क्या है ‘मैन फ्लू’ का मतलब

कैंब्रिज यूनिवर्सिटि के एक नए अध्ययन से पता चला है कि मैन फ्लू वाकई में एक सच है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पुरुष महिलाओं की तुलना में कमजोर लिंग होते हैं और 'मैन फ्लू' मिथक नहीं है, बल्कि ऐसा वास्तव में होता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या है ‘मैन फ्लू’ का मतलब

कई महिलाएं को पुरुषों से शिकायद होती है कि वे मामूली सर्दी को भी फ्लू व सरदर्द को माइग्रेन में बदल देते हैं। लेकिन क्या आपको नहीं लगता है कि पुरुष सच में ऐसा कर सकते है। जी हां, वैज्ञानिकों का कहना है कि 'मैन फ्लू' कोई मिथक नहीं है बल्कि ऐसा वास्तव में होता है। चलिये विस्तार से जानें  क्या है ‘मैन फ्लू’ का मतलब और इससे जुड़े शोध क्या परिणाम देते हैं।

 

Man Flu in Hindi

 

कैंब्रिज यूनिवर्सिटि का शोध

कैंब्रिज यूनिवर्सिटि के एक नए अध्ययन से पता चला है कि मैन फ्लू वाकई में एक सच है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि पुरुष महिलाओं की तुलना में कमजोर लिंग होते हैं। डेली एक्सप्रेस की खबर के अनुसार वैज्ञानिकों ने बताया कि, साहसिक कामों में ज्यादा लगे होने के कारण महिलाओं की तुलना में पुरुषों में इंफेक्शन के खतरे अधिक होते हैं।

 

Man Flu in Hindi

 

 

वैज्ञानिकों ने नर और मादा का अंतर बताने वाले कारकों में एक गणितीय मॉडल को लागू किया और पाया कि बीमारियों का साथ मर्द ज्यादा निभाते हैं, जबकि महिलाओं में ऐसा कम था। डॉ. ओलिवर रेस्टीफ और डॉ. विलियम एमोस की अगुवाई में किए गए इस अध्ययन में पाया गया कि मर्दों के बीच आपसी प्रतिद्वंद्विता महिलाओं से ज्यादा होती है।


इसकी वजह मर्दों की कम जीयो, डट के जीयो की प्रवृत्ति है। इसका मतलब यह हुआ कि वे प्रतिरक्षा में ज्यादा खपत नही करते। ब्रिटिश समाचार पत्र में डॉ. रेस्टीफ ने कहा कि अगर महिलाओं की तुलना में मर्दों में इंफेक्शन ज्यादा होता है तो इसका कारण उनका ज्यादा रिस्क लेना है जिससे उनकी प्रतिरक्षा शक्ति कम हो सकती है।

 

 

Read More Articles On Mens Health in Hindi.

 

 

Read Next

प्रोस्टेट के साथ गड़बड़ कर सकती हैं ये अजीब बातें

Disclaimer