Expert

दाढ़ी की ग्रूमिंग करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, अट्रैक्टिव लगेगा बियर्ड लुक

Beard Grooming Tips in Hindi: बियर्ड की केयर करने के लिए इसे रेगुलर वॉश करें, माइल्ड शैंपू का यूज करें और माइल्ड कंडीशनर भी लगाएं।
  • SHARE
  • FOLLOW
दाढ़ी की ग्रूमिंग करने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, अट्रैक्टिव लगेगा बियर्ड लुक

Beard Grooming Tips in Hindi: पुरुषों को अपनी दाढ़ी की नियमित रूप से केयर करनी चाहिए ताकि वे दिखने में स्टाइलिश नजर आएं और स्किन को भी नुकसान न हो। कई बार, ऐसा होता है कि दाढ़ी की सही केयर न करने की वजह से पुरुषों को स्किन से संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे रैशेज या एक्ने होना। इस तरह की सभी परेशानियों से निजात पाने के लिए आवश्यक है, बियर्ड की सही ग्रूमिंग। इस बारे में हमने आरवीएमयू एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट से बातचीत की।

Wash Beard With Mild Shampoo

बियर्ड रेगुलर ट्रिम करें (Trim Your Beard)

जिस तरह बालों को रेगुलर ट्रिम किया जाता है ताकि बाल नीचे से दो मुंहे न रहें और इनकी ग्रोथ बेहतर तरीके से हो। इसी तरह, पुरुषों को अपनी दाढ़ी भी समय पर ट्रिम करवाती रहनी चाहिए। दाढ़ी ट्रिम करने के लिए आप सही टूल का इस्तेमाल करें। ध्यान रखें, खराब या जंग लगे टूल्स का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है, दाने हो सकते हैं और अगर कट लग जाए, तो कई अन्य गंभीर बीमारियां भी हो सकती है। आप अपनी बियर्ड को ट्रिम करने के लिए मोटे दांतों वाली कंघी, बियर्ड ट्रिमर और कैंची का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Men's Grooming Tips: दाढ़ी धोते समय कभी न करें ये 5 गलतियां, जानें क्या है बियर्ड वॉश का सही तरीका

बियर्ड को शैंपू से वॉश करें (Wash Beard With Mild Shampoo)

ज्यादातर पुरुष अपने बियर्ड यानी दाढ़ी को फेस वॉश से क्लीन करते हैं। जबकि, यह तरीका बिल्कुल सही नहीं है। बियर्ड वॉश के लिए माइल्ड शैंपू का यूज किया जाना चाहिए। ध्यान रखें, हार्श शैंपू से आपकी स्किन को नुकसान हो सकता है। इसके अलावा, माइल्ड कंडीशनर भी लगाएं। इसके बाद, तौलिए की मदद से इन्हें सुखाएं। ढ़ी को बहुत जोर-जोर से रगड़े नहीं। इससे दर्द हो सकता है और दाढ़ी के बाल टूट सकते हैं। अंत में, कंघी की मदद से कॉम्ब करें

फेस को मॉइस्चराइज करना न भूलें (Apply Moisturizer On Face)

दाढ़ी के साथ-साथ आपको अपनी स्किन की केयर भी करनी चाहिए। इसके लिए आप अपने चेहरे को फेस वॉश से धोने के बाद मॉइस्चराइज करें। मॉइस्चराइज करने से त्वचा में नमी बनी रहती है, जिससे स्किन में ड्राइनेस की समस्या नहीं होती है। आपके लिए बेहतर होगा कि ऐसा मॉइस्चराइजर यूज करें, जिसमें सनस्क्रीन भी हो। मॉइस्चराइज अप्लाई करने के बाद स्किन को सर्कुलर मोशन में मालिश करें। स्किन रिलैक्स फील करेगी। इससे ब्लड सकु्रलेशन बढ़ेगा और दाढ़ी भी ग्रूम होगी।

इसे भी पढ़ें: बियर्ड क्रीम या बियर्ड ऑयल: पुरुषों की त्वचा के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?

बियर्ड में ऑयलिंग करें (Apply Beard Oil)

Apply Beard Oil

बियर्ड के बाल काफी हार्ड होते हैं। अगर समय-समय पर बियर्ड पर ऑयलिंग न की जाए, तो यह आपके लिए प्रॉब्लम खड़ी कर सकती है। बियर्ड ऑयल आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। इससे बियर्ड के बाल सॉफ्ट होने के साथ-साथ शाइनी भी बनेंगे और हेल्दी भी रहेंगे।

बियर्ड की करें डे-नाइट केयर (Day-Night Care)

स्किन केयर के लिए डे और नाइट यानी दिन और रात को भी देखभाल की रूटीन को फॉलो करना होता है। इसी तरह, आपको सोने से पहले अपनी दाढ़ी को अच्छी तरह वॉश करें। इसके बाद, आप आई क्रीम और टोनर अप्लाई करना न भूलें। इससे आंखों के नीचे स्किन की स्किन क्लीन रहेगी, जिससे कील-मुंहासे, ब्लैकहेड्स और व्हाइटहेड्स जैसी प्रॉब्लम में कमी आएगी। इसके अलावा, जब आप सुबह सोकर उठें जेंटल क्लीनर से अपने फेस को वॉश करें। चेहरा धोने के लिए हल्का गुनगुना पानी का उपयोग करें। इससे स्किन पोर्स खुल जाएंगे, जो स्किन प्रॉब्लम के रिस्क को कम करते हैं।

image credit: freepik

Read Next

गर्मी में चेहरे पर लगाएं ये 4 कूलिंग फेस मास्क, स्किन रहेगी हाइड्रेटेड

Disclaimer