शादी के बाद जब लड़कियां अपने ससुराल जाती हैं तो अक्सर उन्हें वहां एडजस्ट होने में थोड़ी-बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसे में कुछ लड़कियां माहौल के बिल्कुल बदल जाने को एक्सेप्ट नहीं कर पाती हैं और अपनी शादी के शुरुआती प्यार भरे दिनों को सही से नहीं इंजॉय कर पाती हैं। दरअसल हर परिवार के रहन-सहन का तरीका अलग होता है इसलिए कई बार नए माहौल और नए लोगों को अपनाने में थोड़ा समय लगता है। लेकिन इससे परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है। अगर आप इन बातों का ध्यान रखें तो ससुराल में एडजस्ट होने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी और अपनी नई फैमिली के सदस्यों को आप पहली बार में ही इम्प्रेस कर पाएंगे।
परिवार के बारे में जान लें
शादी से पहले आजकल ज्यादातर लड़के-लड़कियां फोन या सोशल मीडिया के माध्यम से एक दूसरे से जुड़ जाते हैं इसलिए उनके लिए एक दूसरे के परिवार के बारे में जानना बहुत मुश्किल काम नहीं है। शादी से पहले ही आप अपने फ्यूचर हसबैंड से उनके परिवार के बारे में और सदस्यों की आदतों के बारे में पूछ लें ताकि जब आप वहां जाएं, तो आपको कोई बात या किसी सदस्य की कोई आदत अटपटी न लगे। इस जानकारी से आप अपने ससुराल वालों को इम्प्रेस भी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:- ये बातें बताती हैं कि आपके पार्टनर आप पर कितना भरोसा करते हैं
टॉप स्टोरीज़
रीति-रिवाजों के बारे में जान लें
हर जगह की कुछ क्षेत्रीय मान्यताएं होती हैं और हर परिवार के अपने कुछ निजी रीति-रिवाज होते हैं। आजकल रीति-रिवाजों की फिक्र नई पीढ़ी को नहीं होती है लेकिन अगर आप इस बारे में भी जानकारी कर लेते हैं तो इससे आप नए परिवार के सदस्यों के बीच न सिर्फ एडजस्ट कर पाते हैं बल्कि इससे आप उनको इम्प्रेस भी कर पाते हैं। परिवार के रीति-रिवाजों के बारे में आप अपने फ्यूचर हसबैंड या उनके परिवार के किसी ऐसे सदस्य से पूछ सकते हैं, जो आपके साथ घुल मिल गया हो।
पति के परिवार को भी प्यार दें
नई-नई शादी में कई बार देखने में आता है कि लड़कियां हसबैंड से तो जुड़ जाती हैं लेकिन उनके परिवार के साथ ठीक से नहीं जुड़ पाती हैं। इसका कारण ये हो सकता है कि आप उन लोगों को पर्याप्त समय न दे रहे हों। अगर आप उन्हें समय देंगे तो आप परिवार के सदस्यों से भी जुड़ाव महसूस करेंगे और आपको उनका प्यार भी मिलेगा। अगर आप परिवार के सदस्यों से घुलने-मिलने की कोशिश करेंगे, तो उन्हें अच्छा लगेगा।
इसे भी पढ़ें:- अपनाएं ये 2 secrets, बोरिंग शादीशुदा लाइफ फिर से हो जाएगी रोमांटिक
भूल कर भी तुलना न करें
कई लड़कियां ससुराल के नए माहौल में एडजस्ट नहीं कर पाती हैं तो अपने मायके से तुलना करने लगती हैं या ससुराल के किसी सदस्य की अपने दोस्तों और मायके के लोगों से आलोचनात्मक तुलना करने लगती हैं। ये बातें किसी भी इंसान को बुरी लग सकती हैं इसलिए इस तरह की तुलना से बचना चाहिए। अगर आपको ससुराल में कोई बात या किसी सदस्य का स्वभाव नहीं समझ आ रहा है तो आप हसबैंड से इस बारे में बात कर सकती हैं।
जो न आता हो उसे सीखने का प्रयास करें
कई बार ससुराल में लड़कियों को कुछ ऐसे काम भी करने पड़ते हैं जो उन्होंने अपने घर पर न किया हो तो उसे सीखने का प्रयास करना चाहिए न कि उस काम से दूरी बनानी चाहिए। जैसे अगर आपको खाने में कोई ऐसी चीज बनानी है जो आपने पहले नहीं बनाई है तो आप इंटरनेट पर खोजकर या घर वालों से पूछकर इसे सीख सकती हैं।
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Relationship Tips In Hindi