एक समय में एक ही काम को बेहतर तरीके से कर पाता है मस्तिष्‍क

गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का इस्‍तेमाल करने से चालक की प्रतिक्रिया क्षमता कमजोर पड़ जाती है और वह सामने से आने वाले खतरे को वह जल्‍दी भाप नही पाता है, जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
एक समय में एक ही काम को बेहतर तरीके से कर पाता है मस्तिष्‍क

youth listen cellphone while drivingहो सकता है आप भी बाइक या कार ड्राइव करते समय अपने दोस्‍त से मोबाइल पर बात करते हों। लेकिन यह आदत आपके लिए खतरनाक साबित हो सकती है। हाल ही में हुए एक सर्वे से सामने आया है कि मानव मस्तिष्‍क एक समय में एक ही काम को बेहतर तरीके से कर पाता है।

 

एक बार में दो काम करने पर घातक परिणाम सामने आ सकते हैं। अमेरिका में 'किंग्‍स कॉलेज' तरफ से किए गए सर्वे में पता चला है कि किशोरों में ड्रा‍इविंग के समय मैसेज भेजने या रिसीव करने का चलन बढ़ रहा है। अध्‍ययन के मुताबिक हर पांच में से चार किशोर गाड़ी चलाते हुए मोबाइल का इस्‍तेमाल करते हैं।

 

गाड़ी चलाते समय मैसेज करने से चालक की प्रतिक्रिया क्षमता कमजोर पड़ जाती है और वह सामने से आने वाले खतरे को भाप नहीं पाता, जिससे हादसा होने की आंशका रहती है। शोधकर्ताओं ने बताया कि मस्तिष्‍क की संरचना इस तरह से की गई है कि यह पूरी तरह ध्‍यान केंद्रित कर एक बार में एक ही काम कर सकता है।

 

सर्वे में अधिकांश किशोरों ने स्‍वीकार किया कि ऐसा करना जोखिम भरा है, लेकिन फिर भी वे अपनी इस आदत पर काबू नहीं रख पाते। किशोरियों के मुकाबले किशोरों में यह आदत ज्‍यादा देखने को मिली, जबकि पुरुषों की ड्राइविंग को अधिक सुरक्षित माना जाता है।

 

पूर्व में हुए अध्‍ययनों में भी गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल का इस्‍तेमाल करने पर पैदा होने वाले खतरों के बारे में बताया जा चुका है। कुछ अध्‍ययनों के बाद यह भी कहा गया कि ड्राइविंग करते समय मैसेज भेजना शराब पीकर गाड़ी चलाने से भी ज्‍यादा खतरनाक है।

 

पूरा ध्‍यान नहीं लगाने पर कार्य के अच्‍छी तरह से संपन्‍न होने की संभावना भी कम हो जाती है। अध्‍ययन के परिणाम 'इंटरनेशनल जर्नल ऑफ सस्‍टेनेबल स्‍ट्रैटजिक मैनेमेंट' के नए अंक में प्रकाशित हो चुके हैं।



 

Read More Health News In Hindi

Read Next

हाई डेंसिटी लिपोप्रोटीन की वजह से हो सकता है ब्रेस्‍ट कैंसर

Disclaimer