डब्ल्यूएचओ: ब्राजील में घट रहे हैं जीका वायरस के मामले

जीका के मामलों की आ रही बुरी खबरों के बीच एक अच्छी खबर डब्ल्यूएचओ ने साझा की है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ब्राजील में जीका के मामलों में गिरावट आई है।
  • SHARE
  • FOLLOW
डब्ल्यूएचओ: ब्राजील में घट रहे हैं जीका वायरस के मामले

जीका के वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरपाया हुआ है जिसके इलाज की रिसर्च पूरी दुनिया के डॉक्टर कर रहे हैं। अप्रैल 2015 में सामने आया जीका का वायरस 27 देशों में पहुंच चुका है। लेकिन हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने इससे संबंधित एक अच्छी खबर की घोषणा की है। डब्ल्यूएचओ ने कहा है कि ब्राजील में जीका के मामलों में गिरावट आनी शुरू हो गई है। हालांकि डब्ल्यूएचओ ने साथ में देशों को चेताया भी है कि आगामी महीनों में जीका के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं।

जीका वायरस

 

सटीक आंकड़ा नहीं हुआ पेश

ब्राजील सरकार ने जीका के मामलों में गिरावट का कोई सटीक आकंड़ा पेश नहीं किया है। लेकिन स्वीकार किया है कि इन दिनों आए जीका के मामलों में पिछले दिनों से कमी आई है। ब्राजील के सभी राज्यों में कुल 15 लाख से अधिक जीका के मामले दर्ज हुए हैं और नवजात बच्चों में माइक्रोसिफेली के 4,000 मामले सामने आए हैं।

डब्ल्यूएचओ की सहायक महानिदेशक मैरी पॉल कीने के मुताबिक, ब्राजील में गर्मियों की वजह से जीका के मामलों में गिरावट आई है। क्योंकि मच्छर ठंड के मौसम में कम पनपते हैं। इसके साथ ही कोलंबिया और केप वर्दे में भी जीका के मामलों में गिरावट आई है।

 

Read more Health news in Hindi.

Read Next

बहुमत लोग शाकाहारी न हुए तो 2050 तक होगा भयंकर जलसंकट

Disclaimer