त्वचा और दिमाग पर बुरा प्रभाव डालते हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स, रखें ये सावधानियां

हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। कुछ लोग इसके लिए मेकअप का सहारा लेते हैं। ज्यादातर मेकअप प्रोडक्ट्स हानिकारक केमिकल्स से बने होते हैं। क्या आपको पता है  कि मेकअप के ज्यादा इस्तेमाल से आपकी त्वचा और दिमाग पर पड़ सकता है प्रभाव।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा और दिमाग पर बुरा प्रभाव डालते हैं ब्यूटी प्रोडक्ट्स, रखें ये सावधानियां

आकर्षक और खूबसूरत दिखने के लिए ज्यादातर लोग मेकअप का सहारा लेते हैं। मेकअप एक हद तक आपकी खूबसूरती को बढ़ाता है और त्वचा पर उभरी कमियों को छुपाता है। ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स हानिकारक केमिकल्स और पदार्थों से बनते हैं। ज्यादा मात्रा में इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से त्वचा को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। कुछ लोग अपनी खूबसूरती बढ़ाने और उम्र छुपाने के लिए अलग-अलग तरह की दवाइयों का भी प्रयोग करते हैं, जिनका त्वचा के साथ-साथ शरीर के अन्य अंगों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। आइये आपको बताते हैं कि जरूरत से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकते हैं।

कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याएं

अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे फेसक्रीम, फेयरनेस क्रीम, फेसवॉश, टैल्कम पाउडर, लिप ग्लॉस, नेल पॉलिश, शैम्पू, कंडीशनर, सनस्क्रीन, बॉडी लोशन आदि में बहुत अधिक मात्रा में केमिकल्स का इस्तेमाल होता है। इन सभी प्रोडक्ट्स का एक निश्चित मात्रा से ज्यादा प्रयोग करने पर इसके दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल्स त्वचा के साथ रिएक्शन करके कई तरह के रोगों का कारण बनते हैं। इसके अलावा केमिकलयुक्त इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से त्वचा  की नमी खोती जाती है और चेहरे पर बुढ़ापे के लक्षण तेजी से दिखने लगते हैं। बैक्टीरियल इंफेक्शन, एक्जीमा, त्वचा का कैंसर, पिंपल्स आदि त्वचा रोगों का कारण कई बार ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी होते हैं।

इसे भी पढ़ें:- चेहरे के दाग-धब्बे खत्म कर रंग निखारता है सेंधा नमक का स्क्रब, ऐसे करें प्रयोग

अन्य अंगों पर प्रभाव

त्वचा के अलावा ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स शरीर के अन्य अंगों को भी प्रभावित करते हैं। चेहरे पर लगने वाले ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रभाव आपकी आंखों, गाल और गर्दन पर भी पड़ता है। इसी तरह बालों के लिए इस्तेमाल होने वाले ज्यादातर ब्यूटी प्रोडक्ट्स का प्रभाव आपके सिर और दिमाग की टिशूज पर भी पड़ता है। इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से एलर्जी की समस्या हो जाती है और कई बार तो सांसों के भी गंभीर रोग हो सकते हैं। इसके साथ ही ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स शरीर में कई तरह के टॉक्सिन्स को जन्म देते हैं जिनसे कई तरह के रोगों की संभावना बढ़ जाती है।

दिमाग पर भी प्रभाव

कई बार कुछ ब्यूटी प्रोडक्ट्स के रिजल्ट से हम इतने प्रभावित होते हैं कि जल्दी परिणाम के लिए हम उनका ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं। बालों ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे शैम्पू, कंडीशनर, हेयर जेल आदि के इस्तेमाल से सिर की टिशूज पर प्रभाव पड़ता है और इसकी वजह से दिमाग संबंधी कई तरह के रोगों की संभावना बढ़ जाती है। सिर पर इन प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से सिर दर्द, बालों का झड़ना, रूसी, स्कैल्प का इंफेक्शन आदि कई परेशानियां हो सकती हैं। इसके अलावा कुछ लोगों में इसकी वजह से थकान और सिर भारी लगने जैसी समस्याएं भी देखने को मिलती हैं।

इसे भी पढ़ें:- चेहरे पर निखार के लिए केमिकल क्यों? घर पर ही बनाएं ये 5 ब्लीचिंग पैक्स

आंखों पर प्रभाव

चेहरे पर इस्तेमाल होने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स का आंखों और आंखों के आसपास की बेहद संवेदनशील त्वचा पर बुरा प्रभाव पड़ता है। इसकी वजह से आंखों के कई रोग हो जाते हैं। देखा गया है कि ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से कुछ लोगों की पलकें भी झड़ जाती हैं जिससे चेहरा भद्दा दिखने लगता है। कई बार मेकअप के इस्तेमाल से आंखों में खुजली, जलन और अल्सर जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं और आंखों के आसपास की त्वचा पर कालापन आने लगता है। इसके अलावा कई बार इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के गलत इस्तेमाल से आंखों की रोशनी भी जा सकती है या प्रभावित हो सकती है।

होठों का कालापन

आमतौर पर माना जाता है कि सिगरेट पीने से व्यक्ति के होठ काले हो जाते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि होठों पर जरूरत से ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे लिपस्टिक, लिप ग्लॉस, लिप बाम और पेट्रोलियम जैली आदि के इस्तेमाल से भी होठों का कालापन हो सकता है। दरअसल ब्यूटी प्रोडक्ट्स हमारी प्राकृतिक खूबसूरती को हाईलाइट करने का एक जरिया होते हैं लेकिन कुछ लोगों के इन ब्यूटी प्रोडक्ट्स के ज्यादा इस्तेमाल से उनकी प्राकृतिक खूबसूरती प्रभावित होती है और प्राकृतिक रंगत छिन जाती है।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Skin Care in Hindi

Read Next

शादी के लिए चुनना है सस्सा और डिजाइनर लहंगा, तो इन 3 बातों का रखें ध्यान

Disclaimer