Hulk Hogan Cardiac Arrest Death: WWE के दिग्गज सुपरस्टार और रेसलिंग की दुनिया के सबसे जाने माने हल्क होगन की 71 साल की उम्र में मौत हो गई। हल्क होगन रेसलिंग की दुनिया के सबसे बड़े सितारों में से एक थे। WWE की दुनिया में होगन को सबसे बेहतरीन रेसलर माना जाता था। उन्होने रेसलमेनिया जैसे बड़े मुकाबले लड़े और कई बार WWE चैंपियनशिप अपने नाम की है। अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 जुलाई, गुरुवार की सुबह अपनी आखरी सांस ली और उनकी मौत का कारण कार्डियक अरेस्ट (Hulk Hogan death reason) बताया जा रहा है। हल्क होगन की मौत की खबर से दुनियाभर में WWE से जुड़े लोगों और उनके फैंस के बीच शोक की लहर है और हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि (hulk hogan passes away) दे रहा है।
कार्डियक अरेस्ट आने से हल्क होगन की मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, होगन का निधन उनके फ्लोरिडा वाले घर पर दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, उनकी हालात बिगड़ने पर उनके फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर वाले घर पर डॉक्टरों ने उन्हें स्ट्रेचर से एम्बुलेंस तक ले गए और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दिल का दौरा इतना गंभीर था कि वे इससे उबर नहीं पाएं और उनकी मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें: 42 साल की उम्र में 'कांटा लगा' फेम शेफाली जरीवाला का निधन, कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत
कुछ समय पहले हुई थी गर्दन की सर्जरी
कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2025 के मई में होगन के गर्दन की सर्जरी हुई थी, जिसके प्रभाव से वे जूझ रहे थे। हालांकि उनकी पत्नी स्काई डेली ने गर्दन की सर्जरी से जुड़ी खबरों को खारीज कर दिया और बताया थी कि सर्जरी के बाद उनकी हालात काफी बेहतर थी। इतना ही नहीं, उनकी पत्नी उनके कोमा ने होने की अफवाहो को भी खारिज कर दिया था, जिसके कुछ हफ्ते बाद उनका निधन हो गया।
कार्डियक अरेस्ट के लक्षण - Symptoms Of Cardiac Arrest in Hindi
कार्डियक अरेस्ट आने से पहले शरीर कई तरह के संकेत देता है, जिसे पहचान कर आप समय पर मदद ले सकते हैं और डॉक्टर के पास जा सकते हैं-
- कार्डियक अरेस्ट आने का सबसे बड़ा लक्षण अचानक बेहोश होना
- दिल का दौरा आने से पहले पीड़ित को सांस लेने में मुश्किल होना
- सीने में तेज दर्द और दबाव महसूस होना
- शरीर का काबू में न रहना और चक्कर आना
- कुछ अन्य लक्षणों में पीड़ित को मतली, उल्टी या सीने की तेज महसूस होना है
अगर किसी व्यक्ति में इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं या महसूस होते हैं तो तुरंत मेडिकल हेल्प लेना जरूरी है, ताकि जल्दी और सही इलाज से जान बचाई जा सके।
इसे भी पढ़ें: क्या लाइफस्टाइल में बदलाव से कार्डियेक एरेस्ट से बचा जा सकता है? डॉक्टर से जानें
कार्डियक अरेस्ट से बचाव के टिप्स - Tips To Prevent Cardiac Arrest in Hindi
हल्क होगन की कार्डियक अरेस्ट आने से मौत की खबर ने कई लोगों को सदमे में डाल दिया है। ऐसे में जरूरी है कि इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए उपाय अपनाएं जाएं, ताकि इसके जोखिम को कम किया जा सके। इसलिए कार्डियक अरेस्ट से बचाव के लिए आप इन टिप्स को फॉलो कर सकते हैं-
- हेल्दी डाइट: ताजे फल, सब्जियों और साबुत अनाज से भरपूर फूड्स अपनी डाइट में शामिल करें। जंक फूड और ज्यादा फैट वाले फूड्स से परहेज करें।
- रेगुलर एक्सरसाइज: रोजाना कम से कम 20 से 25 मिनट शारीरिक गतिविधियां करें, जिसमें आप योग, एक्सरसाइज, कार्डियो या सिर्फ वॉक भी कर सकते हैं।
- स्मोकिंग और शराब से बचें: स्मोकिंग और बहुत ज्यादा शराब का सेवन आपके हार्ट हेल्थ पर नकारात्मक प्रभाव डालता है, इसलिए इनसे परहेज करें या सीमित मात्रा करें।
- हेल्दी वेट रखें: ज्यादा वजन या मोटापा अक्सर दिल से जुड़ी बीमारियों के जोखिम को बढ़ा सकता है। इसलिए, आप अपने वजन को कंट्रोल में रखने की कोशिश करें।
- रेगुलर हेल्थ चेकअप: नियमित रूप से हेल्थ चेकअप कराने से आपको आपके शरीर की स्थिति का सही पता चल सकता है, जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का समय पर इलाज हो सकता है।
WWE के दिग्गज सुपरस्टार और रेसलर हल्क होगन की अचानक कार्डियक अरेस्ट के कारण निधन की खबर ने सभी लोगों को सदमे में डाल दिया है। लेकिन, आज के समय में कार्डियक अरेस्ट के कारण होने वाली मौत के जोखिम को कम करने के लिए जरूरी है कि आप समय पर इसके लक्षणों को पहचाने और तुरंत डॉक्टर की मदद लें।