वजन घटाने के लिए ऐसे करें प्याज का सेवन, मिलेगा जबरदस्त फायदा

Onion Benefits For Weight Loss in Hindi: वजन कम करने के लिए प्याज बहुत फायदेमंद होता है, जानें कैसे करें सेवन?
  • SHARE
  • FOLLOW
वजन घटाने के लिए ऐसे करें प्याज का सेवन, मिलेगा जबरदस्त फायदा

Onion Benefits For Weight Loss: आज के समय में असंतुलित खानपान और भागदौड़ भरी जीवनशैली के कारण मोटापे की समस्या लोगों में तेजी से बढ़ रही है। वजन कम करने के लिए लोग तमाम तरह के डाइट और एक्सरसाइज प्लान अपनाते हैं। कई बार लोग वजन कम करने के चक्कर में कुछ ऐसे कदम उठा लेते हैं, जो नुकसानदायक होते हैं। वजन कम करने के लिए प्याज बहुत फायदेमंद मानी जाती है। आप भी अगर वेट लॉस डाइट के बारे में सोच रहे हैं, तो प्याज को अपनी वेट लॉस डाइट का हिस्सा बना सकते हैं। प्याज में मौजूद गुण वजन कम करने के लिए काफी फायदेमंद होते हैं। भारतीय रसोई में प्याज का अहम स्थान है, सलाद और सब्जी बनाने के मसाले के रूप में प्याज का सेवन हर घर में किया जाता है। गर्मी के मौसम में प्याज खाने से आपका शरीर ठंडा रहता है और कई अन्य फायदे मिलते हैं। प्याज में मौजूद गुण बेली फैट को कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। आइए जानते हैं वजन कम करने के लिए प्याज के फायदे और कैसे करें इसका सेवन।

वजन कम करने के लिए प्याज के फायदे- Onion Benefits For Weight Loss in Hindi

प्याज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। सब्जी और अन्य डिशेज का स्वाद बढ़ाने के लिए प्याज का इस्तेमाल खूब किया जाता है। कच्चा प्याज खाना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। प्याज में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी-एलर्जिक और एंटी-कार्सिनोजेनिक गुण पाए जाते हैं, जो कई बीमारियों में शरीर के लिए फायदेमंद होते हैं। इसके अलावा प्याज विटामी ए, विटामिन बी 6, विटामिन बी कॉम्प्लेक्स और विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है। इसका सेवन करने से आपको डायबिटीज की समस्या में भी फायदा मिलता है। प्याज में कैलोरी बहुत कम पाया जाता है, वजन कम करने के लिए आपको प्याज का सेवन जरूर करना चाहिए। वजन कम करने के लिए प्याज इस तरह से फायदेमंद होती है-

benefits of onion for weight loss

इसे भी पढ़ें: गुलकंद से घटाएं वजन, इन 5 तरीकों से करें सेवन

1. पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याओं में प्याज का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। पेट को ठीक रखने और पाचन से जुड़ी समस्याओं से बचने के लिए कच्ची प्याज का सेवन करना फायदेमंद होता है। पाचन तंत्र ठीक रहने से आपका वजन संतुलित रहता है।

2. एक शोष के मुताबिक प्याज में क्‍वेरसेटिन नामक तत्व पाया जाता है, जो शरीर में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा बढ़ाने का काम करता है। वजन कम करने के लिए एंटी-ऑक्सीडेंट बहुत फायदेमंद होता है। 

3. प्याज में विटामिन सी की पर्याप्त मात्रा पायी जाती है। विटामिन सी न सिर्फ आपके शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में फायदेमंद होती है बल्कि वजन संतुलित रखने में भी उपयोगी मानी जाती है। 

4. प्याज में फाइबर की पर्याप्त मात्रा होती है, जिसकी वजह से इसे पॉवरफुल प्रिबायोटिक फूड माना जाता है। वजन कम करने के लिए फाइबर का सेवन बहुत फायदेमंद होता है। 

वजन कम करने के लिए प्याज कैसे खाएं?- How to Consume Onion For Weight Loss?

प्याज में मौजूद गुण वजन कम करने में बहुत फायदेमंद होते हैं। इसका सेवन आप सलाद के रूप में कर सकते हैं, इसके अलावा कई तरह की डिशेज को बनाने में आप इसका सेवन कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए प्याज की चाय का सेवन भी फायदेमंद होता है। प्याज की चाय बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी लें और इसे पैन में अच्छी तरह से उबालें। इसके बाद इसमें प्याज के कुछ छोटे-छोटे टुकडें डालकर अच्छी तरह उबालें। जब पानी आधा बचे तो इसे गैस से उतारकर छान लें और इसमें नींबू का रस मिलाकर सेवन करें। इसके अलावा वजन कम करने के लिए प्याज को भूनकर खाना भी फायदेमंद होता है। 

इसे भी पढ़ें: जीरा, अजवाइन, सौंफ, हींग पाउडर से घटाएं वजन, ऐसे करें इस्तेमाल

वजन कम करने के लिए आप प्याज को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। वजन कम करने के लिए किसी भी डाइट का पालन करने से पहले आपको डॉक्टर की सलाह जरूर लेनी चाहिए। डायबिटीज या हाई ब्लड प्रेशर की समस्या होने पर वजन कम करते समय सावधानियों का ध्यान रखना चाहिए।

(Image COurtesy: Freepik.com)

Read Next

Weight Gain Tips: क्या पीनट बटर खाने से वजन बढ़ता है? जाने एक्सपर्ट की राय

Disclaimer