50 की उम्र के बाद वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए अपनाएं ये डाइट

50 के बाद अगर आप अपने बैली फैट को कम करना चाहते है, तो ये डाइट प्लान आपकी मदद कर सकता है। आज ही इसे अपनी रूटीन में शामिल करें। 
  • SHARE
  • FOLLOW
50 की उम्र के बाद वजन घटाने और पेट की चर्बी कम करने के लिए अपनाएं ये डाइट

आमतौर पर आपने देखा होगा कि 50 की उम्र के बाद लोगों के पेट का बहुत ज्यादा बाहर निकल जाता है। कई लोग इसे कम करना चाहते हैं लेकिन कई कारणों से ये चीजें मुश्किल हो जाती है। दरअसल अधिक उम्र में आपके लिए पेट की चर्बी कम करना न केवल सुंदर शारीरिक के लिए मायने रखता है बल्कि बढ़ती उम्र के साथ ये आपकी सेहत के लिए भी बेहद जरूरी है। बढ़ा हुए पेट केवल चर्बी ही नहीं बल्कि हार्ट समस्याएं और डायबिटीज का कारण बना सकता है। इसके अलावा आपका बढ़ा हुआ वजन भी कई अन्य तरह की बीमारियां को बढ़ावा दे सकता है। महिलाओं में मेनोपोज के बाद बढ़े हुए बैली फैट की दिक्कत देखने को मिल सकती है। अतिरिक्त चर्बी के कारण अपने पसंदीदा कपड़े पहनना भी आपके लिए मुश्किल हो जाता है। आपका बढ़ा हुआ वजन तीनों बातों पर ज्यादा निर्भर करता है कि आप पूरे दिन में कितनी कैलोरी का सेवन करते हैं, दैनिक व्यायाम से आप कितनी कैलोरी बर्न करते हैं और आपकी उम्र कितनी है क्योंकि उम्र के साथ आपके शरीर में मांसपेशियां कम हो सकती है और वसा की मात्रा बढ़ सकती है। इसलिए आपको सिर्फ पेट कम करने पर ध्यान न देकर एक स्वस्थ आहार और रूटीन को फॉलो करने के बारे में जानना चाहिए। इससे आपके पेट की चर्बी आसानी से कम हो सकती है। 50 की उम्र से अधिक लोगों के लिए खास डाइट के बारे में हमने बात की डाइट क्लीनिक और डॉक्टर हब क्लीनिक की डायटीशियन अर्चना बत्रा। 

50 से अधिक उम्र के लोग फॉलो करें ये डाइट

1. सुबह का नाश्ता

सुबह का नाश्ता में फाइबर की मात्रा अधिक लेने की कोशिश करें ताकि आपने दिनभर जिन चीजों का भी सेवन किया है। उसे आसानी से पचाया जा सके। इसके लिए आप इस तरह की डाइट फॉलो कर सकते हैं। 

1. आप सुबह के नाश्ते में आप साबुत अनाज से बनी खिचड़ी या दलिया को शामिल कर सकते हैं। इसके साथ आप मौसमी सब्जियां ले सकते हैं। 

2. इसके अलावा आप ओट्स, मल्टीग्रेन से बना चिला और दाल अपने आहार में शामिल कर सकते हैं। 

3. अगर आपको हल्का डाइट रखने की इच्छा है, तो सुबह के समय आप भिगोएं हुए नट्स, स्मूदी और सलाद खा सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आप नट्स में अंजीर, खजूर और किशमिश जैसे ड्राई फ्रूट्स को शामिल न करें क्योंकि इनका ग्लाइसेमिक इंडेक्स अधिक होता है और ये डायबिटीज और अन्य बीमारियों का कारण बन सकते हैं। 

weight-loss

Image Credit- Freepik

2. दोपहर का खाना 

1. गर्मियों के दिनों में आप मिड मार्निंग में आप हल्का चने का सत्तू या छाछ ले सकते हैं। 

2. आप फ्रूट्स भी खा सकते हैं। इसके अलावा आप इनसे बने जूस का सेवन भी कर सकते हैं। 

3. आप फ्रूट्स, छाछ और सूप के कुछ देर बाद रोटी, सब्जी और दाल का सेवन कर सकते हैं। 

4. अगर आपको नानवेज पसंद है, तो आप 100 गाम चिकन और सलाद भी खा सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि इन सबमें तेल का अधिक इस्तेमाल न हो। 

weight-loss

Image Credit- Freepik

3. शाम का स्नैक्स 

1. शाम के स्नैक्स में ज्यादातर लोग चाय के साथ कुछ चटपटा खाना चाहते हैं। ऐसे में आप दूध वाली चाय पी सकते हैं लेकिन इसमें चीनी की मात्रा बेहद सीमित रखें।

2. शाम के नाश्ते में आप काले चना की चाट, मूंग की उबालकर या भिगोकर उसकी चाट बना सकते हैं। 

3. इसके अलावा आप शाम में ब्लैक टी या ग्रीन टी भी ले सकते हैं। इससे चर्बी को हेल्दी तरीके से घटाने में मदद मिलती है। 

4. रात का खाना 

1. रात के खाने को बेहद हल्का और प्रोटीन से भरा रखें ताकि आपकी बॉडी में पोषक तत्वों की कमी न हो। 

2. इसके लिए आप रात में सब्जी, रोटी, दाल का सेवन कर सकते हैं। 

3. आप चाहे तो पनीर सलाद, चिकन सलाद या सोयाबीन मिक्स सलाद भी खा सकते हैं। 

4. इसके अलावा आप दलिया या खिचड़ी  भी खा सकते हैं। 

weight-loss

Image Credit- Freepik

इसे भी पढे़ं- महिलाओं में मोटापा बढ़ने से हो सकती हैं ये 8 शारीरिक और मानसिक समस्याएं, जानें कैसे करें बचाव

इन बातों का रखें विशेष ध्यान 

1. कई लोग डाइट पर तो फोकस करते हैं लेकिन एक्सरसाइज करना जरूरी नहीं समझते हैं। दरअसल एक्सरसाइज करने से आपके पेट की चर्बी जल्दी और सही ढंग से कम हो सकती है। हालांकि इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको बॉडी के जिस पार्ट को टोन करना है, उससे संबंधित एक्सरसाइज जरूर करें लेकिन ज्यादा हैवी वेट न उठाएं। 

2. इसके अलावा दिनभर में खूब पानी पिएं ताकि शरीर हाइड्रेट रहे और आप पूरे दिन भरा हुआ महसूस करें। 

3. खाने को खूब चबाकर खाने की कोशिश करें। दरअसल हमारे शरीर को खाना खाने के दौरान 20 मिनट बाद पेट भरे या न भरे होने का अहसास होता है। ऐसे में अगर आप बहुत तेजी से खाना खाते है, तो शायद बहुत अधिक खा लेंगे। 

4. खाना खाने से पहले सलाद का सेवन जरूर करें ताकि आप बहुत अधिक खाना न खाएं और आपका पेट भी भरा हुआ रहे। 

Main Image Credit- Freepik

Read Next

वजन बढ़ाना चाहते हैं तो इन 4 तरीकों से करें मखाने का सेवन, दुबलेपन से मिलेगा छुटकारा

Disclaimer