जंक फूड की तरफ प्रेरित करती है ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की आदत

आपके लाडले की ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की आदत उसे आलसी और जंक फूड खाने का आदी बना सकती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
जंक फूड की तरफ प्रेरित करती है ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की आदत

habit of playing video gamesबच्‍चों में ऑनलाइन वीडिया गेम का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन, इसकी लत आपके लाडले के लिए खतरनाक साबित हो सकती है। एक अध्‍ययन से पता चला है कि ऑनलाइन वीडियो गेम खेलने की आदत न केवल बच्‍चे को आलसी बनाती है बल्कि जंक फूड के सेवन के लिए भी प्रेरित करती है।


यह सभी जानते हैं कि जंक फूड के सेवन से मोटापा बढ़ता है और यह स्‍वास्‍थ्‍य के लिए भी नुकसानदायह होता है। मिशिगन स्‍टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि ऑनलाइन वीडियो गेम में किसी एक प्रोडक्‍ट, सर्विस या कंपनी को प्रमोट किया जाता है। उन्‍होंने पाया कि ऐसे गेम्‍स की फैट, शुगर और सोडियम से भरपूर फूड को प्रमोट करने की प्रकृति होती है।


शोधकर्ताओं ने वेबसाइट पर बच्‍चों द्वारा खेले जाने करीब 100 एडवरगेम्‍स (विज्ञापन से संबंधित गेम) के आधार पर य‍ह निष्‍कर्ष निकाला। अध्‍ययन के लिए उन्‍होंने अलग-अलग तरह की 145 वेबसाइट का चुनाव किया, इसमें उन्‍होंने पाया कि 439 फूड ब्रांडस को एडवरगेम्‍स की सहायता से प्रमोट किया जा रहा है।


अधिकतर गेम हाई फैट, हाई शुगर और हाई सोडियम प्रोडक्‍ट से ही संबंधित थे। फूड साइंस एंड ह्यूमन न्‍यूट्रीशन के एसोसिएट प्रोफेसर लूराइन वेदरस्‍पून ने बताया कि हमने अध्‍ययन के दौरान देखा कि बच्‍चों का झुकाव ऐसे फूड की तरफ ज्‍यादा था जिनमें कैलोरी की मात्रा ज्‍यादा थी।


ऐसे गेम तेजी से खेले जाते हैं और खेलने में भी आसान होते हैं। इनमें ब्रांड नेम, लोगो, तस्‍वीर के साथ ही प्रोडक्‍ट से संबंधित बोलने वाला करक्‍टर भी होता है।

 

 

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

सर्विकल कैंसर को रोकने में मददगार है हल्दी

Disclaimer