अपनी नई फिल्म के लिए 20 kg वजन घटाएंगे आमिर खान, जानें क्या हैं उनका वेट लॉस सीक्रेट

आमिर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के लिए 20 किलो वजन घटाएंगे। फिल्म 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' का हिंदी रीमेक है।  
  • SHARE
  • FOLLOW
अपनी नई फिल्म के लिए 20 kg वजन घटाएंगे आमिर खान, जानें क्या हैं उनका वेट लॉस सीक्रेट


आमिर खान 2018 में आई फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' में अंतिम बार दिखाई थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरीके से पिटी थी और फिल्म समीक्षकों ने भी तीखी आलोचनाएं की थी। 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की असफलता के बाद आमिर खान अपनी फिल्मों के चुनाव के प्रति अधिक संवेदनशील हो गए हैं।

आमिर 1994 में आई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' के हिंदी रीमेक में टॉम हैंक्स का किरदार निभाते दिखाई देंगे। आमिर के हिंदी रीमेक का नाम 'लाल सिंह चड्ढा' है  और वह इसकी घोषणा इस साल 14 मार्च को अपने जन्मदिन के मौके पर कर चुके हैं। एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर फिल्म में युवा किरदार को निभाने के लिए 20 किलोग्राम तक वजन घटाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक, ''वजन घटाने के लिए अभिनेता सब्जी-रोटी सहित और कुछ प्रोटीन वाली विशेष डाइट ले रहे हैं। इसके अलावा वह सितंबर के बाद अपने लुक के लिए ट्रेनिंग भी करेंगे। फिलहाल आमिर फिल्म के रचनात्मक पहलुओं पर काम कर रहे हैं।''

इसे भी पढ़ेंः रात के खाने में खाएं ये 4 चीजें, पेट की चर्बी और वजन दोनों होंगे कम

'फॉरेस्ट गंप' टॉम हैंक्स की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में से एक है। फिल्म में फॉरेस्ट गंप के सफर को दर्शाया गया है। इस फिल्म के लिए टॉम हैंक्स को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता सहित छह ऑस्कर अवार्ड मिले थे।

ऑरीजनल फिल्म के निर्माताओं ने उनकी फिल्म के प्रति आमिक की प्रतिबद्धता के बारे में सुना था इसलिए उन्होंने प्रोडक्शन कंपनी को फिल्म बनाने के अधिकार दे दिया, जिसने आमिर को फिल्म की मुख्य भूमिका दे दी। बता दें कि ऑमिर पहले 'गजनी' और 'दंगल' के लिए अपनी मसल्स बनाने और गठीले शरीर के लिए काफी मशहूर हुए थे।

इसे भी पढ़ेंः 20 मिनट रस्सी कूदने से घटेगा 500 ग्राम वजन, सोनाक्षी से सीखें रस्सी कूदने के फायदे

सूत्रों के मुताबिक, इससे पहले अच्छे ऑफर के बावजूद, निर्माताओं ने उस प्रोडक्शन हाउस को फॉरेस्ट गंप के रीमेक अधिकार देने का फैसला किया, जो आमिर को फिल्म में ला सकता था। जब आमिर को निर्माताओं को बारे में पता चला तो उन्होंने फिल्म के लिए बातचीत शुरू की। सूत्र के मुताबिक इस डील पर अंतिम मुहर लगने में करीब 5 साल का वक्त लगा।

आमिर को अपनी फिल्मों में शारीरिक परिवर्तन के लिए जाना जाता है। उन्होंने दंगल में गीता फोगट और बबीता कुमारी के पिता महावीर सिंह फोगट की भूमिका निभाने के लिए वजन बढ़ाया, और बाद में उन्होंने फिल्म के फ्लैशबैक दृश्यों के लिए अपना वजन कम कर लिया। उन्होंने फिल्म में युवा महावीर सिंह की भूमिका भी निभाई थी। इससे पहले उन्होंने फिल्म गजनी के लिए भी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन किया था, जो उस समय  काफी चर्चा में रहा था।

Read More Articles on weight loss in hindi

 

Read Next

Weight Loss Tips: पेट की चर्बी खत्‍म न हो पाने की ये हैं 5 वजह, जानें क्‍या हैं ये और कैसे कम करें अपना वजन

Disclaimer