Reduce Belly Fat: 30-35 की उम्र में ही बढ़ने लगी है तोंद तो इन 5 आसान एक्‍सरसाइज और डाइट से पाएं छुटकारा

Reduce Belly Fat: 30 की उम्र के बाद यदि आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो यहां हम बैली फैट कम करने के उपाय बता रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
Reduce Belly Fat: 30-35 की उम्र में ही बढ़ने लगी है तोंद तो इन 5 आसान एक्‍सरसाइज और डाइट से पाएं छुटकारा

30 साल की उम्र कोई ज्‍यादा उम्र नहीं है। मगर आजकल देखा जाता है कि 30-35 साल की कम उम्र में ही पुरुषों और महिलाओं की सेहत खराब होने लगती है। अब 30 के बाद ही पुरुषों और महिलाओं की मांसपेशियां और हड्डियां कमजोर होने लगी हैं। एक्‍सरसाइज का आभाव और अपनी डाइट पर कंट्रोल न करने की वजह से 30 और 35 साल की युवावस्‍था में तोंद धीरे-धीरे बाहर निकलकर लटकने लगती है। ये स्थिति अक्‍सर पुरुषों और महिलाओं में शादी या 30 साल की उम्र के बाद देखने को मिलती है।

दरअसल, शादी के बाद कई लोग आलसी हो जाते हैं। उनकी दिनचर्या खराब होने लगती है। सुबह जागने, रात को सोने और खाना खाने का समय वे निर्धारित नहीं कर पाते हैं। जिसके चलते पेट और कमर के आसपास सख्‍त चर्बी जमा होने लगती है। 40, 50  और 60 साल की उम्र आते-आते मोटापे की समस्‍या और बढ़ जाती है। और ये मोटापा आगे चलकर डायबिटीज, हृदय रोग, किडनी रोग, लिवर की समस्‍या और महिलाओं में पीसीओडी आदि का कारण बनने लगता है। पाचन संबंधी समस्‍या से आप हर दिन परेशान रहते हैं, और पेट की ये सख्‍त चर्बी आपको दैनिक कामकाम में बाधा उत्‍पन्‍न करने लगती है।

Lose-Belly-Fat-

तो अगर आप भी अपनी सख्‍त और लटकती तोंद से छुटकारा चाहते हैं तो यहां हम आपको कुछ आसान एक्‍सरसाइज और डाइट के बारे में बता रहे हैं। जिन्‍हें नियमित रूप से फॉलो करने पर आपको मोटापा और पेट की चर्बी से छुटकारा मिल सकता है।

लटकती तोंद (पेट की चर्बी) घर पर कम करने के लिए एक्‍सरसाइज - Exercise For Lose Belly Fat At Home

30-35 की उम्र में ही अगर आपकी तोंद निकल आई है तो यहां हम आपको कुछ सिंपल एक्‍सरसाइज और योगासन के बारे में बता रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। यहां हम आपको 5 क्रंचेज एक्‍सरसाइज के बारे में बता रहे हैं:

क्रंचेज एक्‍सरसाइज

crunches

क्रंचेज बिना किसी इक्विपमेंट के की जाने वाली एक सिंपल एक्‍सरसाइज है। जिसमें कई वैरिएशन होते हैं। जैसे- बेसिक क्रंचेज, ट्विस्‍ट क्रंचेज, साइड क्रंचेज, रिवर्स क्रंचेज और वर्टिकल लेग क्रंचेज। बेसिक क्रंचेज में आप जमीन पर लेटकर (पैरों को मोड़कर) और अपने दोनों हाथों सिर के पीछे रखकर अपर बॉडी को ऊपर उठाते हैं। इसी तरह से ट्विस्‍ट क्रंचेज में अपर बॉडी को ट्विस्‍ट कराना होता है। साइड क्रंचेज में अपर बॉडी को क्रमश: दाएं पैर के घुटनों के पास टच कराने की कोशिश करना होता है। फिर यही बाएं पैर के घुटने के साथ करना होता है।

