अगर आपको नेल पेंट लगाना पसंद है तो ब्रेसलेट नेल आर्ट ट्राई करना न भूलें।
अगर आपको नेल पेंट लगाना पसंद है तो ब्रेसलेट नेल आर्ट ट्राई करना न भूलें। ज्यूलरी और थ्रेड से इसमें बहुत सारे एक्सपेरिमेंट्स किए जा सकते हैं। सिम्पल या फंकी लुक पाने के लिए अपने फ्लोरल आउटफिट्स से मैच करते हुए ब्रेसलेट नेल आर्ट को ट्राई करें। नेल्स पर ज्यूलरी, स्टोन्स, थ्रेड और ब्राइट कलर्स से पेंट करना आपको बोल्ड फील देगा।
ब्रेसलेट नेल आर्ट में बेस लगाने के बाद नाखूनों पर ज्यूलरी के बारीक पीसेज़, स्टोन, ग्लिटर, फॉयल, सिल्वर वायर जैसी चीज़ें चिपकाई जाती हैं। इससे नाखूनों पर एक नई खूबसूरती आ जाती है। इसमें सबसे महत्वपूर्ण होता है, नेल एक्सटेंशन। छोटे नाखूनों पर सॉल्यूशन लगाकर आर्टिफिशियल नेल्स को चिपकाया जाता है। उसके ऊपर जेल लगाकर सुखाया जाता है और फिर उस पर मशीन से दोबारा जेल लगाया जाता है। इस प्रक्रिया में एक से डेढ़ घंटे का समय लगता है।
इसे भी पढ़ें : गर्मियों में भी फट रहे हैं हाथ, तो इन टिप्स को अपनाकर पाएं छुटाकरा
एलए लुक्स की मेकअप एक्सपर्ट लता के मुताबिक, इसका बार-बार इस्तेमाल नाखून के साथ-साथ आसपास की त्वचा को प्रभावित कर सकता है। स्किन स्पेशलिस्ट बताते हैं कि त्वचा पर लगातार हो रहे प्रयोगों के चलते, जैसे स्किन को डिटॉक्स करने की ज़रूरत पड़ती है, ठीक उसी प्रकार नाखूनों को भी डिटॉक्स की आवश्यकता होती है। लगातार नेल आर्ट या नेलपेंट लगाने से भी नाखूनों में संक्रमण का खतरा होता है।
इसे भी पढ़ें : रुखे हो या आॅयली, हर तरह के हाथों की केयर करती हैं ये 5 सुपरटिप्स
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Article on Hands Care in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।