
यूं तो चींटी बहुत छोटी होती है, लेकिन एक साथ बहुत सारी आकर परेशानी पैदा कर देती है। अगर आप भी चीटियों से परेशान है, तो आइए चीटियों को भगाने के सबसे बे
वैसे तो चीटियां काफी छोटी होती है लेकिन ये जब ज्यादा तादात में हो जाती है तो किसी को भी परेशान कर सकती है। चीटियां मीठे पर सबसे जल्दी आती है। इसलिए किचन को हमेशा साफ रखना जरूरी होता है नहीं तो किचन में चीटियां आसानी से आ सकती है। अक्सर लोग चीटियों से काफी परेशान रहते हैं और चीटियों को भगाने के लिए अलग-अलग तरीकों का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार चीटियां उन तरीकों पर पानी फेर देती है। कई लोग चीटियों से परेशान होकर उन्हें मार देते हैं। लेकिन मारने के अलावा आप कुछ ऐसे तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनसे चीटियां दूर भाग सकती हैं। आइए जानते हैं ऐसे कौन-से तरीके हैं जिनसे आप आसानी से चीटियों से अपना पीछा छुड़ा सकते हैं।
चीटियों को भगाने से पहले आपको ये जानना सबसे ज्यादा जरूरी है कि ये चीटियां आपके घर पर आती कैसे हैं। चीटियां फेरोमोन्स की मदद से रास्ता बनाकर दूसरी चीटियों को रास्ता दिखती है। फेरोमोन्स एक प्रकार का केमिकल है जिसे चीटियां उत्सर्जित करती है। इसके जरिए वे आसानी से सभी चीटियां एक साथ जमा हो जाती हैं। चीटियां ज्खायादातर खाने पीने के सामान की तलाश में घूमती रहती हैं।
चीटियों को दूर भगाने के उपाय
विनिगर
आप चीटियों को दूर भगाने के लिए विनिगर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आपको पानी और विनिगर को मिलाकर किचन के कोने और ऐसी जगहें पर डाल दें जहां चीटियां आती हैं। उसके बाद आप वहां से पोंछा लगा दें। आपको बता दें कि चीटियों को विनिगर की बदबू से दूर भागती हैं, इसलिए विनिगर को चीटियां भगाने के लिए फायदेमंद माना जाता है।
बोरैक्स
चिटियों के लिए बोरैक्स भी काफी असरदार होता है। आप बोरैक्स और चीनी को एक साथ मिलाकर उन जगहों पर डाल दें जहां-जहां पर चीटियां आती हैं। लेकिन आपको इस तरीके को अपनाने से पहले ये ध्यान रखना होगा कि उस समय घर पर छोटे बच्चे और पालतू जानवर न हों। ये उन्हें काफी नुकसान पहुंचा सकता है।
इसे भी पढ़ें: सिर में खुजली क्यों होती है? जानें कारण और खुजली दूर करने के 3 आसान नुस्खे
नींबू
नींबू की खुशबू जितनी हमें पसंद होती है उतनी ही चींटी को नापसंद है। नीबू के छिलके जहां भी होगें वहां से चींटियां चली जाएंगी। इसलिए जहां चीटियां हो वहां नींबू के छिलके रख दें, चीटियां वहां से भाग जाएगी। इसके अलावा नींबू का रस एसिडिक होता है और आप इसका इस्तेमाल करने से घर से चीटियों को भगाने में कर सकते है। इसके लिए नींबू का रस निचोड़ें और उसमें नमक मिला दें। फिर इस उस जगह पर डालें जहां पर चीटियां दिखाई दे रही है।
सिरका
सिरका और पानी बराबर मात्रा में मिलाकर चीटियों के आने जाने वाले रास्ते पर स्प्रे कर दें या इस पानी से उनके रास्ते पर पोंछा लगा दें। इससे फेरोमोन्स साफ हो जाएंगे, जिससे चीटियां खाने तक नहीं पहुंच पाएगी। उसके बाद कम से कम एक हफ्ते तक चीटियां उस जगह की ओर नहीं जाएंगी।
तेजपत्ता
आपने तेजपत्ता तो सुना ही होगा, अक्सर लोग इसे अपने खाने में स्वाद को बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करते हैं जैसे पुलाव और दाल में। लेकिन ये चीटियों के लिए एक तरीके का दुश्मन होता है। इसके लिए आपकी जिन चीजों में चीटिंयां लग रही हैं उसके आसपास तेजपत्ता रख दीजिए। इस प्रयोग से उस जगह पर दोबारा चीटियां नहीं आएंगी। तेज पत्ता का प्रयोग भी चीटियों की समस्या को दूर करने का अच्छा उपाय है।
इसे भी पढ़ें: आयुर्वेदिक चिकित्सा से मिटाये खुजली की समस्या
दालचीनी
एक और रसोई का मसाला चीटियों को दूर रखने में काम आ सकता है। जी हां दालचीनी का इस्तेमाल भी चिटियों को भगाने के लिए किया जा सकता है। इसके पाउडर को उन जगहों पर छिड़क दें जहां से चीटियां अंदर आती है। दालचीनी जहां होगी वहां चीटियां नहीं आयेगी। यदि घर में चीटियों का आतंक फैला हुआ है तो काली मिर्च का पाउडर भी दालचीनी के पाउडर जैसा काम करता है। बस आपको इतना करना होगा कि एक कप में गर्म पानी करें और उसमें काली मिर्च का पाउडर मिला दें।
Read More Artilcles on Home Remedies in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।