
Bel Patra Lep for Skin in Hindi: हिंदू धर्म में बेलपत्र को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। बेलपत्र को शिवलिंग पर चढ़ाया जाता है। इतना ही नहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से भी बेलपत्र को काफी फायदेमं माना जाता है। जी हां, बेलपत्र में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। बेलपत्र में विटामिन ए और सी पाए जाते हैं, जो सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी जरूरी होते हैं। आपको बता दें कि बेलपत्र एंटीबैक्टीरियल, एंटीफंगल और एंटीइंफ्लेमेटी गुणों से भी भरपूर होते हैं। इसलिए बेलपत्र कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को ठीक करने में मदद कर सकता है। बेलपत्र को पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। इसके अलावा, बेलपत्र को त्वचा के लिए भी लाभकारी माना जाता है। इसलिए आप चाहें तो त्वचा की समस्याओं को ठीक करने के लिए भी बेलपत्र का उपयोग कर सकते हैं। अक्सर लोग बेलपत्र का जूस पीते हैं, लेकिन आप चाहें तो बेलपत्र का लेप के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बेलपत्र के लेप को त्वचा पर लगाने से कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिल सकती है। तो चलिए, विस्तार से जानते हैं त्वचा पर बेलपत्र लेप लगाने के फायदों (Skin ke Liye Belpatra Lep ke Fayde) के बारे में-
त्वचा के लिए बेलपत्र लेप के फायदे- Bel Patra Lep Benefits for Skin in Hind
1. ड्राई स्किन से छुटकारा
अगर आपकी स्किन ड्राई और रूखी है, तो बेलपत्र के लेप का इस्तेमाल करना अच्छा हो सकता है। बेलपत्र त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। साथ ही, त्वचा की चमक को भी बढ़ाता है। त्वचा को चमकदार बनाने के लिए आप बेलपत्र लेप का उपयोग कर सकते हैं।
2. रेडनेस कम करे
गर्मियों में त्वचा पर रेडनेस नजर आने लगती है। ऐसे में अगर बेलपत्र का लेप लगाया जाए, तो इससे लाभ मिल सकता है। बेलपत्र की तासीर ठंडी होती है। इसी गुण की वजह से बेलपत्र त्वचा की लालिमा को कम करने में मदद करता है। अगर आपके चेहरे पर धूप की वजह से रेडनेस हो गई है, तो बेलपत्र का लेप लगा लें, इससे काफी आराम मिलेगा।
3. खुजली और जलन ठीक करे
कई बार इंफेक्शन की वजह से त्वचा पर खुजली और जलन होने लगती है। ऐसे में बेलपत्र लेप लगाना फायदेमंद हो सकता है। बेलपत्र में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं। ये गुण त्वचा के इंफेक्शन को ठीक करने में मदद करते हैं। इंफेक्शन ठीक होने पर जलन और खुजली में भी आराम मिलने लगता है।
इसे भी पढ़ें- रोज सुबह खाली पेट बेल पत्र खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे, इस तरह करें सेवन
4. एक्ने रिमूव करे
बेलपत्र लेप एक्ने या मुहांसों को मिटाने में भी असरदार साबित हो सकता है। इसके लिए आप बेलपत्र को एक्ने पर लगा लें। 15-20 मिनट बाद त्वचा को पानी से साफ कर लें। इससे त्वचा को ठंडक मिलेगी और धीरे-धीरे एक्ने भी मिटने लगेंगे। मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए बेलपत्र का उपयोग सप्ताह में 1-2 बार कर सकते हैं।
5. त्वचा की सूजन कम करे
बेलपत्र में एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो शरीर की सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। अगर चेहरे, हाथ या पैरों में सूजन हो गई है, तो आप बेलपत्र लेप का उपयोग कर सकते हैं। सूजन को कम करने के लिए आप दिन में 1-2 बार बेलपत्र लेप लगा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- बेलपत्र में कौन से विटामिन होते हैं? जानें इसके पोषक तत्व और फायदे
6. दाग-धब्बे मिटाए
अगर आपकी त्वचा पर दाग-धब्बे हैं, तो बेलपत्र लेप का इस्तेमाल करना अच्छा साबित हो सकता है। बेलपत्र लेप में विटामिन सी पाया जाता है, जो दाग-धब्बों को मिटाने में सहायक होता है। इसके लिए आप बेलपत्र का लेप लें, इसे दाग-धब्बों पर लगाएं। 20 मिनट बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपको काफी फर्क देखने को मिलेगा। बेलपत्र का लेप दाग-धब्बों से छुटकारा दिला सकता है।
बेलपत्र लेप कैसे बनाएं?- How to Make Belpatra Lep in Hindi
आप बेलपत्र के लेप को आसानी से घर पर ही बना सकते हैं। इसके लिए आप कुछ बेल के पत्ते लें। अब इन्हें अच्छी तरह से ग्राइंड कर लें। आप चाहें तो पीसते हुए इसमें पानी भी मिला सकते हैं। लेकिन ज्यादा बारीक करने से बचें। अब आप इस लेप का इस्तेमाल अपनी त्वचा की समस्याओं को ठीक करने के लिए कर सकते हैं। सप्ताह में 1-2 बार बेलपत्र लेप का इस्तेमाल करना उपयोगी साबित हो सकता है।