Clothes For Newborn Baby In Winters In Hindi

Clothes For Newborn Baby In Winters In Hindi

By OnlyMyHealthFeb 07, 2024 07:21 IST

नवजात शिशु अपनी भावनाओं को बताने में अक्षम होते हैं। इसलिए हमें खुद ही अंदाजा लगाना पड़ता है कि इन्हें क्या चाहिए और कैसे चाहिए। आज हम यहां बात कर रहे हैं कि नवजात शिशु को सर्दियों में कैसे कपड़े पहनाने चाहिए। आज इस वीडियो में डॉक्टर आर जी होल्ला हमें इस बारे में जानकारी दे रहे हैं। डॉक्टर होल्ला का कहना है कि नवजात शिशु के शरीर में चर्बी बहुत कम होती है। जिसके चलते वह ज्यादा सर्दी को बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं। इसलिए बच्चों को सर्दियों में अच्छी तरह कपड़े पहनाने चाहिए। ​डॉक्टर बताते हैं कि जितने कपड़ों में एडल्ट खुद को सर्दियों में सुरक्षित महसूस करते हैं, बच्चों को उससे एक कपड़ा एक्स्ट्रा पहनाना चाहिए। बच्चों का हमेशा सिर ढका होना जरूरी है। इसके लिए उन्हें टोपी पहनाएं। बीच-बीच में मां को बच्चे के हाथ-पांव देखने चाहिए। अगर वो थोड़े से भी ठण्डे हैं तो तुरंत दस्ताने और जुराब पहनाएं।