केवल दाग धब्बे और सांवलापन ही हमारी खूबसूरती में दाग नहीं लगता है। कई बार चेहरे की अन्य कमियां भी खूबसूरती के आड़े आ जाती है। आजकल सर्दियों के मौसम में रुखी और सूखी त्वचा के साथ ब्लैक हेड्स भी एक आम समस्या हो जाती है। चेहरे पर होने वाले ब्लैक हेड्स ना सिर्फ आपकी खूबसूरती को बिगाड़ते हैं बल्कि हमारी स्क्नि को कई तरह से नुकसान भी पहुंचाते हैं। ऐसे में जरूरत है कि त्वचा का खास ख्याल रखा जाए। अगर देखा जाए तो ब्लैक हेड्स की समस्या आमतौर पर धूल-मिट्टी, हाइजीन की कमी, स्ट्रेस, नींद पूरी न होना और भरपूर पोषण की कमी के चलते होती हैं। आज हम आपको ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं। इन नुस्खों को अजमाकर आप कुछ ही दिनों में ब्लैक हेड्स से मुक्ति पा लेंगे। आइए जानते हैं क्या हैं वो नुस्खे—
- ब्लैक हेड्स के लिए शहद बहुत अच्छा माना जाता है। शहद को हल्का गर्म करके 10 से 15 मिनट तक ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। धोते वक्त शहद को हल्के हाथों से रगड़कर निकालें। हफ्तेभर तक ऐसा करने से आपको इस समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
- बेकिंग सोडे का इस्तेमाल भी ब्लैक हेड्स के लिए बहुत फायदेमंद है। करीब चम्मच पानी में तीन चम्मच बेकिंग सोडा मिलाएं और त्वचा पर कुछ मिनटों के लिए लगाकर छोड़ दें। फिर इसे हल्के गर्म पानी से साफ करें। कुछ दिनों में आपको काफी फर्क दिखेगा।
- दिन में तीन बार ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर नींबू का रस लगाएं, इससे भी ब्लैकहेड्स साफ हो जाते हैं। आप चाहें तो नींबू और बेसन के पेस्ट को भी लगा सकते हैं।
टॉप स्टोरीज़
- ओट्स और गुलाब जल से बना मास्क भी इस समस्या के लिए रामबाण है। इस पेस्ट को ब्लैक हेड्स पर लगाकर करीब 15 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
- कच्चे आलू की स्लाइस से ब्लैकहेड्स वाली त्वचा पर हल्की मसाज करने से भी सुधार दिखता है। इससे ब्लैकहेड्स हटने के साथ ही स्किन पर ग्लो भी आता है।
- अंगूर को अच्छे से मैश करके पेस्ट बना लें और उसे ब्लैक हेड्स के ऊपर लगाएं और 15-20 मिनट तक सूखने दें और उसके बाद गुनगुनें पानी से चेहरा धो लें।
- ब्लैक हेड्स पर अंडे का सफेद भाग लगाएं और थोड़ी देर के बाद जब ये सूख जाए, तो चेहरे को बेसन से साफ कर लें।
- रात को सोने से पहले अपने चेहरा को साफ करना न भूलें। इससे त्वचा पर मुंहासे और ब्लैक हेड्स नहीं होंगें।
- ब्लैक हेड्स से छुटकारा पाने के लिए खीरे के रस में नींबू के रस की कुछ बूंदे मिलाकर चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं और फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।
इसे भी पढ़ें : खांसी से तुरंत छुटकारा दिलाता है अजवाइन का ऐसा प्रयोग
- धनिया की पत्तियों को कर पेस्ट बना लें और अब इस पेस्ट में थोडा हल्दी पाउडर मिला कर एक पेस्ट बनाकर तैयार करें और उसे ब्लैकहेड्स के ऊपर लगा दें। ऐसा करने से ब्लैकहेड्स जड़ दूर हो जायेंगे।
- ब्लैक हेड्स को खत्म करने के लिए नमक को नींबू रस के साथ मिलाकर ब्लैकहेड पर 5-10 मिनट के लिये लगाये। फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।
- ब्लैक हेड्स पर टमाटर का गूदा, पीपीते का गुदा और खीरे का गूदा रगड़ने से बहुत फायदा होता है। ये चेहरे के दाग धब्बों को भी जड़ से खत्म करते हैं।
- हफ्ते में एक बार जरूर चेहरे पर फेस स्क्रब का इस्तेमाल जरूर करें। चेहरे को स्क्रब करने से त्वचा पर जमी धूल-मिट्टी साफ हो जाती है। और त्वचा से ब्लैक हेड्स भी साफ हो जाते हैं।
- चेहरे से ब्लैकहेड को हटाने के लिये आप मैश किया हुआ केला या फिर केले के छिलके को चेहरे पर रगड़ कर इस्तमाल कर सकते हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Home Remedies