29 साल की उम्र में ब्रेन हैमरेज से हुई फिल्म इंडस्ट्री के इस नौजवान की मौत, 'ओवरटाइम' पर उठे सवाल

हाउसफुल 4 और मरजावां जैसी मशहूर फिल्मों में काम कर चुके इस निमिष पिलंकर की मौत का कारण बना 'ओवरटाइम'। कई मशहूर हस्तियों ने उठाए मौत पर सवाल।
  • SHARE
  • FOLLOW
29 साल की उम्र में ब्रेन हैमरेज से हुई फिल्म इंडस्ट्री के इस नौजवान की मौत, 'ओवरटाइम' पर उठे सवाल


हाउसफुल 4, मरजावां, रेस-3 और केसरी जैसी कई बड़ी फिल्मों के लिए काम करने वाले निमिष पिलंकर की अचानक मौत से बॉलीवुड की कई हस्तियां सदमे में हैं। निमिष की उम्र अभी महज 29 साल थी और वो बतौर साउंड इंजीनियर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार निमिष को हाई ब्लड प्रेशर की समस्या थी। वो पिछले दिनों एक वेब सीरीज के लिए देर रात तक काम करते रहे थे, जिसके कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हो गया और इतनी कम उम्र में उनकी मौत हो गई।

क्यों होता है ब्रेन हैमरेज?

ब्रेन हैमरेज एक तरह का स्ट्रोक है, जो दिमाग की नसें फटने के कारण होता है। नसों के फटने के कारण मस्तिष्क में खून फैल जाता है और इससे दूसरी कोशिकाएं मरने लगती हैं। ब्रेन हैमरेज के काई कारण हो सकते हैं, जिसमें से कुछ बड़े कारण हाई ब्लड प्रेशर, तनाव, काम का बोझ आदि भी हो सकते हैं। दरअसल लंबे समय तक हाई ब्लड प्रेशर के कारण नसें कमजोर हो जाती हैं। ऐसी स्थिति में अगर हाई ब्लड प्रेशर का मरीज ठीक तरह से नींद न ले या उस पर काम का तनाव हावी हो, तो ब्रेन हैमरेज होने का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह ने ट्वीट कर जताया शोक

निमिष हाल में रिलीज हुई कई फिल्मों में बड़े सितारों के लिए काम कर चुके थे। मगर उनकी अचानक हुई मौत पर इंडस्ट्री के ज्यादातर डायरेक्टर और एक्टर खामोश ही दिखे। जबकि हाउसफुल 4 के अभिनेता अक्षय कुमार और मरजांवा की अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने उनकी मौत पर आश्चर्य और शोक व्यक्त किया है।

फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने लिखा, "निमिष पिलंकर, जिनकी मौत इतनी यंग एज में हो गई, उनके बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। मैं इस कठिन समय में उनके परिवार के साथ हूं"

अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, "निमिष पिलंकर की अचानक मौत की खबर ने मुझे हैरान कर दिया! उन्होंने मरजांवां में काम किया था.. इतना यंग और टैलेंड व्यक्ति बहुत जल्दी चला गया..मेरी संवदेनाएं उनके परिवार के साथ हैं।"

इन मशहूर हस्तियों ने उठाए मौत पर सवाल

फिल्मों के मशहूर समीक्षक, पत्रकार और डायरेक्टर खालिद मोहम्मद ने इस नौजवान साउंड इंजीनियर की मौत पर कई सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने लिखा कि, "साउंड टेक्नीशियन निमिष पिलंकर 29 साल की उम्र में गुजर गए। हाई ब्लड प्रेशर के कारण उन्हें ब्रेन हैमरेज हुआ। टेक्नीशियन बॉलीवुड सिनेमा के रीढ़ की हड्डी होते हैं, लेकिन उनकी परवाह किसी को नहीं है।"

इसके अलावा फिल्म एक्टर विपिन शर्मा ने भी निमिष की मौत पर सवाल उठाया है, उन्होंने लिखा, "बहुत सारे टेक्नीशियन ओवरटाइम करते हैं, तो शायद ही उन्हें इसका मेहनताना मिलता है। ये डरावना है। मगर काम छिन जाने के डर से वो बिना कुछ बोले काम करते रहते हैं। पहले ही उन्हें बहुत कम पैसों पर काम दिया जाता है, इसके बावजूद कई बार उन्हें उनके पैसे नहीं दिए जाते हैं। निमिष पिलंकर की आत्मा को शांति मिले।"

Read more articles on Health News in Hindi

Read Next

कम उम्र के एथलीट्स में सिर की चोट बन सकती है आत्‍महत्‍या का कारण: शोध

Disclaimer