समय के साथ कई पुरुषों के दाढ़ी-मूंछ के बाल सफेद होने लगते हैं। दाढ़ी और मूंछ को काला करने के लिए पुरुष कई तरह की डाई भी यूज करते हैं जिससे कई बाल इंफेक्शन भी हो जाती है। अगर आप इनकी जगह कुछ चीजों को इस्तेमाल करें तो कुछ ही दिनों में दाढ़ी मूंछ के बाल काले हो जाएंगे। आप घर बैठे कुछ साधारण तरीकों से अपनी दाढ़ी या मूंछ के सफेद हो चुके बालों को फिर से काला कर सकते हैं। जी हां, ये सच है आज हम आपको ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं। जिससे आपकी दाढ़ी और मूंछ के बाल काले बने रहेंगे। आइए जानते हैं इन नुस्खों के बारे में....
दाढ़ी के बाल को कैसे काला करें
1. रोज पुदीने की चाय का सेवन करने से आपकी दाढ़ी और मूंछ के बाल सफेद होने से बचे रहते हैं।
2.एक गिलास पानी में कढ़ी पत्ते डालकर उबाल लें। इसे रोज पीने से मूंछ और दाढ़ी के बाद जल्दी सफेद नहीं होते।
3.गाय के मक्खन से मूंछ और दाढ़ी के बालों की रोजाना मालिश करने से उनका कालापन बना रहता है।
इसे भी पढ़ें: इन 5 कारणों से सोने से पहले पैरों के नीचे प्याज रखना सेहत के लिए है फायदेमंद
4. आधा कप पानी में दो चम्मच शक्कर मिलाएं। इसमें आधा चम्मच नींबू का रस मिलाकर मूंछ, दाढ़ी के बालों पर लगाने से बाल काले होते हैं।
5. आधा कटोरी अरहर की दाल और एक आलू को पीसकर मिला लें। इसे लगाने से दाढ़ी, मूंछ के बालों की सफेदी कम हो जाती है।
6. आधा कटोरी कच्चे पपीते को पीसकर इसमें चुटकी भर हल्दी और एक चम्मच एलोवेरा का जूस मिलाकर मूंछ और दाढ़ी पर लगाने से उनका कालापन बना रहता है।
इसे भी पढ़ें: कब्ज से हो रहा है पेट दर्द तो इस 1 नुस्खे से घर पर करें इलाज
7. अलसी में ओमेगा 3 फैटी एसिड्स होते हैं। रोज एक चम्मच अलसी खाने से मूंछ और दाढ़ी के बालों का कालापन बना रहता है।
8.कढ़ी पत्ते को नारियल के तेल में डालकर उबालें। इसे ठंडा करके रोज मूंछ और दाढ़ी के बालों पर मालिश करने से बाल काले होते हैं।
9. दो चम्मच प्याज के रस में पुदीने की पत्तियों को मिलाकर मूंछ और दाढ़ी के बालों पर लगाने से सफेदी दूर होती है।
10. आंवले का पाउडर और नारियल तेल को मिलाकर उबाल लें। इस तेल को ठंडा करके मालिश करने से दाढ़ी के बाल काले रहते हैं।
बता दें कि मूंछ और दाढ़ी के बाल बॉडी में मेलेनिन की कमी से सफेद होते हैं। इन्हें काला करने के लिए कैमिकल्स की बजाए घरेलू तरीका अपनाना चाहिए।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles on Home Remedies in Hindi