गुड़हल का हेयर मास्‍क ट्राई करें, बालों में चमक लाएं

वैसे तो ड्राई बालों के ट्रीटमेंट के लिए बाजार में कई तरह के हेयर मास्‍क उपलब्‍ध है लेकिन उनमें से ज्यादातर नुकसानदायक हैं लेकिन हम आपको बता रहे हैं गुड़हल का हेय्रर मास्क, जिसे आप घर पर बना सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
गुड़हल का हेयर मास्‍क ट्राई करें, बालों में चमक लाएं

आज हम में से ज्‍यादातर लोग ड्राई बालों की समस्‍या से परेशान हैं। खाने की गलत आदतों से लेकर प्रदूषण तक बहुत सारी चीजें हमारी त्‍वचा और बालों को प्रभावित करती हैं। इसके अलावा अथक स्‍टाइल और बालों के रंग में उलझाने वाले फैशन के प्रति हमारा रुझान भी बालों से प्राकृतिक तेल और पोषक तत्‍वों को छीन लेता है जिससे आपके बाल ड्राई हो जाते हैं।

 

वैसे तो बाजार में ड्राई बालों के ट्रीटमेंट के लिए कई तरह के हेयर मास्‍क उपलब्‍ध है, लेकिन महंगे होने के साथ-साथ उनमें केमिकल्‍स भी होते हैं, जो बालों को नुकसान पहुंचाते हैं, ऐसे में बालों को नुकसान से बचाने के लिए आप घर में आसानी से बनने वाले गुड़हल के हेयर मास्‍क का इस्‍तेमाल कर सकते है।

गुड़हल यानी हिबिस्‍कस हेयर मास्‍क बालों को स्‍वस्‍थ और चमकदार बनाने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन 'ए' और 'सी' के साथ ही अमीनो एसिड बालों का झड़ना रोकते हैं और बालों के विकास को बढ़ाते हैं। साथ ही चर्मी और लसदार गुण पतले बालों को घना बनाते है। गुड़हल के फूल और पत्तियां दोनों का इस्‍तेमाल घर में डीप कंडीशनिंग हेयर मास्‍क बनाने के लिए किया जा सकता है। गुड़हल के फूल हर तरह के बालों के लिए अच्छे होते है।


इसे भी पढ़ें: 10 मास्क जो बनायें आपके बालों को मुलायम और चमकदार

Hibiscus


गुड़हल और प्याज का मास्‍क

हम सभी जानते हैं कि प्‍याज का प्रयोग बालों को स्‍वस्‍थ रखता है और गुड़हल के पत्‍ते और फूल भी झड़ते बालों को रोकने में मदद करते हैं। और इन दोनों चीजों को मिला दिया जाये तो फिर तो क्‍या कहना। जी हां आप दोनों चीजों को मिलाकर बने हेयर मास्‍क से स्‍वस्‍थ और सुंदर बाल पा सकते हैं। इस हेयर मास्‍क को बनाने के लिए प्‍याज को छीलकर उसे अच्‍छे से पीसकर उसका रस निकाल लें और इसमें गुड़हल के पत्‍तों का रस डालकर अच्‍छे से मिलायें। इस मास्‍क को कुछ दिन बालों में लगाये फिर देखें असर।


गुड़हल और आंवले का हेयर मास्‍क

वैसे तो आंवले को कच्‍चा खाने से भी बालों को पोषण मिलता है। लेकिन अगर आंवले के रस को गुड़हल की पत्तियों के रस के साथ मिलाकर बालों में लगाया जाये तो बाल स्‍वस्‍थ हो जाएंगे और बालों के झड़ने की समस्‍या से भी छुटकारा मिलेगा। इसके मास्‍क को बनाने के लिए आंवले के रस और गुड़हल की पत्तियों के रस को मिलाकर कुछ देर बालों में लगाकर बालों को धो लें।


गुड़हल और जैतून के तेल का हेयर मास्‍क

गुड़हल की पत्तियों और फूलों के साथ जैतून का तेल मिलाकर इसे शैंपू की तरह प्रयोग में ला सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको 3 से 4 गुड़हल के फूल की जरूरत होती है। साथ ही गुड़हल के पेड़ की पत्तियों को भी एक सामान मात्रा में लें। फिर गुड़हल की पंखुड़ियों को मसल लें। फिर इसमें जैतून के तेल की कुछ बूंदें और थोड़ा पानी मिला लें। अब इस मास्‍क को बालों की जड़ों में लगाये और 15 मिनट के बाद बालों को धो लें।

गुड़हल और करी पत्ते का हेयर मास्‍क

प्रकृति ने हमें कई ऐसी जड़ी बूटियां दी हैं जो बालों को स्‍वस्‍थ बनाने में हमारी मदद करती हैं तो क्‍यों न इनका फायदा उठाया जाये। आप गुड़हल और करी पत्‍ते से बने हेयर मास्‍क से भी बालों का रूखापन दूर कर सकते हैं। इसे बनाने के लिए आप गुड़हल की पत्तियां, करी पत्ते और नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाकर एक मास्‍क बनाएं। इसे अच्छे से मिलाकर बालों में लगाएं। कुछ देर इसे बालों में लगा रहने और फिर बालों को धो लें।


गुड़हल और मेथी का हेयर मास्‍क

गुड़हल की तरह मेथी को भी बालों के लिए वरदान माना जाता है। इस हेयर मास्‍क को बनाने के लिए मेथी के दानों को रातभर के लिए भिगो दें। सुबह गुड़हल की कुछ पत्तियों के साथ इसे पीस लें और इसमें थोड़ी सी छाछ मिला लें। इस मिश्रण को स्‍कैल्प पर लगायें और एक घंटे के लिए छोड़ दें। इसके बाद नॉर्मल पानी से इसे धो लें। इससे बालों में चमक आयेगी और रूसी की समस्‍या से भी निजात मिलेगी।

गुड़हल के इन सभी हेयर मास्‍क से आप अपने बालों की लगभग सभी समस्‍याओं को दूर कर सकते हैं। लेकिन ध्‍यान रखें कि एक बार में केवल एक ही मास्‍क का इस्‍तेमाल करें।


Image Source: top10homeremedies.com&latin-wife.com

 

Read More Article on Hair care in Hindi

Read Next

जानें नींबू के रस से कैसे रंगे अपने बाल

Disclaimer