जीभ के छालों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, जल्द मिलेगी दर्द से राहत

Ayurvedic Remedies For Tongue Blisters: जीभ के छालों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ आयुर्वेदिक उपायों को अपना सकते हैं। जानें इनके बारे में -

Priya Mishra
Written by: Priya MishraUpdated at: Apr 14, 2023 23:01 IST
जीभ के छालों से छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय, जल्द मिलेगी दर्द से राहत

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Ayurvedic Remedies For Tongue Blisters In Hindi: जीभ पर छाले होना एक सामान्य समस्या है। अक्सर कुछ गर्म चीज खाने, पेट में पित्त बनने, चोट लगने या किसी अंदरूनी बीमारी की वजह से जीभ पर छाले हो जाते हैं। छाले होने की स्थिति में जीभ पर छोटे-छोटे लाल या सफेद रंग के दाने हो जाते हैं। वैसे तो जीभ के छाले आमतौर पर 10 से 12 दिनों में ठीक हो जाते हैं। लेकिन कई बार छालों की वजह से काफी ज्यादा दर्द होता है और कुछ खाने-पीने में भी दिक्कत होती है। आप चाहें तो जीभ के छालों से छुटकारा पाने के लिए कुछ आयुर्वेदिक उपायों की मदद ले सकते हैं। आज इस लेख में हम आपको ऐसे ही 5 उपायों के बारे में बता रहे हैं -

जीभ के छालों को ठीक करने के आयुर्वेदिक उपाय - Ayurvedic Remedies For Tongue Blisters In Hindi

मुलेठी 

जीभ के छालों को ठीक करने के लिए आप मुलेठी का प्रयोग कर सकते हैं। आयुर्वेद में मुलेठी को एक बेहद शक्तिशाली जड़ी-बूटी माना गया है। इसमें मौजूद गुण जलन और गर्मी को कम करते हैं और छालों को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप मुलेठी पाउडर को देसी घी के साथ मिलाकर गर्म पानी के साथ लें।

तुलसी

तुलसी औषधीय गुणों से भरपूर होती है। तुलसी के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो संक्रमण से लड़ने में मदद करते हैं। तुलसी की पत्तियों को पानी में उबालकर, इसके पानी से कुल्ला करने से जीभ के छालों से छुटकारा मिल सकता है।

Ayurvedic-Remedies-For-Tongue-Blisters

एलोवेरा

आयुर्वेद में एलोवेरा का प्रयोग कई बीमारियों के इलाज के लिए सदियों से किया जा रहा है। एलोवेरा में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो जीभ के छालों और सूजन को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप एलोवेरा के पत्तों से ताजा जेल निकालकर अपनी जीभ पर लगाएं। 5 से 10 मिनट बाद पानी से कुल्ला कर लें। दिन में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराने से आपको जल्द राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: मुंह के छाले से हैं परेशान? इन 5 तरीकों से करें इलायची का सेवन, जल्द मिलेगा आराम

लौंग का तेल 

जीभ के छालों से राहत पाने के लिए आप लौंग के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो छालों के दर्द और सूजन को दूर करने में मदद करते हैं। इसके लिए आप रूई को लौंग के तेल में डुबोकर छाले वाली जगह पर लगाएं। 10 से 15 मिनट बाद पानी से कुल्ला कर लें।

शहद

जीभ के छालों की समस्या को दूर करने के लिए शहद का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो घाव को जल्दी ठीक करने में मदद करते हैं। इसके लिए शहद में चुटकीभर हल्दी मिलाकर अपनी जीभ पर लगाएं। लगभग 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से साफ कर लें। बेहतर परिणाम के लिए दिन में दो से तीन बार इस प्रक्रिया को दोहराएं।

इसे भी पढ़ें: मुंह के छालों से राहत दिला सकता है खसखस, जानें कैसे करना है इस्तेमाल

जीभ के छालों की समस्या से राहत पाने के लिए आप ऊपर बताए गए आयुर्वेदिक उपाय को आजमा सकते हैं। हालांकि, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Disclaimer