दिवाली 2022 स्‍पेशल: पटाखे फोड़ने से पहले अपनाएं ये 7 सेफ्टी टिप्‍स

दिवाली पर पटाखों के कारण देशभर से कई हादसों के मामले सामने आते रहते हैं। जानें सुरक्षित दिवाली मनाने के लिए क्या करें और क्या न करें।
  • SHARE
  • FOLLOW
दिवाली 2022 स्‍पेशल: पटाखे फोड़ने से पहले अपनाएं ये 7 सेफ्टी टिप्‍स

दीपावली दीपों का त्यौहार है, इस दिन रोशनी का विशेष महत्व होता है। दीपावली का त्‍यौहार अपने साथ खुशियां लेकर आता है और इस त्‍यौहार को हम पूरी पवित्रता और हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं। इस रोशनी के त्‍यौहार को बड़े पैमाने पर मनाया जाता है लेकिन लापरवाह रहने से इस पर्व का मजा किरकिरा हो सकता है। इसलिए इस समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी होता है। आइए हम आपको बताते है सेहतमंद और सुरक्षित दीपावली मनाने के कुछ उपायों के बारें में।

safe diwali in hindi

सुरक्षित दिवाली कैसे मनाएं

  • पटाखे जलाते समय पैरों में चप्पल या जूते जरूर पहनें।
  • पटाखे हमेशा खुले स्थान पर जलायें, कभी भी घर के अंदर या बंद स्थान पर पटाखे ना जलायें। साथ ही आसपास देख लें कि कोई आग फैलाने वाली या फौरान आग पकड़ने वाली चीज तो नहीं है।
  • पटाखे जलाते समय आसपास में पानी रखें और घर में जल जाने पर लगायी जाने वाली दवाएं भी रखें।
  • अपने चेहरे को पटाखे जलाते समय दूर रखें।
  • पटाखें को शीघ्र जलने वाले पदार्थों से दूर रखें।
  • जल जाने पर पानी के छीटें मारें।
  • हमेशा लाइसेंसधारी और विश्‍वसनीय दुकानों से ही पटाखे खरीदें।

इसे भी पढ़ें : इन तरीकों से बनायें दि‍वाली को हैप्पी दिवाली

पटाखे फोड़ते समय न करें ये गलतियां

  • पटाखे कभी भी हाथ में ना जलायें क्योंकि ऐसा करने से पटाखों के हाथ में फटने की अधिक संभावना रहती है।
  • विस्फोटक कभी भी हाथों में ना रखें।
  • पटाखों को दीये या मोमबत्ती के आसपास ना जलायें।
  • जब आपके आसपास कोई पटाखे जला रहा हो, तो उस समय पटाखों का प्रयोग ना करें।
  • बिजली के तारों के आसपास पटाखे ना जलायें।
  • अगर किसी पटाखे को जलने में बहुत अधिक समय लग रहा है, तो उसे दोबारा ना जलायें, बल्कि किसी सुरक्षित स्थान पर फेंक दें।
  • आधे जले हुए पटाखों को इधर–उधर ना फेकें।
  • रॉकेट जैसे पटाखे ऐसे समय में बिल्कुल न जलाएं, जब ऊपर किसी तरह की रुकावट जैसे पेड़, बिजली के तार आदि हो।    
  • पटाखे जलाते समय कॉटन के कपड़े पहनें, नायलॉन के कपड़े बिल्‍कुल भी न पहनें।
  • खुली फ्लेम के कारण पटाखे जलाने के लिए माचिस या लाइटर का इस्‍तेमाल बिल्‍कुल भी न करें, यह खतरनाक हो सकता है।
  • कभी भी छोटे बच्‍चों के हाथ में कोई पटाखा न दें।

 

Read Next

असंतुलित हार्मोन्स को ठीक करने के 5 नैचुरल उपाय

Disclaimer