क्या होता है कैंसर

कैंसर को लेकर लोगों में बहुत सी भ्रांतियां व्याप्त है। बहुत से लोगों का मानना है कि कैंसर का कोई इलाज नहीं है। आइए जानें क्या होता है कैंसर।
  • SHARE
  • FOLLOW
क्या होता है कैंसर

Kya hota hai cancerकैंसर को लेकर लोगों में बहुत सी भ्रांतियां व्याप्त है। बहुत से लोगों का मानना है कि कैंसर का कोई इलाज नहीं है। दरअसल, कैंसर शरीर की आधारभूत इकाई कोशिका (सेल) को प्रभावित करता है।

शरीर में नये सेल्स और पुराने सेल्स के बदलाव की प्रक्रिया में कैंसर हो सकता है। सामान्य तौर पर शरीर में कुछ नये सेल्स बनते हैं और पुराने सेल्स टूटते हैं जिनके असमान्य जमाव से कैंसर होने की आशंका बढ़ जाती है। आइए जानें क्या होता है कैंसर।

 

[इसे भी पढ़ें : कैंसर में मुंह के छाले]

 

  • आमतौर पर शरीर के किसी भी भाग पर ऊतकों में असमान्य रूप से गांठ बनना या उभार आना कैंसर हो सकता है।
  • कोशिकाओं का असामान्य तौर पर वृद्धि करना और अनियंत्रित रूप में विभाजित होना कैंसर होता है।
  • हमारा शरीर कई कोशिकाओं से बना है। सामान्यतः कोशिकाएं बढ़ती और विभाजित होती रहती हैं क्योंकि स्वस्थ शरीर के रख-रखाव के लिए इनकी आवश्यकता होती है। कभी-कभी जब शरीर को कोशिकाओं की आवश्यकता नहीं होती और कोशिकाएं नष्ट होने के समय पर नष्ट नहीं होती तो नयी कोशिकाएं पैदा हो जाती हैं। यही अतिरिक्त कोशिकाएं एक जाल के रूप में जमा हो जाती हैं जिन्हें ट्यूमर कहते हैं।
  • शरीर में मौजूद सभी ट्यूमर कैंसर नहीं होते बल्कि ट्यूमर कैंसर का रूप ले सकता है।
  • कैंसर के किसी भी लक्षण के दिखने पर उसकी जाँच तुरंत करवाए जाने की ज़रूरत है और कैंसर के लक्षणों को भी आसानी से पहचाना जा सकता है।
  • हर कैंसर की अलग-अलग स्टेज होती है यानी कैंसर शुरूआती स्टेज में है तो दवाईयों से ही इलाज किया जा सकता है।
  • सबसे पहले कैंसर का पता लगाने के लिए बायोप्सी की जाती है। इसमें कैंसर का छोटा भाग निकाला जाता है और फिर उसका परीक्षण किया जाता है।
  • यदि कैंसर होता है तो कैंसर के इलाज में कीमोथेरेपी प्रमुख होती है।

 

[इसे भी पढ़ें : कैंसर के मरीजों में वजन का बढ़ना]

 

कैंसर के लक्षण -

  • पेशाब में आनेवाले ख़ून
  • ख़ून की कमी की बीमारी एनीमिया
  • खांसी के दौरान ख़ून का आना
  • अचानक शरीर के किसी भाग से रक्त जाना
  • स्तनों में गाँठ
  • कुछ निगलने में दिक़्कत होना
  • मीनोपॉस के बाद ख़ून आना
  • भूख कम लगना
  • त्वचा में बदलाव महूसस होना
  • किसी अंग का अधिक उभरना या गांठ महसूस होना
  • प्रोस्टेट के परीक्षण के असामान्य परिणाम

 

 

Read More Articles on Cancer In Hindi.

Read Next

स्तन कैंसर से मौतों को कम कर सकती है नू वैक्स

Disclaimer