What Tests Are Done For Weakness: शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कमजोरी आ सकती है। वहीं अनहेल्दी लाइफस्टाइल और जंक फूड की आदतों के कारण भी लोगों में कमजोरी और अत्यधिक थकावट रहने जैसी समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन कई बार डाइट और लाइफस्टाइल ठीक होने के बावजूद भी शरीर में कमजोरी आ सकती ही। ऐसे में शरीर में आंतरिक समस्याएं होना भी इसका कारण हो सकता है। कुछ ब्लड टेस्ट के जरिए इसका पता लगाया जा सकता है। इस बारे में हमें जानकारी दी नॉर्थ इंडिया के नयूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के डॉ विज्ञान मिश्रा (चीफ ऑफ लैब) ने। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
शरीर की कमजोरी के लिए कौन से टेस्ट कराना चाहिए- Blood Tests For Weakness In Body
कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट- Complete Blood Count (CBC)
शरीर में कमजोरी बढ़ने पर डॉक्टर्स कंप्लीट ब्लड काउंट टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। इस टेस्ट के जरिए शरीर में रेड और व्हाइट ब्लड सेल्स की मात्रा का पता लगाया जाता है, जिनकी कमी शरीर में कमजोरी बढ़ाने का कारण बन सकती है। यह परिक्षण हीमोग्लोबिन और प्लेटलेट्स की मात्रा का पता लगाने और शरीर में एनीमिया, इंफेक्शन्स और ब्लड डिसऑर्डर के संकेत जानने के लिए भी किया जाता है।
टॉप स्टोरीज़
कम्प्रेहैन्सिव मेटाबोलिक पैनल- Comprehensive Metabolic Panel
शरीर में थकावट, ब्लड शुगर या किडनी से जुड़ी बीमारीयों का पता लगाने के लिए कम्प्रेहैन्सिव मेटाबोलिक पैनल टेस्ट कराया जाता है। इस टेस्ट के जरिए किडनी और लीवर के फंक्शन, ब्लड शुगर लेवल और इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस का पता लगाया जा सकता है। इसके साथ शरीर में अक्सर थकावट और कमजोरी रहने पर भी डॉक्टर्स यह टेस्ट कराने की सलाह देते हैं।
इसे भी पढ़े- ब्लड टेस्ट करवाने से पहले इन बातों का जरूर रखें ख्याल
थायराइड फंक्शन टेस्ट- Thyroid Function Test
शरीर में थायराइड डिसऑर्डर के कारण भी थकावट और कमजोरी आ सकती है। ऐसे में डॉक्टर्स थायराइड फंक्शन टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। इसके जरिए शरीर में थायराइड का पता लगाया जाता है, जो अक्सर थकावट रहने का कारण हो सकता है।
विटामिन-डी टेस्ट- Vitamin D Test
शरीर में अन्य पोषक तत्वों की तरह विटामिन-डी होना भी आवश्यक माना जाता है। इसकी कमी होने से भी शरीर में कमजोरी ओर थकावट के लक्षण नजर आ सकते हैं। शरीर में विटामिन-डी लेवल जानने के लिए विटामिन-डी टेस्ट कराया जाता है, जो इम्यूनिटी के साथ बोन हेल्थ और शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए भी जरूरी है।
आयरन स्टडी टेस्ट- Iron Studies
आयरन स्टडी टेस्ट एक डायग्नोस्टिक टेस्ट है, जो शरीर में आयरन की कमी जांचने के लिए किया जाता है। इसकी कमी से शरीर में थकावट, कमजोरी और एनीमिया जैसी समस्याओं का पता लगाया जा सकता है। इस टेस्ट के जरिए सीरम आयरन, फेरिटिन और आयरन-बाइडिंग की जांच की जाती है।
इसे भी पढ़े- इन 5 ब्लड टेस्ट से जानें अपनी सेहत का राज, साल में एक बार जरूर कराएं जांच
बी12 एंड फोलेट लेवल टेस्ट- B12 and Folate Test
शरीर में एनर्जी बनाए रखने के लिए बी12 एंड फोलेट लेवल बैलेंस होना जरूरी है। इन न्यूट्रिएंट्स को नर्व फंक्शन और रेड ब्लड प्रोडक्शन का पता लगाने के लिए जरूरी माना जाता है। इनकी कमी से शरीर में थकावट और कमजोरी हो सकती है, साथ ही एनर्जी की कमी भी हो सकती है।
इन टेस्ट के जरिए शरीर में कमजोरी और थकावट का पता लगाया जा सकता है, लेकिन इन टेस्ट को कराने से पहले डॉक्टर से मिलकर परामर्श जरूर करें। इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है। अधिक जानने के लिए डॉक्टर से संपर्क करें।