वयस्कों के लिए जरूरी हैं ये 7 वैक्सीन, डॉक्टर से जानें क्यों जरूरी हैं ये और किन बीमारियों से बचाते हैं

टीकाकरण बच्चों और शिशुओं के लिए ही नहीं बल्कि वयस्कों के स्वस्थ शरीर के लिए भी बेहद जरूरी है। जानें वयस्कों के टीकाकरण से जुड़ी जरूरी बातें 
  • SHARE
  • FOLLOW
वयस्कों के लिए जरूरी हैं ये 7 वैक्सीन, डॉक्टर से जानें क्यों जरूरी हैं ये और किन बीमारियों से बचाते हैं

आमतौर पर देश में वैक्सीन बच्चों और शिशुओं पर ही लगाए जाते हैं। हालांकि टीकाकरण वयस्कों (Importance of Vaccination in Adults) के लिए भी बेहद जरूरी होता है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली बिगड़ने (Immune System) लगती है। जिससे संक्रामक बीमारी (Infectious disease) से लड़ने की क्षमता कम हो जाती है, इस प्रक्रिया को इम्यूनोसेंसरेंस (Immunosenescence) कहते हैं। इसके अलावा कुछ वयस्क विभिन्न रोगों जैसे क्रॉनिक लंग रोग (Chronic Lung disease), क्रॉनिक लीवर रोग (Chronic Liver disease) और क्रॉनिक किडनी रोग (Chronic Kidney disease) से पीड़ित होते हैं। कैंसर (Cancer), डायबिटीज (Diabetes) और एचआईवी (HIV) शरीर की प्रतिरक्षा तंत्र को दबा देता है, जिससे वे संक्रमणों की एक विस्तृत (Wide) स्पेक्ट्रम (Spectrum) की चपेट में आ जाते हैं। जो वयस्क अत्यधिक धूम्रपान करते हैं, अधिक शराब पीते हैं या किसी नशीली चीजों का सेवन करते हैं, उन्हें किसी भी संक्रमण के होने की संभावना ज्यादा होती है। इसलिए इन सभी गंभीर बीमारियों से बचने के लिए वयस्कों को भी वैक्सीन लगवाना बहुत जरूरी होता है। इससे वे कई तरह के गंभीर रोगों से अपना बचाव कर सकते हैं। टीकाकरण संक्रामक रोगों के जोखिम को कम करने में मदद करता है। मसीना हॉस्पिटल के कंसल्टिंग फिजिशियन डॉक्टर फहाद मर्चेंट से जानें वयस्कों के लिए कौन-कौन से टीकाकरण जरूरी हैं। (Immunization for Adults )

vaccine

डब्ल्यूएचओ के अनुसार टीके किसी भी चिकित्सीय दवाईयों से ज्यादा सुरक्षित होते हैं। गंभीर बीमारियों से बचाव करने के लिए हम सभी को जीवन भर टीके लगवाने की जरूरत है। टीकाकरण केवल बच्चों या शिशुओं के लिए ही नहीं बल्कि वयस्कों के लिए भी जरूरी होता है। टीकाकरण वयस्कों को बीमारियों के बचाने और स्वस्थ रखने में मदद करता है। यह गंभीर बीमारियों से भी व्यक्ति का बचाव करता है। टीका शरीर की प्राकृतिक रक्षा प्रणाली (Body Natural Defense System) के साथ काम करके कुछ बीमारियों के होने की संभावना को कम कर देता है। इससे शरीर में रोग से लड़ने के लिए प्रतिरक्षा विकसित हो जाती है। टीकाकरण कुछ बीमारियों और उनकी जटिलटाओं से पीड़ित होने की संभावनाओं को कम करता है। 

क्या होता है टीकाकरण (What is Vaccination)

टीकाकरण क्या है? (What is Vaccination) डॉक्टर फहाद बताते हैं कि टीकाकरण को वैक्सीनेशन भी कहा जाता है। यह हम सभी के लिए बहुत जरूरी होता है। टीकाकरण हमारे शरीर में टीका (Vaccine) लगाने की एक प्रक्रिया है, जिससे शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) बढ़ जाती है और शरीर संक्रमण से लड़ने के लिए तैयार हो जाता है। टीके से हमारी बॉडी खुद ब खुद हानिकारक जर्म्स (Harmful Germs) से लड़ने के लिए एक प्रोटीन (Protein) बनाने लगती है, जिसे एंटीबॉडी कहते हैं।

