Doctor Verified

बवासीर को जड़ से खत्म करने में कारगर हैं ये आयुर्वेदिक उपाय, दर्द से मिलेगा जल्द आराम

Ayurvedic Remedies For Piles: कुछ आयुर्वेदिक उपायों की मदद से बवासीर की समस्या से निजात मिल सकती है। जानें इनके बारे में -
  • SHARE
  • FOLLOW
बवासीर को जड़ से खत्म करने में कारगर हैं ये आयुर्वेदिक उपाय, दर्द से मिलेगा जल्द आराम


Ayurvedic Remedies For Piles In Hindi: बवासीर या पाइल्स एक बेहद गंभीर बीमारी है, जो आमतौर पर गलत खानपान और खराब जीवनशैली के कारण होती है। बवासीर की समस्या में व्यक्ति के मलाशय के भीतर और बाहरी हिस्से में सूजन आ जाती है। इसकी वजह से मरीज को मल त्याग करते समय ब्लीडिंग और दर्द की समस्या होती है। साथ ही, उठने-बैठने में भी काफी दिक्कत होने लगती है। अगर समय रहते इस समस्या का उपचार न किया जाए, तो इसकी वजह से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं। आयुर्वेद में बवासीर की समस्या के कई उपचार बताए गए हैं। आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ। रितु चड्ढा (BAMS, Ayurveda) की मानें तो कुछ आसान आयुर्वेदिक उपायों की मदद से बवासीर की समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है। तो आइए, विस्तार से जानते हैं इन उपायों के बारे में -

बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय - Ayurvedic Remedies For Piles In Hindi

हल्दी

हल्दी का उपयोग आयुर्वेद में कई बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है। बवासीर की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हल्दी का इस्तेमाल फायदेमंद साबित हो सकता है। हल्दी में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो गुदा में सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच घी में चुटकीभर हल्दी मिलाएं। अब इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धो दें। ऐसा करने से आपको दर्द और जलन से काफी राहत मिलेगी।

दूध और घी

बवासीर की समस्या से निजात पाने के लिए एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच देसी घी मिलाएं। रात में सोने से पहले इसका सेवन करने से अगले दिन पेट खुलकर साफ होगा। नियमित रूप से दूध और घी का एक साथ सेवन करने से कुछ ही दिनों में आराम मिल सकता है।

Ayurvedic-Remedies-For-Piles

एलोवेरा

बवासीर की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो बवासीर में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में मददगार हो सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा का ताजा जेल लें और इसे प्रभावित हिस्से  पर अच्छी तरह लगाएं। नियमित ऐसा करने से आपको जल्द राहत मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: बवासीर में त्रिफला चूर्ण खाने से मिलते हैं जबरदस्त फायदे, जानें तरीका

हरसिंगार

बवासीर की समस्या में हरसिंगार का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप हरसिंगार के बीज के चूर्ण का सेवन गुनगुने पानी के साथ करें। इसके अलावा, हरसिंगार के बीज का पेस्ट बनाकर प्रभावित हिस्से पर लगाने से भी आपको काफी आराम मिल सकता है।

किशमिश

बवासीर के उपचार में किशमिश का सेवन भी बहुत लाभकारी हो सकता है। किशमिश में फाइबर भरपूर मात्रा में होता है, जो मल को नरम बनाता है। इससे मल त्याग की प्रक्रिया आसान बनती है और कब्ज से राहत मिलती है। इसके लिए रात को 100 ग्राम काली किशमिश पानी में भिगों दें। फिर सुबह खाली पेट इस पानी का सेवन करें और किशमिश को खा लें। रोजाना कुछ दिनों तक ऐसा करने से बवासीर की समस्या ठीक हो सकती है।

इसे भी पढ़ें: बवासीर की समस्या कम कर सकता है सेंधा नमक, जानें कैसे करें इस्तेमाल

इन आयुर्वेदिक उपायों को अपनाकर आप बवासीर की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। लेकिन कोई भी उपाय करने से पहले आपको एक बार डॉक्टर से सलाह अवश्य लेनी चाहिए।

Read Next

गर्मियों में काली पड़ चुकी गर्दन को साफ करने के लिए अपनाएं ये 5 आयुर्वेदिक उपाय

Disclaimer