रिवर्स क्रंचेज में आपको अपने पैरों का 90 डिग्री का कोण बनाकर अपर बॉडी को ऊपर की ओर ले जाना है। वर्टिकल लेग क्रंचेज में आपके दोनों पैर आसमान की ओर रहेंगे और अपर बॉडी को ऊपर व नीचे करना है। ये एक्‍सरसाइज शुरुआत में करने में दिक्‍कत होगी मगर नियमित अभ्‍यास से आप इसे आसानी से कर पाएंगे। इसे करने से आपका बैली फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है।

एक्‍सरसाइज करने से पहले स्‍ट्रेचिंग और रनिंग जरूर करें। इसके अलावा आप साइक्लिंग भी कर सकते हैं। एक्‍सरसाइज करने के लिए सुबह जल्‍दी उठें। उसके बाद 2 ग्‍लास गुनगुना पानी पीएं। फ्रेश होने के बाद वॉकिंग या रनिंग करने के बाद घर पर क्रंचेज एक्‍सरसाइज कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: साइकिलिंग और रनिंग में कौन सी एक्‍सरसाइज आपके लिए है ज्‍यादा फायदेमंद, जानिए

पेट की चर्बी से छुटकारा पाने के लिए आहार - Diet Tips For Losing Belly Fat In Hindi

अगर आप अपनी पेट की चर्बी से छुटकारा पाना चाहते हैं तो यहां दिए गए डाइट रूटीन को जरूर फॉलो करें:

  • सबसे जरूरी है कि सुबह जल्‍दी उठें और कम से कम दो गिलास गुनगुना पानी नींबू और शहद डालकर पीएं। 
  • फ्रेश होने के बाद घर से बाहर निकलें, वॉक करें या फिर रनिंग भी कर सकते हैं। इस दौरान आप स्‍ट्रेचिंग एक्‍सरसाइज कर सकते हैं।
  • इसके बाद घर आकर एक्‍सरसाइज करें। इसके बाद योग और प्राणायाम जरूर करें।
  • सुबह का नाश्‍ता हेल्‍दी होना चाहिए, इसलिए नाश्‍ते में भीगे हुए नट्स, स्‍प्राउट्स, उबले अंडे, सेब या अन्‍य सीजनल फल इसके अलावा लो कैलोरी वाले आहार का सेवन करें।
  • दोपहर के भोजन में हरी पत्‍तेदार सब्‍जी और दाल की मात्रा अधिक रखें रोटी और चावल कम से कम खाएं।
  • दिन मे एक से दो बार ग्रीन टी पी सकते हैं। शाम के स्‍नैक्‍स में नट्स या कोई एक फल खा सकते हैं।
  • रात का भोजन बिल्‍कुल हल्‍का होना चाहिए। आप कोई सीजनल सब्‍जी (कम मसाले वाली) खा सकते हैं। सोने से पहले गाय का गुनगुना दूध जरूर पीएं।
  • खाना खाने के तुरंत बाद सोएं नहीं। 100 कदम चलने के बाद ही सोना चाहिए।
  • ऑयली फूड, बाहर का खाना, शराब, कोल्‍ड ड्रिंक्‍स, पैकेटबंद जूस और सिगरेट इत्‍यादि का सेवन न करें। 

निष्‍कर्ष

पेट की चर्बी कम करने के लिए कोई एक निश्चित उपाय नहीं है कि आपने एक चीज खाई या एक्‍सरसाइज की और आपका पेट अंदर हो गया। इसके लिए आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी। अपने फिटनेस लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने के लिए आपको नियमित रूप से अपनी डाइट और एक्‍सरसाइज पर ध्‍यान रखना होगा। अपनी गलत आदतों को छोड़ना होगा तभी आप अपने मोटापा से छुटकारा पा सकते है। क्‍योंकि आपकी गलत आदतों और अस्‍वस्‍थ खानपान की वजह से ही आपके शरीर में फैट का इजाफा हुआ है।

Read More Articles On Weight Management In Hindi

Read Next

Weight loss Diet: मेटाबॉलिज्म को तेज करके तेजी से वजन घटाने में मददगार है Sirtfood Diet, जानें क्या है ये

Disclaimer