कोरोना टाइम में घर पर जरूर रखें ये 5 मेडिकल डिवाइस, ताकि सेहत पर रहे नजर और इमरजेंसी में भागना न पड़े हॉस्पिटल

कोरोना टाइम में आपको घर पर कुछ जरूरी मेड‍िकल ड‍िवाइस रखने चाह‍िए ताक‍ि इमरजेंसी में आपको अस्‍पताल के चक्‍कर न लगाना पड़े
  • SHARE
  • FOLLOW
कोरोना टाइम में घर पर जरूर रखें ये 5 मेडिकल डिवाइस, ताकि सेहत पर रहे नजर और इमरजेंसी में भागना न पड़े हॉस्पिटल

कोरोना टाइम में क‍िन मेड‍िकल ड‍िवाइसेस का होना जरूरी है? कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए कई अस्‍पतालों की ओपीडी बंद कर दी गई है ताक‍ि संक्रमण न फैले पर इसका असर उन मरीजों पर पड़ रहा है जो चेकअप या तबीयत ब‍िगड़ने पर अस्‍पताल पहुंचते थे। ऐसे सभी मरीजों के पास कोई व‍िकल्‍प नहीं बचा है। इमरजेंसी होने पर वो अस्‍पताल जाते जरूर हैं पर उन्‍हें इधर-उधर भटकना पड़ रहा है क्‍योंक‍ि बेड खाली नहीं है। इस परेशानी से बचने का आसान उपाय है क‍ि आप घर पर कुछ जरूरी मेड‍िकल ड‍िवाइसेस को लाकर रखें। इन ड‍िवाइसेस की मदद से आप घर बैठे तापमान, बीपी, ब्‍लड शुगर, ऑक्‍सीजन लेवल आद‍ि चेक कर सकते हैं। इन सभी ड‍िवाइसेस की कीमत 500 से 1500 के बीच है। आप अपने लोकल मार्केट के साथ-साथ ऑनलाइन भी इन ड‍िवाइसेस को घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं।इन द‍िनों इंफ्रा-रेड थर्मामीटर और ऑक्‍सीमीटर की ड‍िमांड तेजी से बढ़ रही है। लोग इन जरूरी ड‍िवाइसेस की अहम‍ियत समझ रहे हैं। चल‍िए जानते हैं ऐसे ही 5 जरूरी ड‍िवाइस ज‍िन्‍हें आपको कोरोना टाइम में घर पर लाकर रख लेना चाह‍िए। ज्‍यादा जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के केयर इंस्‍टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फ‍िजिश‍ियन डॉ सीमा यादव से बात की।

thermometer 

1. कॉन्टैक्टलेस इंफ्रा-रेड थर्मामीटर (Contactless Infra-Red Thermometer)

कोव‍िड 19 के मामले थम नहीं रहे हैं, ऐसे में आप अगर गंभीर नहीं है तो आपको घर पर ही खुद को आइसोलेट करने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसे में आप घर में कॉन्‍टेक्‍टलेस इंफ्रा-रेड थर्मामीटर रखें ताक‍ि आप समय-समय अपना तापमान नाप सकें। इस समय ये सबसे ज्‍यादा काम आने वाला ड‍िवाइस बन चुका है। 

2. ग्‍लूकोमीटर (Glucometer)

glucometer

ज‍िन लोगों को डायब‍िटीज है उन्‍हें फ‍िलहाल घर पर ही ग्‍लूकोमीटर रखना चाह‍िए ताक‍ि वो कभी भी शुगर का स्‍तर नाप सकें। अगर ये ड‍िवाइस घर पर रहेगा तो आपको इमरजेंसी में अस्‍पताल या क्‍लीन‍िक के चक्‍कर नहीं लगाने पड़ेंगे। कई बार सामान्‍य लोगों को भी शुगर लो होने की समस्‍या हो जाती है ऐसे में ये ड‍िवाइस आपकी बहुत मदद करेगा। 

इसे भी पढ़ें- कैसे पहचानें असली और नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन में अंतर? इन 9 प्वाइंट्स से होगी पहचान

3. ऑक्‍सीमीटर (Oxymeter)

oxymeter benefits

कोरोना संक्रमण के चलते लोगों को इन द‍िनों सांस लेने में काफी परेशानी हो रही है, ज‍िन लोगों में कोरोना का नया स्‍ट्रेन देखा गया है उनके शरीर में ऑक्‍सीजन की शॉर्टेज हो रही है। इस परेशानी को देखते हुए आपको घर में ऑक्‍सीमीटर रखना चाह‍िए ज‍िसकी मदद से आप ब्‍लड में ऑक्‍सीजन के स्‍तर को नाप सकते हैं। ये छोटा और क‍िफायती ड‍िवाइस है जो इन द‍िनों बहुत काम आ रहा है। 

4. पेन र‍िलीफ ड‍िवाइस (Pain Relief Device)

इन दिनों कोरोना के चलते बुखार और सर्दी के केस सामान्‍य से अध‍िक हो गए हैं, हर घर में एक बीमार मौजूद है ऐसे में आपको घर में पेन र‍िलीफ ड‍िवाइस रखना चाह‍िए। बुखार या सर्दी में अक्‍सर बदन दर्द करने लगता है। दर्द से बचने के ल‍िए आप घर में हॉट पैड, मसाजर, मसल्‍स स्‍टीम्‍यूलेटर आद‍ि रख सकते हैं। 

इसे भी पढ़ें- किन कारणों से होती है कोविड टंग की समस्या? जानिए इसके कारण और लक्षण

5. पोर्टेबल ईसीजी मॉन‍िटर और ब्‍लड प्रेशर मॉन‍िटर (Portable ECG Monitor and Blood Pressure Monitor)

कोरोना टाइम में ये दो ड‍िवाइस भी आपके घर में जरूर होने चाह‍िए। पोर्टेबल ईसीजी मॉन‍िटर से आप हॉर्ट मरीजों का हॉर्ट रेट चेक कर सकते हैं। इस समय ऐसे मरीजों का खास ख्‍याल रखने की जरूरत है। इसके अलावा ब्‍लड प्रेशर नापने के ल‍िए ऑटोमेट‍िक ब्‍लड प्रेशर मॉन‍िटर लेकर रखें। ये बहुत काम का ड‍िवाइस है। ब्‍लड प्रेशर नापने के ल‍िए आपको कोरोना टाइम में अस्‍पताल नहीं भागना पड़ेगा।  

इन ड‍िवाइसेस की जरूरत कभी भी आपको या आपके पर‍िवार के क‍िसी सदस्‍य को पड़ सकती है, इस समय अस्‍पतालों में बेड की कमी है ज‍िसे देखते हुए आपको अपनी सेफ्टी का इंतजाम खुद करना चाह‍िए ताक‍ि मेड‍िकल इमरजेंसी को टाला जा सके। 

Read more on Miscellaneous in Hindi 

Read Next

आरटी-पीसीआर नेगेट‍िव होने पर भी लग रहे हैं कोव‍िड के लक्षण तो डॉक्टर से जानें 5 टिप्स, जो हैं बेहद जरूरी

Disclaimer