चावल का मांड पीने से सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, जानें इसे बनाने का तरीका

Chawal Mand Benefits: चावल का मांड स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होता है। आप इसका सेवन नियमित रूप से कर सकते हैं। जानें, चावल का मांड पीने के फायदे-

Anju Rawat
Written by: Anju RawatUpdated at: Mar 28, 2023 16:19 IST
चावल का मांड पीने से सेहत को मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे, जानें इसे बनाने का तरीका

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Chawal Mand Benefits in Hindi: चावल का सेवन अधिकतर लोग करते हैं। कई लोगों को चावल खाना काफी पसंद होता है। इसलिए अधिकतर घरों में चावल जरूर बनते हैं। कई लोग चावल बनाते समय इसके पानी को फेंक देते हैं। जबकि आपको जानकर हैरानी होगी कि चावल का पानी यानी मांड भी सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है। इसलिए आपको चावल के मांड को फेंकने के बजाय गिलास में निकालकर रखना चाहिए। फिर आप चावल के मांड का सेवन कर सकते हैं। जी हां, चावल के मांड को पिया जा सकता है। चावल के मांड को पीने से कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं में आराम मिल सकता है। चावल का मांड विटामिन्स और मिनरल्स का काफी अच्छा सोर्स होता है। इसलिए चावल के मांड को सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। आप भी नियमित रूप से चावल के मांड का सेवन कर सकते हैं। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं चावल का मांड पीने के फायदे (Chawal ka Mand Pine ke Fayde)-

चावल का मांड पीने के फायदे- Chawal Mand Benefits in Hind

1. एनर्जी बूस्ट करे

अगर आप चावल का मांड पिएंगे, तो इससे आपकी एनर्जी बूस्ट होगी। चावल के पानी में कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है। जिससे आपको पर्याप्त एनर्जी मिल सकती है। एनर्जी के लिए आप बच्चों को भी चावल का मांड पिला सकते हैं। चावल का मांड एनर्जी बूस्टर के रूप में काम करता है। रोज सुबह चावल का मांड लेने से आप में पूरे दिन चुस्ती बनी रहेगी।

इसे भी पढ़ें- चेहरे के लिए बहुत फायदेमंद है चावल का पानी, इन 5 समस्याओं को करता है दूर

rice water for constipation

2. कब्ज से छुटकारा

चावल का मांड के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। चावल का मांड पीने से पेट से जुड़ी समस्याओं जैसे गैस, अपच और कब्ज से छुटकारा मिल सकता है। दरअसल, चावल का मांड आसानी से डाइजेस्ट हो जाता है। ऐसे में यह आंतों की सफाई करने में मदद करता है। इससे पेट आसानी से साफ हो जाता है। चावल का मांड पेट से विषाक्त पदार्थों को भी आसानी से निकाल देता है।

3. त्वचा की समस्याएं ठीक करे

चावल का मांड त्वचा के लिए भी लाभकारी होता है। अगर आप चावल के पानी का नियमित रूप से सेवन करेंगे, तो इससे आपको मुलायम और कोमल त्वचा मिल सकती है। चावल का मांड त्वचा को हाइड्रेट रखता है। त्वचा की समस्याओं को ठीक करने के लिए आप चावल के मांड का सेवन कर सकते हैं। इसके साथ ही, आप इस पानी से नहा भी सकते हैं। इससे आपकी त्वचा पर निखार बना रहेगा। चावल का पानी त्वचा की जलन, खुजली और रेडनेस को कम कर सकता है। चावल के मांड का इस्तेमाल एक्जिमा को ठीक करने के लिए भी किया जा सकता है।

4. मांसपेशियों को मजबूत बनाए

चावल का मांड हड्डियों और मांसपेशियों के लिए भी फायदेमंद होता है। चावल का मांड पीने से आपकी मांसपेशियां और हड्डियां मजबूत बनेंगी। चावल के मांड में अमीनो एसिड होता है, जो मांसपेशियों के विकास को बढ़ावा देता है। चावल का मांड मांसपेशियों के निर्माण और मजबूती में सहायता करता है। 

5. डायरिया का इलाज करे

चावल का मांड डायरिया के इलाज में भी असरदार साबित हो सकता है। अगर छोटे बच्चों को भी डायरिया हो गया है, तो चावल का मांड पीना फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको दस्त या डायरिया की समस्या हो रही है, तो आप अपनी डाइट में चावल के मांड को शामिल कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- बच्चों को चावल का पानी पिलाने से होते हैं ये 5 फायदे, जानें बनाने का सही तरीका

चावल का मांड कैसे बनाएं?- How to Make Chawal Mand in Hindi

आप चावल का मांड घर पर आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप चावल को पानी में उबालें। फिर इस पानी को गिलास में अलग निकाल लें। अब इस पानी को पिया जा सकता है। आप चाहें तो इस पानी में काला नमक मिलाकर पी सकते हैं। इससे आपके स्वास्थ्य को कई लाभ मिल सकते हैं।

Disclaimer