलिए सुबह का नाश्ता आपका पूरा दिन प्रभावित कर सकता है। 

3. नाश्ता न करना

कई लोग अपना वजन घटाने के चक्कर में सुबह का नाश्ता स्कीप कर देते है। इससे आपका पाचन तंत्र खराब हो सकता है और दस्त, गैस और अपच की समस्या हो सकती है। साथ ही आंत भी कमजोर हो सकता है और भोजन के पाचन ढंग से नहीं हो पाता और आपको नींद भी ठीक से नहीं आती है। 

इसे भी पढ़ें-  वजन बढ़ाने के लिए ब्रेकफास्ट में खाएं ये हेल्दी फूड्स, एक्सपर्ट से जानें वेट गेन डाइट टिप्स

4. केवल जूस लेना 

कई लोगों ऑफिस जाने की जल्दी में या वजन कम करने के लिए सुबह के नाश्ते में केवल जूस पीते है और पूरे दिन ठीक से खाना नहीं खाते है। इससे आपके शरीर में कैलोरी, विटामिन, खनिज और फाइबर की कमी हो सकती है। ऐसे में भरपूर पोषण आपको नहीं मिल पाता है और शरीर का विकास ठीक ढंग से नहीं हो पाता है। ऐसे में कई बीमारियां आपको हो सकती है। 

breakfast-mistake

Image Credit- Freepik

5. सिर्फ कार्बोहाइड्रेट का सेवन

सुबह के नाश्ते में कार्बोहाइड्रेट का सेवन भी बहुत जरूरी होता है। सभी तरह के पोषक तत्व आपके शरीर को स्वस्थ और ऊर्जावान महसूस करता है। इसके लिए आप नाश्ते में रोटी, ब्रेड, दलिया, सब्जी और पराठा शामिल कर सकते है।

6. पर्याप्त प्रोटीन न लेने 

वजन घटाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पोषक तत्वों में से एक प्रोटीन है। यह आपको लंबे समय तक भरपूर महसूस करवाता है। सुबह के समय प्रोटीन के साथ दिन की शुरुआत करने से आप पूरे दिन ऊर्जावान महसूस करते है। इसके लिए आप सुबह में सैंडविच, मूंगादल चिला, सोया टिक्की और अंडे का सेवन कर सकते है। इससे आपको भरपूर मात्रा में प्रोटीन मिल सकता है। 

breakfast-mistake

Image Credit- Freepik

7. नाश्ते में कैफीन लेना

बहुत से लोग सुबह उठकर कॉफी या चाय पीना पसंद करते है। इससे उनकी सेहत पर गलत असर पड़ता है। चाय या कॉफी में कैफीन या टैनिन जैसे तत्व पाए जाते है, जो आपके शरीर में कैल्शियम और आयरन का उचित ढंग से अवशोषण नहीं होने देते हैं और इससे आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती है। 

इसके अलावा आपको प्रत्येक दिन के लिए अपने लिए नाश्ते का मैन्यू तैयार कर लेना चाहिए और उस हिसाब से ही नाश्ता करना चाहिए ताकि सभी पोषक तत्व प्राप्त हो सके। अगर आपको चाय या कॉफी पीने की आदत है, तो इसे खाने के 2-3 घंटे बाद ले सकते है। नाश्ता हमेशा अच्छे से करने की कोशिश करें।

Read Next

आंतों में गैस बनने के क्या कारण हैं? जानें इसके लक्षण और छुटकारा पाने के उपाय

Disclaimer