Doctor Verified

प्रेग्नेंसी में तुलसी के बीज खाने से क्या फायदे होते हैं? डॉक्टर से जानें

Benefits Of Basil Seeds During Pregnancy : प्रेग्नेंसी में तुलसी के बीज खाने से महिलाओं को कई फायदे मिलते हैं। जानें इसे लेने का सही तरीका।  
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रेग्नेंसी में तुलसी के बीज खाने से क्या फायदे होते हैं? डॉक्टर से जानें


Benefits Of Basil Seeds During Pregnancy In Hindi : प्रेगनेंसी में महिलाओं को अपनी सेहत पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता होती है। इस समय महिलाओं को अपनी डाइट में पौष्टिक चीजों को शामिल करने की सलाह दी जाती है। इसका सीधा फायदा महिला और उनके होने वाले बच्चे पर पड़ता है। इस दौरान महिलाओं की रोजाना डाइट में नट्स और सीड्स शामिल करने से गर्भ में पल रहे बच्चे को पर्याप्त पोषण मिलता है। साथ ही, महिलाओं की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बेहतर होती है। लेकिन, इस समय बिना डॉक्टरी सलाह के कुछ भी खाने से महिलाओं को बचना चाहिए। साथ ही, डाइट में जिन चीजों को शामिल कर रहे हैं, उनकी सही मात्रा का भी पता होना बेहद आवश्यक होता है। इस लेख में डायटीशियन शिवाली गुप्ता से जानते हैं कि प्रेगनेंसी में महिलाओं के लिए तुलसी के बीज कैसे फायदेमंद होते हैं। साथ ही, तुलसी के बीज ज्यादा खाने के जोखिम को भी बताया गया है।

तुलसी के बीज में कौन से पौषक तत्व पाए जाते हैं?

तुलसी के बीज में कैलोरी, डाइट्री फाइबर, कैल्शियम, पोटेशियम, कॉर्बोहाइड्रेट, आयरन, शुगर, सोडियम, विटामिन बी6, फोलेट और पानी की मात्रा पाई जाती है। इससे महिलाओं को कब्ज, एसिडिटी और शुगर की समस्या में आराम मिलता है। साथ ही उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बेहतर होती है। प्रेगनेंसी में तुलसी के बीज को भिगोकर खाने चाहिए।

प्रेगनेंसी में तुलसी बीज के फायदे - Benefits Of Basil Leaves During Pregnancy In Hindi

एसिडिटी को कम करने में सहायक

प्रेगनेंसी में हार्मोन बदलाव की वजह से महिलाओं को एसिडिटी की समस्या हो सकती है। गर्भ में भ्रूण का बड़ा होने पर महिलाओं की पाचन क्रिया प्रभावित होती है। इसकी वजह से महिलाओं को प्रेगनेंसी में एसिडिटी की समस्या का सामना करना पड़ता है। लेकिन, सीमित मात्रा में तुलसी के बीज लेने के एसिडिटी की समस्या कम होती है।

इसे भी पढ़ें : स्ट्रेच मार्क्स दूर करने के लिए इस तरह लगाएं बादाम का तेल, जल्द मिलेगा फायदा

basil seeds benefits for pregnancy

ब्लड शुगर का करें कंट्रोल

प्रेगनेंसी में कुछ महिलाओं को डायबिटीज की समस्या हो जाती है। लेकिन, तुलसी के बीज से आप डायबिटीज की समस्या में आराम पा सकते हैं। इसके सेवन से शरीर का ग्लूकोज लेवल नियंत्रित रहता है।

कब्ज की समस्या में मिलता है

प्रेगनेंसी में पाचन क्रिया खराब होने से कब्ज की समस्या हो सकती है। इसके अलावा डाइट में डाइट्री फाइबर और पानी कम लेना भी कब्ज की एक मुख्य वजह हो सकती है। ऐसे में महिलाओं को कब्ज तुलसी के बीज को पानी में भिगोकर लेना चाहिए। इससे कब्ज को दूर करने में मदद मिलती है।

शरीर की गर्मी को शांत करने में फायदेमंद

प्रेगनेंसी में शरीर की गर्मी को शांत को करने में भी तुलसी के बीज फायदेमंद होते हैं। आयुर्वेद में इसको कफ और वात को बैलेंस करने के लिए बेहतरीन उपाय माना जाता है।

त्वचा और बालों के लिए आवश्यक

तुलसी के बीज से प्रेगनेंसी मे महिलाओं की त्वचा पर होने वाली समस्याओं को आसानी से दूर किया जा सकता है। इसके अलावा, ये बीज बालों की ग्रोथ के लिए भी फायदेमंद होते हैं। ये हार्मोन की वजह से होने वाली समस्याओं को दूर करने में सहायक होते हैं।

तुलसी के बीज के अधिक सेवन से होने वाले जोखिम

तुलसी के बीज के कई फायदे बताए जाते हैं। लेकिन अभी इस विषय पर अधिक शोध की आवश्यकता है। वहीं, डॉक्टर प्रेगनेंसी में बिना सलाह तुलसी के बीज खाना हानिकारक मानते हैं। डॉक्टर बताते हैं कि प्रेगनेंसी में तुलसी के बीज अधिक खाने से एस्ट्रोजन का स्तर कम हो सकता है। एस्ट्रोजन प्रेगनेंसी में भ्रूण के विकास के लिए आवश्यक माना जाता है।

इसे भी पढ़ें : प्रेग्नेंसी के दौरान बच्चे को बर्थ डिफेक्ट से बचाने के लिए क्या करना चाहिए? डॉक्टर से जानें

प्रेगनेंसी में डाइट में किसी भी तरह का बदलाव करने से पहले महिलाओं को डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए। क्योंकि इस समय किसी भी तरह की लापरवाही आपके लिए हानिकारक हो सकती है।

Read Next

गर्भावस्था में फूड पॉइजनिंग होने के 6 लक्षण, कारण और बचाव के लिए जरूरी सावधानियां

Disclaimer