वयस्कों के लिए जरूरी वैक्सीन (Necessary Vaccine for Adults )

1) हेपेटाइटिस बी का टीका (Hepatitis B Vaccine)

हेपेटाइटिस बी Hepatitis B) एक गंभीर बीमारी है। इस बीमारी के लिए कोई विशेष उपचार उपलब्ध नहीं है। हेपेटाइटिस बी सिरोसिस और यकृत कैंसर (Liver Cancer) का कारण भी बन सकता है। इसलिए हेपेटाइटिस बी का टीका लगवाना जरूरी होता है। हेपेटाइटिस बी का टीका यकृत कैंसर के रिस्क को कम करता है। इसके टीके से हम इन गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें - हर एक बच्चे के लिए जरूरी है बीसीजी का टीका, जानें कोरोना काल में क्यों हुई इस वैक्सीन पर खूब चर्चा

2) फ्लू का टीका (Flu Vaccine)

वयस्कों पर फ्लू का टीका लगाना बेहद आवश्यक होता है। यह व्यक्ति को कई गंभीर बीमारियों से बचाता है। फ्लू वैक्सीन पुराने फेफड़ों की बीमारी (Lungs Diseases), मधुमेह (Diabetes) और फ्लू से संबंधित दिल के दौर (Flu Related Heart Attack) और अन्य कई जटिलताओं के जोखिम को कम करता है। 

3) एचपीवी का टीका (HPV Vaccine)

hpv

एचपीवी के टीके या वैक्सीन (HPV Vaccine) से सर्वाइकल कैंसर (Cervical Cancer) का खतरा कम होता है। यह टीका आपके प्रियजनों और आपको इस बीमारी से बचाने में और इसकी संभावनाओं को कम करने में मदद करता है। 

4) टीडीएपी का टीका (TDAP Vaccine)

कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले लोग जैसे शिशु (Baby), वृद्ध वयस्क (Old Adult), कैंसर के उपचार से गुजरने वाले लोग (those going through cancer treatment) संक्रमण की चपेट में ज्यादा आते हैं। सभी वयस्कों को पर्टुसिस यानी काली खांसी (Pertussis) से बचाने के लिए एक टीडीएपी (TDAP) वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। इसके साथ ही गर्भवती महिलाओं को भी टीडीएपी का टीका अवश्य लगवाना चाहिए। नवजात शिशुओं के लिए काली खांसी बहुत खतरनाक हो सकती है और ये उम्र इसका टीका लगाने के लिए बहुत छोटी होती है। इसलिए बच्चों को खांसी से बचाने में मदद करने के लिए गर्भवती महिलाओं और वयस्कों को टीएडीपी वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए। इससे आपका संक्रमण बच्चों तक नहीं पहुंचेगा तो बच्चे इससे बचे रह सकते हैं। इनके अलावा न्यूमोकोकल बीमारी (Pneumococcal disease), हेपेटाइटिस ए और बी (Hepatitis A and B), टाइफाइड (Typhoid) और पैपिलोमावायरस (Papilloma virus) के जोखिम को कम करने के लिए भी टीके लगवाने की जरूरत होती है। 

इसे भी पढ़ें - सरकार ने लगाई पोलियो टीकाकरण पर रोक और स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताई वैक्सीन की सटीक कीमत

ये टीकाकरण भी हैं जरूरी (These vaccinations are also necessary)

5)  एच1एन1

6)  टाइफाइड

7) चिकनपॉक्स

vaccine

आप भी वयस्क हैं तो इन वैक्सीन को लगवा सकते हैं। जिन लोगों को वैक्सीन लगने पर कोई एलर्जी प्रतिक्रियाओं का अनुभव होता है, तो डॉक्टर उन्हें इंतजार करने की सलाह देते हैं। प्रत्येक वैक्सीन के लिए अलग दिशा-निर्देश होते हैं। इसके लिए आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए, ताकि वे सुनिश्चित कर सकें कि आपके लिए कौन से टीके लगवाना जरूरी और सही है। 

Read More on Miscellaneous in Hindi

 

Read Next

स्वस्थ आदतों के साथ आज करें एक हेल्दी शुरुआत, आपको फिट रखने वाले हर स्वास्थ्यकर्मी को कहें ''thank you''

Disclaimer