Beetroot and Raw Turmeric Water: इंफ्लेमेशन लाइफस्टाइल से जुड़ी एक समस्या है। इसके कारण शरीर में कई समस्याएं एक साथ होने लगती है। बॉडी में इंफ्लेमेशन होने के कारण दिनभर थकावट और कमजोरी रहती है। वजन तेजी से बढ़ने लगता है और हार्मोन्स इंबैलेंस होना शुरू हो जाते हैं। कई लोगों को इसके कारण मसल्स पेन और त्वचा संबंधित समस्याएं भी होने लगती हैं। अगर समय रहते इसे कंट्रोल न किया जाए, तो यह क्रोनिक इंफ्लेमेशन में बदल सकती है। इंफ्लेमेशन कम करने के लिए डाइट और लाइफस्टाइल दोनों पर ध्यान देना जरूरी है। अगर आप लाइफस्टाइल से जुड़ी हेल्दी आदतें फॉलो कर रहे हैं और डाइट में एंटी-इंफ्लेमेटरी फूड्स एड करते हैं, तो इंफ्लेमेशन जल्दी कम हो सकती है। बॉडी में इंफ्लेमेशन कम करने के लिए चुकंदर और कच्ची हल्दी का डिटॉक्स वाटर भी फायदेमंद होता है। दिनभर इसके सेवन से बॉडी में इंफ्लेमेशन कम होने में मदद मिलती है। इसके फायदे और रेसिपी हमें नोएडा के मानस हॉस्पिटल और डाइट मंत्रा क्लीनिक की डायटिशियन कामिनी सिन्हा ने शेयर की है। आइए लेख में एक्सपर्ट से जानें इसे बनाने का तरीका।
चुकंदर और कच्ची हल्दी से बना डिटॉक्स वाटर कैसे बनाएं? How To Make Beetroot and Raw Turmeric Detox Water
सामग्री
- चुकंदर- 2
- गाजर- 3
- नींबू- 1
- अदरक- आधा इंच
- कच्ची हल्दी- 1 इंच
- पानी- 2 लीटर
बनाने का तरीका
चुंकदर और कच्ची हल्दी का डिटॉक्स वाटर बनाकर आप दिनभर के लिए रख सकते हैं। इसके लिए आपको 2 चुकंदर लेना है। इसमें 3 गाजर, 1 नींबू , आधा इंच अदरक और 1 इंच कच्ची हल्दी डालें। यह सामग्री आप 2 लीटर पानी के लिए ले सकते हैं। पानी में सभी चीजों को बारीक काटकर डाल दें। रात में यह पानी बनाकर रख लें। अगले दिन सुबह से ही इसका सेवन करें। इसे किसी कांच के जार में बनाएं और दिन में 1 बार पानी दोबारा जरूर भरें।
इसे भी पढ़ें- हेल्दी स्किन के लिए पिएं चुकंदर, तुलसी के बीज और पुदीना से बना डिटॉक्स ड्रिंक, बाल भी करेंगे शाइन
चुकंदर और कच्ची हल्दी के डिटॉक्स वाटर के फायदे- Benefits of Beetroot and Raw Turmeric Detox Water
बॉडी डिटॉक्स होती है- Detox Body
कच्ची हल्दी और अदरक दोनों में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। चुकंदर और गाजर बॉडी से टॉक्सिन्स बाहर निकालने में मदद करते हैं। इसलिए यह डिटॉक्स वाटर बॉडी को क्लीन और डिटॉक्स करने में मदद करता है।
ब्लोटिंग नहीं होती- Bloating
अगर आपको एसिडिटी या ब्लोटिंग रहती है, तो इसके सेवन से आपको समस्या नहीं होगी। गाजर, चुकंदर और नींबू खाना पचाने में मदद करते हैं। यह डिटॉक्स वाटर डाइजेशन को बूस्ट करने में भी मदद करता है।
इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट पिएं ये 3 तरह की डिटॉक्स ड्रिंक्स, सेहत के लिए होती हैं फायदेमंद
पेट ठीक रहता है- Good For Digestion
इंफ्लेमेशन के कारण कुछ लोगों को डाइजेशन से जुड़ी परेशानियां भी रहती हैं। लेकिन यह डिटॉक्स वाटर डाइजेशन को ठीक रखने में मदद करता है। इससे पेट दर्द, ब्लोटिंग, एसिडिटी और अपच जैसी समस्याएं ठीक होती हैं।
बॉडी हाइड्रेट रहती है- Hydrate Body
चुकंदर और हल्दी का डिटॉक्स वाटर बॉडी को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। दिनभर यह पानी पीने से बॉडी डिहाइड्रेट नहीं होगी। इससे दिनभर थकावट, कमजोरी और पाचन से जुड़ी समस्याएम ठीक होती है।
इस तरह से आप चुकंदर और हल्दी का डिटॉक्स वाटर बनाकर रखे सकते हैं। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।