Henna And Amla Powder For Hair In Hindi: काफी पुराने समय से मेहंदी का इस्तेमाल बालों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। अधिकतर लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए बालों में मेहंदी लगाते हैं। लेकिन मेहंदी बालों को कलर करने के साथ-साथ कई हेयर प्रॉब्लम्स को भी दूर कर सकती है। मेहंदी में विटामिन सी, विटामिन डी और निकोटिनिक एसिड जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो बालों के लिए काफी अच्छे होते हैं। इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प के इंफेक्शन और डैंड्रफ को दूर रखते हैं। कई लोग मेहंदी में अलग-अलग चीजें, जैसे- एलोवेरा, दही और अंडा आदि मिलाकर लगाना पसंद करते हैं। आप चाहें तो मेहंदी में आंवला मिलाकर भी लगा सकते हैं। जी हां, मेहंदी और आंवला पाउडर का मिश्रण बालों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। आवंले में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट्स और फाइटोन्यूट्रिएंट्स और पाए जाते हैं, जो बालों के लिए बहुत लाभकारी हैं। आंवला बालों को पोषण देने और बालों की ग्रोथ बढ़ाने में भी मददगार होता है। मेहंदी में आंवला मिलाकर लगाने से बालों की कई समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आइए, जानते हैं मेहंदी में आंवला पाउडर मिलाकर लगाने के फायदे क्या हैं? साथ ही, हम आपको बालों में आंवला और मेहंदी लगाने का तरीका भी बता रहे हैं -
बालों में मेहंदी और आंवला लगाने के फायदे - Amla And Henna Benefits For Hair In Hindi
सफेद बालों से छुटकारा दिलाए
मेहंदी और आंवला, दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं, जो बालों को एजिंग से बचाते हैं। इन दोनों को मिक्स करके बालों में लगाने से सफेद बालों की समस्या दूर हो सकती है। साथ ही, बालों को नैचुरली काला बनाने के लिए भी इसका इस्तेमाल काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
डैंड्रफ दूर करे
मेहंदी में आंवला मिलाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ की समस्या दूर होती है। मेंहदी और आंवला एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर होते हैं, जो स्कैल्प से गंदगी और बैक्टीरिया को साफ करता है। इससे स्कैल्प में खुजली, रूसी और एलर्जी की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।
बाल मजबूत बनाए
आंवला और मेहंदी पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इन दोनों को मिक्स करके बालों पर लगाने से बाल जड़ से मजबूत बनते हैं। इससे बालों का झड़ना रुकता है और बाल घने बनते हैं। बालों को हेल्दी और मजबूत बनाए रखने के लिए मेहंदी और आंवला पाउडर का इस्तेमाल बहुत लाभकारी साबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: डैंड्रफ से छुटकारा पाने लिए मेहंदी में मिलाकर लगाएं ये 4 चीजें, हेयर फॉल भी होगा कम
हेयर ग्रोथ में मदद करे
मेहंदी में आंवला मिलाकर लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं। इससे हेयर फॉलिकल्स को पोषण मिलता है, जिससे बालों की ग्रोथ में मदद मिलती है। इसके उपयोग से हेयर फॉल और पतले बालों की समस्या भी दूर होती है।
बालों को मुलायम और चमकदार बनाए
मेहंदी में आंवला मिलाकर लगाने से बालों की कंडिशनिंग होती है। इससे बालों को पोषण मिलता है और बाल नरिश होते हैं। यह ड्राई और बेजान बालों में एक नई जान डाल सकता है। इसका उपयोग करने से बाल सॉफ्ट और शाइनी भी बनते हैं।
इसे भी पढ़ें: बालों को सिल्की बनाने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये 4 चीजें, बाल बनेंगे नैचुरली मुलायम
बालों में मेहंदी और आंवला कैसे लगाएं- How to Apply Henna and Amla on Hair in Hindi
- बालों में मेहंदी और आंवला लगाने के लिए एक बाउल में 2-3 चम्मच मेहंदी पाउडर लें।
- इसमें 2 चम्मच आंवला पाउडर डालें। अब इन दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
- अब इस पेस्ट को 3 से 4 घंटे के लिए ढंककर रख दें।
- इसके बाद इस मिश्रण को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा सकते हैं।
- 1-2 घंटे रखने के बाद बालों को किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
- आप 2 हफ्तों में एक बार बालों में मेहंदी और आंवला का हेयर पैक लगा सकते हैं। इससे आपको खूबसूरत और हेल्दी बाल मिलेंगे।
बालों को मजबूत, मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आप मेहंदी में आंवला मिलाकर लगा सकते हैं। इससे बालों को पर्याप्त पोषण मिलेगा और बालों की कई समस्याएं दूर होती हैं। लेकिन अगर आपको स्कैल्प या बालों से जुड़ी कोई समस्या है, तो एक्सपर्ट की सलाह से ही मेहंदी और आंवला को बालों में लगाएं।