झाड़ू और पानी को कहें बाय-बाय, घर की सफाई के लिए प्रोबायोटिक्स को अपनाएं

सीजन चाहे कोई भी क्यों न हो, घर की सफाई अगर न की जाए, तो वहां आपको कई तरह के गंदे बैक्टीरिया और इंफेक्शन से झूझना पड़ सकता है। डस्ट एक ऐसी चीज है, जो अगर आपकी सांस के साथ आपके शरीर में एक बार चली गई, तो जुखाम, खांसी और कई बार बुखार होने के चांसिज बढ़ जाते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
झाड़ू और पानी को कहें बाय-बाय, घर की सफाई के लिए प्रोबायोटिक्स को अपनाएं

सीजन चाहे कोई भी क्यों न हो, घर की सफाई अगर न की जाए, तो वहां आपको कई तरह के गंदे बैक्टीरिया और इंफेक्शन से झूझना पड़ सकता है। डस्ट एक ऐसी चीज है, जो अगर आपकी सांस के साथ आपके शरीर में एक बार चली गई, तो जुखाम, खांसी और कई बार बुखार होने के चांसिज बढ़ जाते हैं। ध्यान रहे ये इंफेक्शन शरीर से निकलने में काफी समय भी लगा देता है।

दिवाली के सीजन में हम सभी के घर में सफाई अभियान चलता है, यहां तक की मॉनसून के सीजन में भी कई लोग अपने घर की सफाई करते हैं, क्योंकि यही एक ऐसी सीजन है, जिसमें लोग बीमार पड़ते हैं। गर्मी और दूसरी ओर मॉनसून में चलने वाली हवा से पैदा होने वाली धूल-मिट्टी।

house cleaning

हम आपको इस आर्टिकल से बताने जा रहे हैं कुछ ऐसी टिप्स जिनकी मदद से आप अपने घर को चुटकियों में साफ कर सकते हैं और करीब दो से तीन महीने तक चैन की सांस ले सकते हैं। घर की सफाई हम सभी ने झाड़ू और पानी से तो की होगी, लेकिन क्या कभी आपने प्रोबायोटिक्स से सफाई करने का प्रयास किया है। अगर नहीं, तो एक बार ट्राई करके जरूर देखें।

इसे भी पढ़ेंः आपके घर में मौजूद है ये जानलेवा गैस, जानें इसके हानिकारक प्रभाव!

प्रोबायोटिक्स क्लीनिंग के फायदे

प्रोबायोटिक क्लीनर हर तरह से सेफ होते हैं। ये प्राकृतिक और नॉन-टॉक्सिक होते हैं। प्रोबायोटिक आपके घर में एक अच्छा माइक्रोबियल वातावरण बनाते हैं। प्रोबायोटिक में पाए जाने वाले अच्छे किटाणु, बुरे किटाणुओं को खत्म करने में भी मदद करते हैं। लेकिन ध्यान रहे प्रोबायोटिक काफी कंसन्ट्रेटिड और महंगे होते हैं। एक बार अगर आप अपने घर की सफाई करने के लिए इनका इस्तेमाल करते हैं, तो लंबे समय के लिए इंफेक्शन और बैक्टीरिया से छुटकारा पा सकते हैं।

प्रोबायोटिक की सफाई अच्छी भी है और बुरी भी

ऐसा नहीं है कि अगर आप प्रोबायोटिक से घर की सफाई कर रहे हैं, तो हर चीज में फायदा मिलेगा। इसकी सफाई से आपको थोड़े छोटे-मोटे नुकसान भी झेलने पड़ सकते हैं। जैसे घर की सफाई करते हुए ध्यान रहे आपको किसी भी तरह के प्रोबायोटिक को पत्थर की सतह पर इस्तेमाल नहीं करना है। इसके अलावा आप इसे बिना सील वाली लकड़ी पर भी इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः आपका सिग्नेचर बयां करता है आपकी ये सच्चाई

क्योंकि अब आप जानते हैं कि प्रोबायोटिक से घर की सफाई कितनी अच्छी तरह की जा सकती है, तो फिर देर किस बात की मार्किट में कई ऐसे प्रोबायोटिक उपलब्ध हैं, जिनकी मदद से आप हर सीजन तो क्या हर महीने अपने घर की सफाई बेझिझक कर सकते हैं। तो झाड़ू और पानी को कहें बाय-बाय और प्रोबायोटिक को अपनाएं।

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Miscellaneous Related Articles In Hindi

Read Next

आपके घर में मौजूद है ये जानलेवा गैस, जानें इसके हानिकारक प्रभाव!

Disclaimer