Tomato And Turmeric Benefits: चेहरे पर लगाएं टमाटर और हल्दी, मिलेंगे ये 5 फायदे

Benefits Of  Tomato And Turmeric On Face: चेहरे के लिए टमाटर और हल्दी का मिश्रण बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है, जानें 5 फायदे और लगाने का तरीका।
  • SHARE
  • FOLLOW
Tomato And Turmeric Benefits: चेहरे पर लगाएं टमाटर और हल्दी, मिलेंगे ये 5 फायदे

Benefits Of Tomato And Turmeric On Face In Hindi: टमाटर और हल्दी सिर्फ हमारी सब्जियों को बेहतरीन रंग और स्वाद ही नहीं प्रदान करते हैं, बल्कि दोनों का ही सेवन सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं चेहरे पर टमाटर और हल्दी का इस्तेमाल भी बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है? बहुत से लोग दोनों का इस्तेमाल कई स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा पाने के लिए करते हैं, लेकिन अलग-अलग। टमाटर में विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, वहीं हल्दी को इसके औषधीय गुणों के लिए जाना जाता है। हल्दी में करक्यूमिन होता है, साथ ही यह एंटी-इन्फ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल गुणों के साथ ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होती है। अगर आप टमाटर और हल्दी को मिलाकर चेहरे पर इस्तेमाल करते हैं, तो यह त्वचा की लगभग सभी समस्याओं को दूर कर ग्लोइंग स्किन पाने में मदद कर सकता है। बस आपको सही तरीके से इसे चेहरे पर अप्लाई करना है। इस लेख में हम आपको चेहरे पर टमाटर और हल्दी लगाने के 5 फायदे (tamatar aur haldi lagane ke fayde) और इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं।

चेहरे पर टमाटर और हल्दी लगाने के फायदे- Benefits Of Applying Tomato And Turmeric On Face In Hindi

1. ब्राइट और ग्लोइंग स्किन मिलती है

टमाटर और हल्दी का कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए प्राकृतिक ब्लीच की तरह काम करता है। यह आपकी त्वचा की रंगत को साफ करता है, साथ ही ब्राइट और रेडियंट बनाता है। यह त्वचा पर टैनिंग, पिगमेंटेशन और डलनेस से छुटकारा पाने के लिए रामबाण उपाय है।

Benefits of Tomato and turmeric for face in hindi

इसे भी पढें: चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी और शहद के लगाने से मिलते हैं ये 5 फायदे

2. मुंहासों से छुटकारा मिलता है

टमाटर और हल्दी के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मुहांसों की सूजन को कम करने में मदद करते हैं। साथ ही यह त्वचा पर जमा गंदगी, अतिरिक्त तेल और बंद रोम छिद्रों को भी साफ करते हैं और दाग-धब्बों से भी छुटकारा दिलाते हैं।

3. ब्लैकहेड्स साफ होते हैं

अगर आप टमाटर और हल्दी के मिश्रण को त्वचा पर स्क्रब की तरह इस्तेमाल करते हैं, तो यह फ्री-रेडिकल्स से लड़ने और त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाने में मदद करते हैं। यह त्वचा के लिए बेहतरीन एक्सफोलिएटर के रूप में काम करते हैं और ब्लैकहेड्स भी छुटकारा दिलाते हैं।

4. एजिंग के लक्षण कम होते हैं

टमाटर और हल्दी का मिश्रण चेहरे पर लगाने से त्वचा पर मौजूद झुर्रियों, फाइन लाइन्स और बढ़े हुए रोम छिद्रों को श्रिंक करने में मदद मिलती है। इससे आपकी त्वचा में कसाव आता है और आप जवां नजर आते हैं।

5. त्वचा को ठंडक मिलती है

टमाटर और हल्दी लगाने से धूप से झुलसी त्वचा या सनबर्न के प्रभाव को कम करने में भी मदद मिल सकती है। यह आपकी त्वचा की जलन को शांत करते हैं और लालिमा को कम करते हैं। यह चेहरे पर मौजूद चकत्ते, एलर्जी के साथ ही टैनिंग को दूर करने में भी मददगार हैं।

इसे भी पढें: चेहरे पर ठंडा दूध लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं

चेहरे पर टमाटर और हल्दी कैसे लगाएं- How To Apply Tomato And Turmeric On Face In Hindi

आप टमाटर और हल्दी का फेस पैक या मास्क (Tomato And Turmeric Face Pack Or Mask In Hindi) बनाकर चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। आपके कभी भी टमाटर को सीधे तौर पर त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए। हमेशा टमाटर में दही, शहद ओटमील आदि जैसी चीजों को मिलाकर चेहरे पर प्रयोग करना चाहिए। इनमें से किसी भी चीज में टमाटर रस और हल्दी मिलाएं। इसका स्मूद पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के लिए छोड़ दें और उसके बाद सादे पानी से धो लें। ऐसा रात में सोने से आधा घंटा पहले करें। आपको सुबह दमकती त्वचा मिलेगी।

All Image Source: Freepik.com

Read Next

Cold Milk Benefits: चेहरे पर ठंडा दूध लगाने से दूर होती हैं ये 5 समस्याएं

Disclaimer