ब्रेस्ट कैंसर यानि स्तन कैंसर के मामले दुनियाभर में तेजी से फैल रहे हैं। हर साल लाखों की संख्या में महिलाएं इस कैंसर के चलते जान गंवाती हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे सामान्य कैंसर है। हाल ही में ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस द्वारा की गई एक रिसर्च के मुताबिक 40 वर्ष से कम उम्र की महिलाओं में 30 प्रतिशत तक ब्रेस्ट कैंसर के मामले देखे गए।
7 सालों में 35 प्रतिशत तक बढ़े ब्रेस्ट कैंसर के मामले
शोधकर्ताओं द्वारा इकठ्ठे किए गए आंकड़ों के मुताबिक साल 2015 में एक लाख में से 35 महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के मामले देखे गए थे। वहीं अब 2015 से साल 2022 की बात करें तो ब्रेस्ट कैंसर के मामले 2657 से बढ़कर 3611 हो गए हैं। यानि 7 सालों में यह मामले 35.9 प्रतिशत तक बढ़ हैं। वहीं, ब्रेस्ट कैंसर के साथ-साथ लंग कैंसर को लेकर भी शोध किया गया, जिसमें 2015 से साल 2022 तक फेफड़ों के कैंसर में भी 44 प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई है।
टॉप स्टोरीज़
कम उम्र में क्यों होता है ब्रेस्ट कैंसर
इस विषय पर अधिक जानकारी लेने के लिए हमने वॉकहार्ट हॉस्पिटल, मुंबई सेंट्रल के कंसल्टेंट ऑन्काेलॉजिस्ट डॉक्टर मेघल संघवी (Dr Meghal Sanghvi, Consultant Oncologist, Wockhradt Hospital, Mumbai Central) से बातचीत की। उन्होंने बताया कि महिलाओं में कम उम्र में ही यह कैंसर होने के पीछे खराब और इनएक्टिव लाइफस्टाइल, जंक फूड, प्रोसेस्ड फूड खाना या फिर मोटापे का शिकार होना आदि शामिल है। ऐसे में बच्चों को कम समय तक दूध पिलाने के साथ ही हार्मोन थेरेपी लेना भी इसके जोखिम को बढ़ा सकता है।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण क्या होते हैं? जानें इसके जांच और इलाज के तरीके
कैसे करें बचाव
ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आपको अपने लाइफस्टाइल में बदलाव करने की जरूरत है। ऐसे में धूम्रपान, शराब या फिर जंक फूड आदि जैसी चीजों से दूरी बनाएं। यही नहीं इसके लिए आपको शारीरिक रूप से सक्रिय भी रहना होगा। ऐसे में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी लेने या फिर गर्भनिरोधक गोलियां खाने से पहले चिकित्सक की सलाह जरूर लें।