न्यू फिनैन्शल ईयर की शुरुआत हो चुकी है। प्रोफेशनल लाइफ में न्यू फिनैन्शल ईयर की बहुत अहमिमत होती है। इस दौरान आॅफिस में हर कर्मचारी का केआए निश्चित होने के साथ ही मासिक सैलेरी में भी इजाफा किया जाता है, जिसे अप्रेजल कहते हैं। यह बात सभी जानते हैं कि अप्रेजल का समय हर व्यक्ति के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है। क्योंकि इंसान कहीं न कहीं पैसों के लिए ही काम करता है। सालभर मन लगाकर काम तो हर कोई करता है, लेकिन अब दिक्कत ये आती है कि बॉस से ज्यादा अप्रेजल कैसे मिले। क्योंकि बॉस के प्रति कहीं न कहीं एक हिचकिचाहट और डर हर किसी के मन में रहता है। अगर आप भी इसी तरह की कन्फ्यूजन की स्थिति से गुजर रहे है। तो अब आपको परेशान होने की जरा सी भी जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ ऐसी टिप्स बता रहे हैं जिससे आप अपना अच्छा खासा अप्रेजल बढ़ा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : आॅफिस काम के साथ चाहते हैं फिटनेस, तो फॉलो करें ये 10 टिप्स
अपने काम के बारे में बताएं
अपनी सैलरी में हाईक के लिए किसी स्पेशल तकनीक या फिर कोई जादू काम नहीं आता है। बल्कि आपका बॉस सिर्फ आपके कामकाज और आपकी उपलब्धि को देखकर ही अप्रेजल करता है। यदि आपको लगता है कि आपने सालभर में कुछ ऐसे काम किए हैं जिससे आपकी कंपनी या आपके प्रॉडक्ट को फायदा हुआ है तो आप डाटा के साथ ये बात अपने बॉस को बताए। इसके साथ ही आपको एक रिसर्च करनी चाहिए जिसमें आपको ये पता चले कि आप के अनुभव, शिक्षा और जिम्मेदारियों के साथ लोगों को कितनी सैलेरी मिल रही है। इस आधार पर आप अपने बॉस से खुलकर बात सकते हैं। चाहे उनका व्यवहार कितना भी कठोर क्यों न हो, लेकिन आप अपनी पूरी बात उनके सामने रहे। क्योंकि अगर आप इस वक्त भी चुप रह गए तो सालभर आपकी उसी सैलरी में काम करना पड़ेगा और आपको पैसों की कितनी जरूरत है ये शायद ही आपसे बेहतर कोई जानता होगा।
इसे भी पढ़ें : जॉब के दौरान होते हैं ये 5 तरह के तनाव, ऐसे रहें दूर
टॉप स्टोरीज़
ये तरीके भी है फायदेमंद
- ये बात तो किसी से भी छिपी नहीं है अंग्रेजी का ठंका पूरे विश्व में बज रहा है। इसलिए अपनी अंग्रेजी पर अच्छी नहीं तो ठीक ठाक पकड़ जरूर बनाएं। ये आपके बॉस का ध्यान भी आकर्षित करेगी।
- अपने अंदर हमेशा सीखने की आदत रखें। खुद को नवीनतम जानकारियों से अपडेट रखें। अपने काम को बेहतर बनाने का सबसे आसान तरीका है कि आप नई चीजें सीखते रहें।
- खाली समय को व्यर्थ करने से बेहतर है कि आप खुद को सोशलाइज रखें।
- ये बात भी याद रखें कि आपकी प्रोफेश्नल लाइफ के साथ आपकी पर्सनल लाइफ भी जरूरी है। इसलिए इसे कभी इग्नोर न करें।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Office Health In Hindi