Expert

हवा में AQI खराब होने पर करें ये 5 इंडोर वर्कआउट, जहरीली हवा से फेफड़ों को म‍िलेगी सुरक्षा

घर के अंदर इन 5 आसान वर्कआउट से आप प्रदूषण के समय भी फिट और एक्टिव रह सकते हैं, और वो भी हवा की खराब गुणवत्ता की चिंता किए बगैर।
  • SHARE
  • FOLLOW
हवा में AQI खराब होने पर करें ये 5 इंडोर वर्कआउट, जहरीली हवा से फेफड़ों को म‍िलेगी सुरक्षा


Best Indoor Workouts to Try During High AQI Level: बढ़ते प्रदूषण और खराब एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के चलते बाहर जाकर वर्कआउट करना अब एक मुश्‍क‍िल काम हो गया है। जब हवा में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है, तो आउटडोर वर्कआउट करने से सांस की समस्याएं, थकान और यहां तक कि फेफड़ों को नुकसान पहुंच सकता है। इसलिए, खराब AQI के दिनों में इनडोर वर्कआउट को अपनाना बेहतर और सुरक्षित विकल्प है। इनडोर वर्कआउट न केवल स्वास्थ्य को बनाए रखते हैं, बल्कि इम्यून सिस्टम को भी मजबूत बनाते हैं और हमें एनर्जेट‍िक महसूस कराते हैं। इसके अलावा, घर पर ही एक्सरसाइज करने से समय भी बचता है। यहां 5 ऐसे आसान इनडोर वर्कआउट्स आपको बताने जा रहे हैं, जो खराब AQI के दिनों में आपकी फिटनेस को बनाए रखने में मदद करेंगे। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के व‍िकास नगर की फ‍िटनेस एक्‍सपर्ट पायल अस्‍थाना से बात की।

1. डांस वर्कआउट- Dance Workout

dance-workout

डांस एक मजेदार तरीका है, जो फिटनेस को बनाए रखने में मदद करता है। 20-30 मिनट की डांस वर्कआउट से कार्डियो का लाभ मिलता है और शरीर में ऊर्जा आती है। आप जुम्बा, बॉलीवुड या हिप-हॉप डांस स्टाइल चुन सकते हैं। यह न केवल आपकी कैलोरी बर्न करता है, बल्कि मूड को भी बेहतर बनाता है।

इसे भी पढ़ें- क्या वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस होना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानें

2. बॉडीवेट एक्सरसाइज- Bodyweight Exercises

push-ups

बॉडीवेट एक्सरसाइज, जैसे पुश-अप्स, स्क्वाट्स, लंजेस और प्लैंक्स, मांसपेशियों की मजबूती बढ़ाने का सबसे आसान और असरदार तरीका है। इन एक्सरसाइज में किसी उपकरण की जरूरत नहीं होती है और ये पूरे शरीर की मसल्स को एक्टिव रखती हैं। दिन में 10-15 मिनट बॉडीवेट एक्सरसाइज से शरीर टोन होता है और ताकत बढ़ती है।

3. सीढ़ियां चढ़ना- Stair Climbing

अगर आपके घर में सीढ़ियां हैं, तो आप स्टेयर्स क्‍लाइंब कर सकते हैं। सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना न केवल पैरों और जांघों को मजबूत बनाता है, बल्कि कैलोरी बर्न करने का एक आसान तरीका भी है। 15-20 मिनट स्टेयर्स क्‍लाइंब करके आप अपने हार्ट हेल्‍थ में सुधार कर सकते हैं और मसल्स को टोन भी कर सकते हैं।

4. मैडिटेशन और ब्रीदिंग एक्सरसाइज- Meditation and Breathing Exercises

breathing-exercises

इनडोर एक्सरसाइज में केवल शरीर का वर्कआउट करना ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी शामिल करना जरूरी है। ध्यान और प्राणायाम जैसे श्वास व्यायाम आपकी मानसिक स्थिरता और फेफड़ों की क्षमता को बढ़ाते हैं। मेडिटेशन से दिमाग शांत रहता है और एनर्जी का फ्लो संतुलित होता है। प्राणायाम फेफड़ों को शुद्ध करता है और तनाव को दूर रखता है, जिससे आप मानसिक और शारीरिक दोनों रूपों में स्वस्थ रहते हैं।

5. स्किपिंग- Jumping Rope

स्किपिंग या रस्सी कूदना एक बेहतरीन कार्डियो वर्कआउट है, जिसे घर में कम जगह में आसानी से किया जा सकता है। यह आपकी हृदय गति को बढ़ाने और मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करने में मदद करता है। 10-15 मिनट की स्किपिंग से कैलोरी बर्न होती है और शरीर में स्टेमिना बढ़ता है। इस एक्सरसाइज से आप पूरे शरीर को टोन कर सकते हैं।

इन 5 इनडोर वर्कआउट्स से आप न केवल फिट रहेंगे, बल्कि खराब AQI के दिनों में भी स्वास्थ्य को बनाए रख पाएंगे।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

क्या वर्कआउट के बाद बीमार जैसा महसूस होना नॉर्मल है? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer