दिल्ली पर छाया बर्ड फ्लू का संकट, 20 पक्षियों की मौत

दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है और बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली के चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिल्ली पर छाया बर्ड फ्लू का संकट, 20 पक्षियों की मौत

दिल्ली में बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है और बर्ड फ्लू के चलते दिल्ली के चिड़ियाघर को बंद कर दिया गया है। दरअसल चिड़ियाघर में एच-5 नामक फ्लू कुछ पक्षियों में फैल गया है, जिसके चलते अब तक 9 पक्षियों की मौत हो चुकी है। चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार 15 तारीख को दो पक्षी की मौत हुई, दूसरे दिन 6 और पक्षी की मौत हुई। 2 पक्षियों में बर्ड फ्लू पॉजिटिव पाया गया है। प्रशासन के अनुसार माइग्रेटेड पक्षी में फिलहाल ये पाया गया है। दिल्ली में एक के बाद एक पक्षियों की हो रही मौत ने दिल्ली सरकार के माथे की सिलवटे बढ़ा दी। अलग-अलग इलाकों में अबतक 17 पक्षियों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं।

bird flu in hindi
अभी ये फ्लू रोजी पेलीगन और प्रिटेंड स्टार्स पक्षी में पाया गया है। इसी बाबत दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आनन फानन में 9 पक्षियों की मौत के बाद चिड़ियाघर का दौरा किया। दिल्ली में दर्जन भर जगह पर माइग्रेटेड पक्षी आते हैं। सरकार के मुताबिक पोल्ट्री फार्म के ऊपर फिलहाल कोई खतरा नहीं है और 12 सदस्य टीम बनाकर फिलहाल पूरे हालात पर नजर रखी जा रही है। आपको बता दें कि पक्षियों से इस बीमारी का इंसानों में भी फैलने का खतरा रहता है। लेकिन चिड़ियाघर में रहने वाले आवासीय पक्षी में फिलहाल बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए।  

दिल्ली में मरे कुछ पक्षियों में एच5-एन1 वायरस पाया गया। एच5-एन1 इन्फ्लुएंजा उड़कर होने वाला जुकाम है, जो बर्ड फ्लू के कारण होता है। इससे पीड़ित को सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ होती है। पालतू पक्षियों से दूरी बनाएं। कच्चे और अधपके अंडे खाने से बचें।

Image Source : Getty

Read More Health News in Hindi

Read Next

इस सेंसर से तुरंत पता चल जाएगी विटमिन बी-12 की कमी

Disclaimer