
वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ‘इलेक्ट्रानिक नोज’ विकसित करने का दावा किया है जो हृदय संबंधी परेशानियों को सूंघ सकती है।
वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ‘इलेक्ट्रानिक नोज’ विकसित करने का दावा किया है जो हृदय संबंधी परेशानियों को ‘सूंघ’ सकती है। जर्मनी में विविद्यालय अस्पताल जेना ने बताया कि इलेक्ट्रानिक नोज पण्राली में गैस सेंसर होंगे जो तीन मोटी फिल्म वाले मैटल आक्साइड आधारित होंगे।
इसमें हीटर एलीमेंट भी होगा। इसमें से प्रत्येक सेंसर की विभिन्न ओडोरेंट मोल्यूक्यूलर श्रेणी का पता लगाने के लिए विभिन्न संवेदनशीलता होगी। दल का नेतृत्व करने वाले वासिलिओस केचागियास ने बताया कि इस पण्राली के जरिये नियमित जांच से क्रानिक हार्ट फेलियर का जल्द उपचार संभव हो सकेगा।
हार्ट फेलियर एक ऐसी आम स्थिति है जिसमें आदमी की जान तक जा सकती है। कुछ लोग इस स्थिति के बावजूद कई साल तक जीवित रह जाते हैं लेकिन उनकी शारीरिक एवं मानसिक स्थिति बेहद खराब रहती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।