अब डार्क सर्कल्‍स को कहें बाय

'द ओसिम यू क्राउन' नाम के उपकरण से आंखों पर चढ़ी थकान उतरती है, और साथ ही यह अनिद्रा की समस्‍या से निपटने में मदद करता है, जानिए कैसे।

एजेंसी
Written by: एजेंसीUpdated at: Jul 25, 2013 16:35 IST
अब डार्क सर्कल्‍स को कहें बाय

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

आंखों के आसपास डार्क सर्कल्‍स

घंटों कंप्‍यूटर पर टकटकी लगाए रखने या किताब में आंखे गड़ाए रहने से आंखों पर दबाव पड़ता है। इससे आंखों के आसपास की त्‍वचा में सिकुड़न और काले घेरे बन जाते हैं।

 

इस समस्‍या से बचने के लिए विशेषज्ञ आंखें की मसाज करने की सलाह देते हैं। लेकिन अमूमन लोग इसके लिए समय नहीं निकाल पाते। इसलिए ताइवान की एक तकनीक कंपनी ने ऐसे उपकरण इजाद किए है जो आंखों की पुतली की मसाज कर इसे आराम पहुंचाता है।

 

'द ओसिम यू क्राउन' नाम का उपकरण आंखों की मसाज करने और एक्‍यूपंचर करने की सुविधा से लैस है। साथ ही इसमें मद्वम संगीत भी बजता है जो आंखों पर चढ़ी थकान उतारता है और अनिद्रा की समस्‍या से निपटने में मदद करता हैं। वहीं 'द ओसिम यू‍ विजन' गैजेट आंखों के आसपास कंपन पैदा करता है और कानपट्टी की मसाज करता है। इससे पैदा हुए नुकसान से उबरने में मदद मिलती है। इस मॉडल में भी मद्वम संगीत बजता है। गैजेट बनाने वाली कंपनी 'ओसिम इंटनेशनल' के सेल्‍स मैनेजर एन शाओ-क्‍यू बताते हैं, 'हम कई वर्षो से आंखों की मसाज करने वाले गैजेट की बिक्री कर रहे हैं। लेकिन नए गैजेट के बाजार में आने के बाद लोगों के बीच इसकी मांग में करीब 30 फीसदी का उछाल आया है।'

 

पिछले कुछ सालों में लैपटॉप, स्‍मार्टफोन और टैबलेट सरीखे गैजेट का इस्‍तेमाल काफी बढ़ा है। साथ ही इंटरनेट के प्रति लोगों की दीवानगी भी बढ़ी है जिससे लोग लगातार स्‍क्रीन पर नजर गड़ाए रहते हैं। इससे उनकी आंखों व इसके आसपास की जगह में थकान और दर्द का अहसास होता है। इस स्थिति में यह गैजेट बहुत आराम देता है। इसलिए लोगों के बीच इसकी लोकप्रियता बढ़ रही है।


 

 

Read More Health News In Hindi

Disclaimer