Doctor Verified

जन्‍म के बाद पहली सर्द‍ियां श‍िशु को कर सकती है बीमार, जानें कैसे रखें उसका ख्‍याल

Winter Care Tips for Newborn Babies: जन्‍म के बाद, सर्दी के पहले मौसम में श‍िशु की नाजुक सेहत का ख्‍याल रखने के ल‍िए अपनाएं आसान ट‍िप्‍स।     
  • SHARE
  • FOLLOW
जन्‍म के बाद पहली सर्द‍ियां श‍िशु को कर सकती है बीमार, जानें कैसे रखें उसका ख्‍याल


नवजात श‍िशु की देखभाल माता-प‍िता के ल‍िए बड़ी चुनौती होती है। सर्दियों का मौसम नवजात श‍िशुओं के ल‍िए थोड़ा मुश्‍क‍िल हो सकता है। अगर श‍िशु के जन्‍म के बाद ये सर्द‍ियों का पहला मौसम है, तो आपको व‍िशेष सावधानी बरतनी चाह‍िए। इस मौसम में संक्रामक बीमार‍ियों का खतरा बढ़ जाता है। मौसम में ठंडी हवा के बुरे प्रभाव सेहत पर पड़ते हैं। नवजात श‍िशुओं की इम्‍यून‍िटी पूरी तरह से व‍िकस‍ित नहीं होती इसल‍िए वो बीमार‍ियों की चपेट में आसानी से आ जाते हैं। वहीं समय से पूर्व जन्‍मे श‍िशुओं पर भी बीमार‍ियों का खतरा मंडराता रहता है। सर्द‍ियों में श‍िशुओं की सेहत को ध्‍यान में रखते हुए कुछ आसान ट‍िप्‍स की मदद ले सकते हैं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

winter care tips in hindi

1. ज्‍यादा कपड़ों से श‍िशु को न ढकें 

सर्द‍ियों में नवजात को ठंड से बचाने के ल‍िए उसे जरूरत से ज्‍यादा ढकना सही नहीं है। अक्‍सर शिशु, ज्‍यादा कपड़ों से लदे हुए नजर आते हैं। लेक‍िन ऐसा करने से श‍िशु के शरीर में ज्‍यादा गरमाहट बन जाती है। इस कारण से उसे बेचैनी और ब्रीद‍िंग प्रॉब्‍लम महसूस हो सकती है इसल‍िए बच्‍चे को जरूरत से ज्‍यादा कपड़े न पहनाएं।

इसे भी पढ़ें- सर्दी में शिशु ज्यादा पड़ते हैं बीमार, बचाव के लिए अभी से अपनाएं ये 9 टिप्स 

2. जरूरी वैक्‍सीन लगवाएं 

सर्दि‍यां आने के साथ फ्लू और संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाता है। ये मौसम नवजात श‍िशु के ल‍िए नाजुक होता है। माता-प‍िता को श‍िशु को सभी जरूरी वैक्‍सीन समय पर लगवाने चाह‍िए। ज‍िन बच्‍चों की उम्र 6 माह या उससे ज्‍यादा है, उन्‍हें फ्लू शॉट लग सकता है। 

3. साफ-सफाई का ख्‍याल रखें 

श‍िशु के जन्‍म के बाद पहली बार वो सर्दी का मौसम देख रहा है, तो ये समय उसके ल‍िए नाजुक हो सकता है। इस दौरान साफ-सफाई का ख्‍याल रखें। तापमान ज्‍यादा कम है, तो रोज नहलाने के बजाए त्‍वचा को स्‍पंज करें। गुनगुने पानी में साफ तौल‍िए को गीला करके श‍िशु के शरीर को साफ रखें। ठंड के द‍िनों में सफाई का ख्‍याल न रखने से शरीर में संक्रमण हो सकता है।    

4. श‍िशु के ल‍िए सर्द‍ियों की धूप है जरूरी  

श‍िशु की पहली सर्द‍ि‍यां उसके ल‍िए खास होती हैं। व‍िटाम‍िन डी की पूर्त‍ि के ल‍िए श‍िशु को हफ्ते में 1 से 2 बार 10 म‍िनट के ल‍िए धूप में लेकर जाएं। लेकिन सुबह की हल्‍की धूप ही श‍िशु के ल‍िए अच्‍छी रहेगी। तेज धूप में श‍िशु की त्‍वचा पर बुरा असर पड़ सकता है।          

5. सर्द‍ियों में श‍िशु की आंखों का ख्‍याल रखें 

ठंड के मौसम में ज्‍यादा ठंडी हवा का बुरा असर श‍िशु की आंखों पर पड़ता है। सर्द‍ियों में साफ-सफाई का ख्‍याल न रखने से श‍िशु की आंख में संक्रमण हो सकता है। लाल आंख या आसपास पीला पदार्थ नजर आ सकता है। इन लक्षणों के नजर आने पर डॉक्‍टर से संपर्क करें। अगर श‍िशु की आंख से पानी न‍िकल रहा हो, तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें। श‍िशु की आंखों को सर्दियों में स्‍वस्‍थ्‍य रखने के ल‍िए गुनगुने पानी में कॉटन को गीला करें। फ‍िर बच्‍चे की आंख के आसपास के ह‍िस्‍से को साफ करें।

Winter Care Tips for Newborn: सर्द‍ियों में नवजात श‍िशुओं को ज्‍यादा कपड़ों में न लपेटें, श‍िशु की आंखें और शरीर की साफ-सफाई पर गौर करें। कुछ देर श‍िशु को हल्‍की धूप में भी लेकर जाएं। ठंड में जरूरी वैक्‍सीन लगवा दें।    

Read Next

श‍िशु को किस उम्र से देना शुरू करना चाह‍िए सप्लीमेंट्री फूड्स? जानें इनके प्रकार और फायदे

Disclaimer